उत्तराखंड सौभाग्यवती योजना | Uttarakhand Saubhagyawati Yojana | सौभाग्यवती योजना पंजीकरण | Saubhagyawati Scheme Uttarakhand Registration
Uttarakhand Saubhagyawati Yojana :- राज्य सरकार द्वारा शुरू की गयी इस योजना के अंतर्गत राज्य की गर्भवती महिलाओं और नवजात बच्चों को लाभ प्रदान किया जायेगा। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा Uttarakhand Saubhagyawati Yojana की शुरुआत की गयी है। इस योजना के माध्यम से सरकार राज्य की गर्भवती महिलाओं तथा नवजात शिशुओं को एक किट प्रदान करेंगी, जिसमें नवजात शिशुओं की साफ-सफाई और पोषण के लिए किट और कपड़े आदि सरकार द्वारा प्रदान की जायेंगे।
आज आपने इस लेख के माध्यम से हम आपको सौभाग्यवती योजना की सम्पूर्ण जानकारी प्रदान कर रहे है। सौभाग्यवती योजना उत्तराखंड के अंतर्गत प्रदान की जाने वाली किट में स्थानीय मौसम व पहनावों के अनुकूल वस्त्र , नवजात शिशुओं तथा गर्भवती महिलाओ के उत्तम स्वास्थ्य के लिए पौष्टिक भोजन आदि उपलब्ध कराया जायेगा।

Uttarakhand Saubhagyawati Yojana 2022
उत्तराखंड एक पर्वतीय क्षेत्र है, भौगोलिक परिस्तिथियों के कारण अधिकतर गर्भवती महिलाओ व नवजात शिशु उत्तम स्वास्थय सुविधा तथा पौष्टिक आहार से वंचित रह जाते है। इस लिए सरकार द्वारा गर्भवती महिलाओ तथा नवजात शिशुओं के लिए Uttarakhand Saubhagyawati Yojana की शुरुआत है। इस योजना का लक्ष्य गर्भवती महिलाओ और नवजात शिशुओं को उचित स्वास्थ्य के लिए आवश्यक पौष्टिक भोजन तथा कपडे प्रदान करना है।
Saubhagyawati Yojana के माध्यम से सरकार राज्य में मातृ मृत्यु दर (MMR) के साथ-साथ शिशु मृत्यु दर (IMR) को भी कम करना चाहती है। राज्य की दुर्गम क्षेत्र की महिलाएं व नवजात शिशु पौष्टिक भोजन तथा आवश्यक स्वाथ्य सुविधा के अभाव में शारीरिक रूप से कमजोर हो जाती है। कुछ परिस्थितियों में मृत्यु भी हो जाती है। इन सब में कमी लाने के लिए सरकार द्वारा उत्तराखंड सौभाग्यवती योजना की शुरुआत की गयी है। लोगों की कमजोर आर्थिक स्थिति के कारण भी गर्भवती महिलाओ और नवजात शिशुओं को अच्छे से पौष्टिक आहार नहीं मिल पाता है।
Uttarakhand Saubhagyawati Scheme Highlights | |
आर्टिकल | उत्तराखंड सौभाग्यवती योजना |
शुरू किया गया | उत्तराखंड मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी के द्वारा |
उद्देश्य | राज्य में आर्थिक रूप से कमजोर गर्भवती महिलाओं को लाभ पहुंचाना |
लाभार्थी | राज्य की गर्भवती महिलाएं तथा नवजात शिशु |
आधिकारिक वेबसाइट | Click Here |
Click Here :- Veer Chandra Singh Garhwali Paryatan Swarojgar Yojana
गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं को प्रदान की जाने वाली किट
Uttarakhand Saubhagyawati Yojana के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं को प्रदान की जाने वाली किट में आइटम निम्नलिखित है।
- 250 बादाम गिरी/सुखी खुमानी/अखरोट
- 500 ग्राम छुआरा
- 2 कॉटन गाउन/साड़ी/सूट
- 1 शॉल गर्म फुल साईज
- 1 स्कॉर्फ कॉटन/गर्म
- 2 पैकेट सैनिटरी नैपकिन (आठ प्रति पैकेट)
- 2 जोड़े जुराब
- 1 तौलिया, व एक नेल कटर
- 2 जोड़े बेड शीट (तकिये के कवर सहित)
- 200 एम.एल हैण्डवाश
- एक नारियल/तिल/सरसों/चुलू का तेल
- 2 कपड़े धोने का साबुन
- 2 नहाने का साबुन
नवजात बच्चों को प्रदान की जाने वाली किट में आइटम निम्नलिखित है।
- मौसम के अनुसार सूती या गर्म दो जोड़े शिशु के कपड़े,
- टोपी और जुराब
- 1 पैकेट (10 पीस) कॉटन डाइपर
- 1 तेल
- 1बेबी तौलिया कॉटन सॉफ्ट
- 1 पाउडर, 3 बेबी साबुन
- 1 रबर शीट
- 1 समस्त सामग्री पैक करने के लिए सूती बैग शामिल रहेगा
- 2 बेबी ब्लैंककेट गर्म अथवा कॉटन (मौसम अनुसार)
Documents Required For Uttarakhand Saubhagyavati Yojana
Uttarakhand Saubhagyawati Yojana के आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज निम्नलिखित है।
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- गर्भवती महिला का आयु प्रमाण पत्र
- 10 वीं कक्षा की मार्कशीट
- बैंक अकाउंट पासबुक
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
Eligibility Criteria For Uttarakhand Saubhagyavati Yojana
उत्तराखंड सौभाग्यवती योजना के लिए आवेदक को निम्नलिखित पात्रता मानदंड को पूरा करना होगा।
- गर्भवती महिलाओ व नवजात शिशुओं ही आवेदन के पात्र होंगे।
- उत्तराखंड के स्थायी निवासी ही आवेदन कर सकते है ।
- 18 वर्ष से ऊपर की गर्भवती महिलाएँ ही आवेदन के लिए मान्य होगी।
- आयकर भुगतान करने वाले तथा किसी भी सरकारी कर्मचारियों के परिवार और आश्रितों को उत्तराखंड सौभाग्यवती योजना के लाभ नहीं दिया जायेगा।
Uttarakhand Saubhagyawati Scheme Registration
योजना के लिए आवेदन करने आपको अभी थोड़ा इंतज़ार करना होगा। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा इस योजना के लिए केवल अभी घोषणा की गयी है। इस योजना में अभी काम शुरू नहीं किया गया है। जैसे ही योजना पर आवेदन शुरू हो जायेंगे ,हम आपको आपने आर्टिक्ल के माध्यम से जानकारी प्रदान कर देंगे। अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आप उत्तराखंड सरकार के महिला सशक्तीकरण और बाल विकास विभाग की आधिकारिक वेबसाइट wecd.uk.gov.in पर जा सकते है।
Note– हमारे द्वारा प्रदान की गयी, उत्तराखंड सौभाग्यवती योजना की जानकरी आपको कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। उत्तराखंड सरकार से संबंधित किसी प्रकार की योजना की जानकरी के लिए हमारी वेबसाइट yojanasarkari.in के साथ जुड़े रहे. धन्यवाद