Pragati Saksham Scholarship Scheme | form download| प्रगति और सक्षम छात्रवृत्ति योजना 2021
प्रगति छात्रवृत्ति एक सरकारी छात्रवृत्ति योजना है जो अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE – All India Council for Technical Education ) द्वारा चलाया जाती है। यह छात्रवृत्ति योजना तकनीकी प्रशिक्षण के लिए योग्य छात्रों को प्रतिवर्ष 5,000 छात्रवृत्ति का भुगतान करता है। फैलो को सालाना 50,000 रुपये मिलते हैं। 2014-2015 में अपनी स्थापना के बाद से, हजारों महिला छात्रों ने प्रगति छात्रवृत्ति कार्यक्रम से लाभ उठा रहे है।
अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) ने छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए “प्रगति और सक्षम छात्रवृत्ति योजना” योजना की शुरुआत करी थी| इस छात्रवृत्ति योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य भारत की युवा छात्रों में ज्ञान, कौशल को बढ़ाना है।
![[Scholarship] Pragati Saksham Scholarship 2021 | प्रगति और सक्षम छात्रवृत्ति योजना ऑनलाइन आवेदन करें 1 Pragati Saksham Scholarship](https://yojanasarkari.in/wp-content/uploads/2020/05/pragatiScheme-e1619100491142.jpg)
प्रगति और सक्षम छात्रवृत्ति योजना
यह छात्रवृत्ति योजना सरकार की तरफ से है इस योजना से अब तक लाखों छात्राओं को लाभ मिला है । इस योजना के अंतर्गत कुल 4,000 छात्राओं को 30,000 रूपए तक की ट्यूशन फीस की मदद की जाती है| जो छात्राए पहले से इस छात्रवृत्ति का लाभ ले रही है तो उन्हें बस अपनी छात्रवृत्ति का नवीनीकरण (Renewal) कराना होता है|
प्रगति छात्रवृत्ति योजना देश के कई हिस्सों में प्रचलित छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान करती है और सक्षम छात्रवृत्ति उन बच्चों के लिए छात्रवृत्ति है जो शारीरिक रूप से अक्षम हैं ताकि वे भी समाज के योगदान में आगे बढे और उन्हें अध्ययन करने के लिए वित्तीय धन की दिक्कत ना हो। यह धन राशि छात्राओं के विकास के लिए अहम् योगदान प्रदान करती है।
Click Here For :- Scholarship for top class education for students with disabilities 2021
प्रगति और सक्षम छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत दी जाने वाली राशि इस प्रकार है(Pragati & Saksham Scholarship Amount Money)
प्रगति छात्रवृत्ति योजना राशि
- हर साल 2000 डिग्री और 2000 डिप्लोमा छात्रों को मिलाकर कुल 4000 गर्ल्स स्टूडेंट का चयन किया जाता है जिन्हे इस योजना का लाभ मिलत है ।
- प्रगति छात्रवृत्ति योजना केवल उन लड़कियों के लिए है जो एआईसीटीई द्वारा अनुमोदित संस्थानों में पढ़ रही हैं
- ट्यूशन शुल्क रु 30,000 या वास्तविक पर, जो भी कम हो और प्रति वर्ष 10 महीने के लिए रु 20,000 प्रति माह हो,
क्योंकि हर साल घटना का शुल्क लिया जाता है। - ट्यूशन फीस प्रतिपूर्ति / छूट के मामले में, छात्रों को प्रतियोगी परीक्षा के आवेदन के लिए किताबें, सॉफ्टवेयर, उपकरण, डेस्कटॉप, लैपटॉप, वाहन या शुल्क खरीदने के लिए 30,000 रूपए मिलेंगे।
सक्षम छात्रवृत्ति योजना राशि
- हर साल 500 डिग्री और 500 डिप्लोमा छात्रों को मिलाकर हर साल कुल 1,000 अलग-अलग-अलग-अलग छात्रों को यह छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। छात्रों का चयन किया जाता है
- ट्यूशन शुल्क रु 30,000 या वास्तविक पर, जो भी कम हो और प्रति वर्ष 10 महीने के लिए रु 20,000 प्रति माह हो, क्योंकि हर साल घटना का शुल्क लिया जाता है।
- ट्यूशन शुल्क प्रतिपूर्ति / छूट के मामले में, छात्रों को प्रतियोगी परीक्षा के आवेदन के लिए किताबें, सॉफ्टवेयर, उपकरण, डेस्कटॉप, लैपटॉप, वाहन या शुल्क खरीदने के लिए 30,000 रूपए मिलेंगे।
प्रगति और सक्षम छात्रवृत्ति योजना 2020-21 के लिए पात्रता (Eligibility For Pragati & Saksham Scholarship)
- प्रगति छात्रवृत्ति योजना का आवेदन केवल लड़की ही कर सकती है|
- उम्मीदवार देश का स्थायी निवासी होना अनिवार्य है ।
- यह छात्रवृत्ति केवल छात्रों को दी जाएगी, जिन्होंने वर्तमान शैक्षणिक वर्ष में अपनी डिग्री अथवा डिप्लोमा कार्यक्रम के प्रथम वर्ष में प्रवेश लिया है, अर्थात प्रथम वर्ष के छात्राएं के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- जो छात्रा मैनेजमेंट कोटा से आवेदन या प्रवेश ले रहे हैं वह इस छात्रवृत्ति लेने के पात्र नहीं है।
- विशेष रूप से एबल्ड स्टूडेंट, 40% से कम की विकलांगता और पारिवारिक आय पूर्व वित्त वर्ष के दौरान 8 लाख प्रति वर्ष से अधिक नहीं होनी (विवाहित लड़की के मामले में, माता-पिता / ससुराल की आय, जो भी अधिक हो) चाहिए।
- माता और पिता की वार्षिक आय 8 लाख से अधिक ना हो|
प्रगति और सक्षम छात्रवृत्ति योजना 2020-21 आवश्यक दस्तावेज (Required Documents for Pragati & Saksham Scholarship)
- शिक्षा प्रमाण पत्र कक्षा 10 और 12 की मार्क शीट
- आवेदन कर्ता का आधार कार्ड
- ट्यूशन फीस की रसीद।
- तकनीकी शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी डिग्री / डिप्लोमा पाठ्यक्रम में प्रवेश पाने के लिए प्रवेश पत्र
- आवेदन कर्ता का बैंक खाता पासबुक में आधार कार्ड के साथ आवेदक की तस्वीर, खाता संख्या और IFSC कोड दर्शाया गया है
- आय प्रमाण पत्र
- विकलांगों को साबित करने के लिए – सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी विकलांगता प्रमाण पत्र।
- अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए जाति प्रमाण पत्र।
- उम्मीदवार का हस्ताक्षर
- आवेदन पत्र में दी गई जानकारी की सटीकता की पुष्टि करने वाले माता-पिता द्वारा विधिवत हस्ताक्षरित घोषणा
प्रगति और सक्षम छात्रवृत्ति योजना 2020-21 के लिए ऑनलाइन आवेदन इस प्रकार करे (Steps to Apply Online for Pragati & Saksham Scholarship)
जो उम्मीदवार प्रगति और सक्षम छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके ऑनलाइन आवेदन भर सकते है।:-
- आवेदनकर्ता सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://www.aicte-pragati-saksham-gov.in/ पर जाएं।
- आवेदनकर्ता कोअपना पंजीकरण (रजिस्ट्रेशन) करना होगा|
- फिर आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा फॉर्म में आपको छात्रवृत्ति योजना के तहत पंजीकरण प्राप्त करने के लिए अपना नाम, ईमेल आईडी और वांछित पासवर्ड प्रदान करें।
- AICTE Portal में पंजीकरण करते वक्त आवेदनकर्ता को एक कंफर्मेशन ईमेल लिंक आएगा। जैसे ही कंफर्मेशन लिंक क्लिक करेंगे ।
- आपके पास आईडी और पासवर्ड आ जायेगा
- आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉगिन कर लें|
- इस फॉर्म को ध्यानपूर्वक पढ़े और डिटेल्स को अच्छे से भरे
- फिर आवेदन पत्र में सभी आवश्यक दस्तावेजों की अनुसूची दी गयी है उन्हें पढ़े और अपलोड करें।
- सबमिट बटन पर क्लिक करके आवेदन पत्र का प्रिंट-आउट निकाल लें।
- उसके बाद जब आपका आवेदन चुन लिया जाएगा तो आपको मोबाइल और ईमेल आईडी द्वारा सूचित कर दिया जाता है|
योजना से सम्बंधित महत्वपूर्ण FAQ
प्रगति और सक्षम छात्रवृत्ति योजना क्या है ?
प्रगति योजना का मुख्य उद्देश्य केवल देश की लड़कियों को उच्च शिक्षा देना है तथा सक्षम योजना उन बच्चों के लिए छात्रवृत्ति है जो शारीरिक रूप से अक्षम हैं ताकि वे भी समाज के योगदान में आगे बढे और उन्हें अध्ययन करने के लिए वित्तीय धन की दिक्कत ना हो।
प्रगति और सक्षम छात्रवृत्ति योजना क्या लाभ है।
योजना में आवेदन कर्ता को प्रति वर्ष 10 महीने के लिए रु 20,000 प्रति माह शिक्षा के लिए लाभ हो
प्रगति और सक्षम छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
आधिकारिक वेबसाइट https://www.aicte-pragati-saksham-gov.in/ पर जाएं।
Note- हमारी इस वेबसाइट का उद्देश्य आप तक सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओ की जानकारी पहुँचाना है।अगर आपको ये जानकारी सही लगे तो दूसरो के साथ भी साँझा कीजिये। कोई त्रुटि हो तो हमे जरूर बताए।