राजस्थान महंगाई राहत कैंप 24 अप्रैल से 30 जून तक, रजिस्ट्रेशन करें, लाभ उठाएं

राजस्थान महंगाई राहत कैंप | mehngai rahat camp rajasthan gov in

राजस्थान सरकार देश में बढ़ती महंगाई से राहत दिलाने के लिए Rajasthan Mehngai Rahat Camp लगाने जा रही है। इन कैंपो का शुभारंभ 24 अप्रैल से किया जाएगा। राजस्थान सरकार राज्य के पात्र नागरिकों को संचालित 10 जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए कैंप लगवाएगी। राज्य के लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए कैंपों में अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा।

अगर आप भी राजस्थान के निवासी है और महंगाई से राहत प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको राजस्थान महंगाई राहत कैंप से संबंधित जानकारी पता होनी चाहिए। इस लेख के माध्यम से हम इस Rajasthan Mehngai Rahat Camp 2023 से संबंधित संपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराएंगे। यदि आप इस कार्यकर्म का लाभ उठाना चाहते है तो इस लेख को अंत तक पढ़ें|

राजस्थान महंगाई राहत कैंप
राजस्थान महंगाई राहत कैंप

राजस्थान महंगाई राहत कैंप 2023

राज्य के लोगों को बढ़ती महंगाई से राहत दिलाने के लिए राजस्थान सरकार द्वारा महंगाई राहत शिविर लगाए जाएंगे। जिसमें राज्य के प्रत्येक पात्र नागरिक को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जायेगा। इसके लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में बुधवार को हुई राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में महंगाई राहत पर चर्चा हुई है|

मंत्रिपरिषद की ओर से कहा गया है कि महंगाई राहत शिविर आम आदमी और वंचित वर्ग के नागरिकों को महंगाई की मार से उबारने में कारगार साबित होंगे| राज्य सरकार द्वारा संवेदनशील, जवाबदेह और पारदर्शिता लाने के लिए आम नागरिकों को सरकार द्वारा संचालित 10 बड़ी योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा। जिसके लिए 10 योजनाओं में पंजीयन उपरांत गारंटी कार्ड, संशोधित/स्वीकृति आदेश आदि हितग्राहियों को मौके पर ही उपलब्ध कराये जायेंगे। राज्य के गांवों और शहरों में अलग-अलग जगहों पर मेंहगाई राहत कैंप लगाए जाएंगे| जिसे 24 अप्रैल 2023 से लॉन्च किया जाएगा।

लेख का विषय Mehngai Rahat Camp Rajasthan
आरम्भ की गई राजस्थान सरकार द्वारा
कैंप आयोजन की तिथि 24 अप्रैल 2023 से 30 जून 2023 तक
लाभार्थी राज्य के नागरिक
उद्देश्य प्रदेशवासियों को बढ़ती महंगाई से राहत दिलाना
आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन(Offline)
आधिकारिक वेबसाइट rajasthan.gov.in

राजस्थान महंगाई राहत कैंप का उद्देश्य

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा राजस्थान महंगाई राहत शिविर शुरू करने का मुख्य उद्देश्य राज्य के लोगों को बढ़ती महंगाई से राहत दिलाने के साथ-साथ उन्हें 10 जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देकर उन्हें सशक्त और आत्मनिर्भर बनाना है। इसके अलावा इन शिविरों के माध्यम से राज्य के नागरिकों को उनके अधिकारों, जनकल्याणकारी योजनाओं और उनकी पात्रता की पूरी जानकारी देकर जागरूक करना है।

Kalibai Scooty Yojana Rajasthan कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना ऑनलाइन आवेदन

11283 ग्राम पंचायत और 7586 वार्ड में कैंप लगाए जाएंगे।

राज्य प्रशासन द्वारा राजस्थान महंगाई राहत शिविर 2023 का आयोजन किया जायेगा, गाँवों और शहरों के साथ अभियान के पृथ्वी एक शिविर में महंगाई राहत शिविर के लिये विशेष काउंटर बनाये जायेंगे| प्रदेश के आम नागरिकों को चलाई जा रही योजनाओं का लाभ गांव के संग अभियान के तहत 11283 ग्राम पंचायतों में शिविरों का आयोजन किया जायेगा| इसके अलावा शहरों के साथ अभियान के तहत 7500 वार्डों में वार्डवार शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

इसके साथ ही 2000 स्थायी महंगाई राहत शिविर भी आयोजित किए जाएंगे। 30 जून तक राज्य सरकार द्वारा वित्तीय ग्राम पंचायतों एवं नगरीय वार्डों में दो-दो दिवसीय शिविरों का आयोजन किया जायेगा| योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदकों को शिविरों में पंजीयन कराना अनिवार्य किया गया है। इन शिविरों में राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं में पंजीयन उपरांत गारंटी कार्ड एवं संशोधित/स्वीकृति आदेश मौके पर ही जारी किये जायेंगे। आपके नगर एवं ग्राम पंचायत में किस दिन महंगाई राहत शिविर का आयोजन किया जायेगा। इसकी जानकारी आप अपने ग्राम पंचायत मुखिया या वार्ड प्रमुख से प्राप्त कर सकते हैं।

महंगाई राहत कैंप 2023 का आयोजन कहां किया जाएगा?

महंगाई राहत कैंप का आयोजन गांव और शहरों के संग अभियान में किया जाएगा। Rajasthan Mehngai Rahat Camp का आयोजन राज्य के अलग-अलग स्थलों पर किया जाएगा। जो कि निम्न प्रकार है:-

  • बाजार
  • बस स्टैंड
  • गैस एजेंसी
  • रेलवे स्टेशन
  • शॉपिंग मॉल्स
  • नगरपालिका
  • पंचायत समिति
  • जिला कलेक्टर
  • सार्वजनिक स्थल
  • अन्य सरकारी दफ्तर
  • जिला प्रशासन द्वारा राजकीय अस्पताल

Rajasthan Mehngai Rahat Camp 2023 का आयोजन कब किया जाएगा?

राज्य के नागरिकों को जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान महंगाई राहत शिविर 2023 का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों के माध्यम से प्रदेश के आम लोगों को संभल प्रदान किया जाएगा। 24 अप्रैल से 30 जून तक महंगाई राहत शिविर का आयोजन किया जायेगा| यानी करीब 2 महीने तक राजस्थान में महंगाई राहत शिविर लगाया जाएगा।

शिविर सोमवार से शनिवार सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक लगेंगे। जहां राज्य का हर पात्र नागरिक आसानी से अपना पंजीकरण करा सकेगा। तथा जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकेंगे। शासन सचिव भवानी सिंह देथा ने मूल्य वृद्धि को लेकर सभी संभागायुक्त व कलेक्टरों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं|

राजस्थान मेंहगाई राहत कैंप की तारीख और समय

कैंप शुरू होने की तिथि 24 अप्रेल
कैंप के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 30 जून 2023 तक ( 30 जून तक कभी भी रजिस्ट्रेशन संभव)
कैंप आयोजन का समय सोमवार से शनिवार सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक समय

राजस्थान महंगाई राहत कैंप की 10 जनकल्याणकारी योजनाएं कौन सी है?

राजस्थान सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ पात्र नागरिकों को प्रदान करने के लिए और उन्होंने महंगाई से राहत दिलाने के लिए 10 कल्याणकारी योजनाओं को सम्मिलित किया गया है। इन 10 कल्याणकारी योजनाओं के नाम निम्नलिखित हैं:-

  • मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर गारंटी कार्ड योजना
  • मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना
  • मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना (घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट प्रतिमाह)
  • मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना (कृषि उपभोक्ताओं को 2000 यूनिट प्रतिमाह)
  • महात्मा गांधी नरेगा ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (100 दिवस अतिरिक्त लाभ)
  • इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना (125 दिवस अतिरिक्त लाभ)
  • सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना (न्यूनतम 1000 रूपए पेंशन प्रतिमाह)
  • मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना
  • मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना (अब 25 लाख रुपए तक का बीमा)
  • मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना (अब 10 लाख रुपए तक का बीमा)

योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आवश्यक दस्तावेज

Rajasthan Mehngai Rahat Camp के लिए शिविर में जाने से पहले उम्मीदवार को निम्नलिखित दस्तावेज अपने साथ ले जाने होगे:-

  • गैस सिलेंडर योजना – गैस कनेक्शन नंबर और नाम
  • मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना – बिल पर अंकित नंबर कनेक्शन नंबर
  • महात्मा गांधी नरेगा जॉब कार्ड – नंबर आधार
  • मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना के लिए पॉलिसी रजिस्ट्रेशन प्रूफ के दस्तावेज
  • अन्य सभी योजनाओं के लिए जन आधार नंबर

राजस्थान महंगाई राहत कैंप 2023 में रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

  • सबसे पहले आपको अपने नजदीकी महंगाई राहत कैंप/शिविर में जाना होगा।
  • कैंप में जाने से पहले आपको बताये गए आवश्यक दस्तावेजों को साथ लेकर जाना होगा।
  • वहां पर उपस्थित कर्मचारी द्वारा आपका रजिस्ट्रेशन किया जाएगा।
  • राज्य सरकार द्वारा प्रशासन गांवों के संग अभियान 2023 और प्रशासन शहरों के संग अभियान 2023 के माध्यम से आप का रजिस्ट्रेशन करवा दिया जाएगा।
  • जिसके बाद आपको योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा।

राजस्थान महंगाई राहत कैंप से संबंधित प्रश्न उत्तर

Rajasthan Mehngai Rahat Camp 2023 का आयोजन कब किया जाएगा?

राजस्थान महंगाई राहत कैंप 2023 का आयोजन 24 अप्रैल से 30 जून 2023 तक किया जा रहा है|

Rajasthan Mehngai Rahat Camp 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

राजस्थान महंगाई राहत कैंप 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन करने की संपूर्ण जानकारी ऊपर लेख मे उपलब्ध करवा दी गई है|

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top