Kalibai Scooty Yojana Rajasthan 2023: कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना ऑनलाइन आवेदन

Kalibai Scooty Yojana | Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana 2023 | hte.rajasthan.gov.in | कालीबाई स्कूटी योजना में अपना नाम कैसे चेक करें? | आर्थिक पिछड़ा वर्ग की मेधावी छात्रा स्कूटी योजना की लिस्ट | कालीबाई स्कूटी योजना की लिस्ट

केंद्र सरकार और राज्य सरकारें शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए अपने-अपने स्तर पर तरह-तरह के प्रयास कर रही हैं। हमारे देश में आज भी कई ऐसे परिवार और स्थान हैं जहां लड़कियों की शिक्षा को लेकर नकारात्मक सोच रखी जाती है। इस सोच को बदलने के लिए सरकार द्वारा तरह-तरह के जागरुकता अभियान चलाए जाते हैं। इसके अतिरिक्त आर्थिक रूप से कमजोर छात्राओं की शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न प्रकार की छात्रवृत्ति योजनाएँ भी संचालित की जाती हैं।

ऐसी ही एक योजना राजस्थान सरकार ने शुरू की है इस योजना का नाम कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना है। इस योजना के माध्यम से राज्य सरकार द्वारा प्रदेश की छात्राओं को स्कूटी प्रदान की जाएगी। इस लेख के माध्यम से हम Kalibai Scooty Yojana से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी साझा करेंगे जैसे आवेदन करने की प्रक्रिया, पात्रता, महत्वपूर्ण दस्तावेज, आदि। यदि आप इस योजना से संबंधित जानकारी जानना चाहते है तो इस लेख को अंत पढ़ें|

Kalibai Scooty Yojana
Kalibai Scooty Yojana

Kalibai Scooty Yojana

Kalibai Scooty Yojana राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई है। इस योजना के माध्यम से मेधावी छात्राओं को स्कूटी वितरित की जाती है। यह योजना लड़कियों और उनके माता-पिता को शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए शुरू की गई है।वे सभी छात्राएं जो अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अल्पसंख्यक वर्ग की हैं, इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकती हैं।

कालीबाई भील मेधावी छात्र योजना के तहत निजी और सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाली लड़कियां आवेदन कर सकती हैं, जिनके 12वीं कक्षा में अच्छे अंक आए हैं। इस योजना के तहत विज्ञान, कला और वाणिज्य में अलग-अलग प्रतिशत के आधार पर स्कूटियों की संख्या निर्धारित की गई है। इस योजना के तहत चयन प्रक्रिया योग्यता के आधार पर की जाएगी।

Kalibai Scooty Yojana Rajasthan के माध्यम से हर साल 10,000 से अधिक लड़कियों को लाभान्वित किया जाता है। इसके अलावा इस योजना के तहत प्रत्येक जिले के लिए स्कूटी की संख्या निर्धारित की गई है। आर्थिक रूप से कमजोर छात्राओं को शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए स्कूटी के बदले ₹40000 की नकद राशि देने का भी प्रावधान है।

लेख का विषय Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana
आरंभ की गई राजस्थान सरकार
लाभार्थी राजस्थान की छात्राएं
लाभ स्कूटी मिलना
आधिकारिक वेबसाइट hte.rajasthan.gov.in

Kalibai Scooty Yojana Latest Update: अब सामान्य वर्ग की आर्थिक रूप से कमजोर छात्राएं भी प्राप्त कर सकेंगी योजना का लाभ

अब Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana का लाभ सामान्य वर्ग की आर्थिक रूप से कमजोर छात्राओं को भी सरकार द्वारा प्रदान किया जाएगा। इस योजना से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की लगभग 600 छात्राओं को लाभ मिलेगा। जिसके लिए सब्जेक्ट के हिसाब से एक क्राइटेरिया तय किया गया है। इन 600 छात्राओं में से आर्ट्स की 55%, साइंस की 40% और कॉमर्स की 5% छात्राओं को स्कूटी दी जाएगी।

राजस्थान बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में 65% अंक और सीबीएसई बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में 75% अंक प्राप्त करने वाली सभी छात्राएं इस योजना के तहत आवेदन कर सकती हैं। सरकारी विद्यालयों की 75 प्रतिशत छात्राओं को स्कूटी तथा निजी विद्यालयों की 25 प्रतिशत छात्राओं को स्कूटी प्रदान की जायेगी।

Kalibai Scooty Yojana के अंतर्गत प्रदान किए जाने वाले लाभ

  • हेलमेट
  • 2 लीटर पेट्रोल
  • 5 वर्षीय तृतीय पक्ष बीमा
  • 1 वर्ष का सामान्य बीमा
  • छात्रा को सुपुर्द करने तक का परिवहन व्यय

Kalibai Scooty Yojana का कार्यान्वयन

  • योजना को पूरी तरह से पोर्टल के माध्यम से लागू किया जाएगा।
  • आयुक्त महाविद्यालय शिक्षा विभाग योजना का नोडल विभाग होगा।
  • नियमों में किसी प्रकार का संशोधन या स्पष्टीकरण नोडल विभाग द्वारा किया जायेगा।
  • समय-समय पर नोडल विभाग द्वारा योजना की समीक्षा की जायेगी तथा उच्च शिक्षा के क्षेत्र में योजना के सकारात्मक प्रभाव का आकलन किया जायेगा।
  • बजट प्रावधान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग एवं अल्पसंख्यक विभाग द्वारा किया जायेगा।
  • योजना के लिए बजट का प्रावधान सभी विभागों द्वारा अपने-अपने विभाग के बजट मद से किया जायेगा।

Kalibai Scooty Yojana का उद्देश्य

Kalibai Scooty Yojana 2023 का मुख्य उद्देश्य राज्य की लड़कियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करना है। जिसके लिए सरकार द्वारा स्कूटी उपलब्ध कराई जाएगी। इस योजना के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर छात्राओं को स्कूटी के स्थान पर ₹40000 की आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाएगी। ताकि वह शिक्षा प्राप्त कर सके। Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana 2023 के माध्यम से उन सभी छात्राओं को शिक्षा का अवसर मिलेगा जो किसी कारणवश शिक्षा प्राप्त करने से वंचित रह गई थी।

यह योजना महिला सशक्तिकरण की दिशा में भी कारगर साबित होगी। अब छात्राओं को पढ़ाई के लिए घर से दूर जाने के लिए किसी पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा और छात्राओं का आत्मविश्वास भी बढ़ेगा।

Rajasthan Mukhyamantri Gas Cylinder Yojana राजस्थान मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना 500 रुपए में मिलेगा रसोई गैस सिलेंडर

Kalibai Scooty Yojana स्पष्टीकरण

  • दिव्यांग छात्राओं को स्कूटी के स्थान पर मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल दी जाएगी।
  • यदि टीएसपी क्षेत्र के छात्र गैर टीएसपी क्षेत्र में अध्ययन कर रहे हैं तो उस स्थिति में वे टीएसपी या गैर टीएसपी श्रेणी के तहत आवेदन कर सकते हैं।
  • यदि कोई दिव्यांग छात्र पात्रता के अनुसार प्राथमिकता सूची में शामिल नहीं होता है तो ऐसी स्थिति में उनके श्रेणी के लिए आश्रित स्कूटी की संख्या तक उनका चयन किया जायेगा।
  • यदि किसी विकलांग छात्रा को सामान्य वरीयता में समायोजित किया जाता है तो ऐसी स्थिति में उसे विकलांग छात्र के लिए आरक्षित स्कूटी का लाभार्थी माना जायेगा।
  • यदि निजी विद्यालयों में निर्धारित प्रतिशत प्राप्त करने वाली छात्राओं को नहीं मिलता है तो इस स्थिति में शासकीय विद्यालयों की छात्राओं को स्कूटी प्रदान की जायेगी।
  • यदि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में पात्र छात्राएं नहीं हैं तो इस स्थिति में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की छात्राएं लाभान्वित होंगी।

Kalibai Scooty Yojana 2023 के लाभ तथा विशेषताएं

  • Kalibai Scooty Yojana के माध्यम से छात्राओं को स्कूटी वितरित की जाती है।
  • वह सभी छात्राएं जो अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अल्पसंख्यक श्रेणी से हैं वह इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकती हैं।
  • प्रतिवर्ष 10000 से अधिक बालिकाओं को इस योजना के अंतर्गत लाभवंती किया जाता है।
  • राजस्थान के प्रत्येक जिले में स्कूटी की संख्या निश्चित की गई है।
  • Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana 2023 के माध्यम से बालिका शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित होंगी।
  • निजी एवं सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाली छात्राएं भी इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं।
  • इस योजना के अंतर्गत चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा।
  • आर्थिक रूप से कमजोर छात्राओं को स्कूटी के स्थान पर ₹40000 की नकद राशि देने का भी प्रावधान निर्धारित किया गया है।
  • इस योजना के अंतर्गत प्राप्त हुई स्कूटी को पंजीकरण के दिन से 5 साल तक बेचा या खरीदा नहीं जा सकता।
  • वह बालिका जो किसी और योजना का लाभ ले रही हैं वह इस योजना का लाभ भी प्राप्त कर सकती है।
  • लाभार्थी को स्कूटी के साथ शादी तक परिवहन व्यय, 1 साल के लिए सामान्य बीमा, 5 वर्ष के लिए तृतीय पक्षकार बीमा, 2 लीटर पेट्रोल और एक हेलमेट प्रदान किया जाएगा।

Kalibai Scooty Yojana की पात्रता

  • आवेदक बालिका राजस्थान की स्थाई निवासी होनी चाहिए।
  • केवल SC/ST/OBC/अन्य अल्पसंख्यक समूह एवं सामान्य वर्ग की आर्थिक रूप से कमजोर छात्राएं ही इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकती है।
  • वह बालिका है जो पहले से किसी अन्य स्कूटी योजना का लाभ प्राप्त कर चुकी है वह इस योजना का लाभ नहीं प्राप्त कर सकते हैं। लेकिन यदि बालिका द्वारा पहले TAD डिपार्टमेंट या फिर स्कूल विभाग से दसवीं कक्षा में प्राप्त किए गए अंकों के आधार पर स्कूटी प्राप्त कर चुकी है वह बारहवीं कक्षा के अंकों पर ₹40000 की नकद राशि प्राप्त करने की पात्र है।
  • आवेदक के माता-पिता की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपया या फिर उससे कम होनी चाहिए।
  • आवेदक के माता पिता टैक्स पेयर नहीं होने चाहिए।
  • राजस्थान बोर्ड में शिक्षा प्राप्त कर रही छात्राओं को कम से कम 65% अंक एवं सीबीएसई बोर्ड में शिक्षा प्राप्त कर रही छात्राओं को कम से कम 75% अंक प्राप्त करने अनिवार्य हैं।
  • लाभार्थी द्वारा 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद ग्रेजुएशन प्रोग्राम में प्रवेश लेना अनिवार्य है।
  • यदि बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण करने में एवं ग्रेजुएशन में एडमिशन लेने के बीच अंतराल है तो छात्रा को इस योजना का लाभ नहीं प्रदान किया जाएगा।

महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • बीपीएल राशन कार्ड
  • जनाधार या भामाशाह कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • 12वीं कक्षा की मार्कशीट
  • नियमित रूप से उपस्थिति का संस्थान द्वारा प्रदान किया गया प्रमाण पत्र
  • ग्रेजुएशन प्रोग्राम में नियमित अध्ययन का प्रमाण पत्र
  • मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी किया गया प्रमाण पत्र यदि लाभार्थी दिव्यांग है तो

Kalibai Scooty Yojana आवेदन की स्वीकृति प्रक्रिया क्या है?

  • आवेदन स्वीकार करने के लिए विभाग द्वारा एक कॉमन पोर्टल विकसित किया जाएगा।
  • प्राप्त आवेदनों पर नजर रखी जाएगी।
  • आवेदन का विस्तृत विवरण एवं दिशा-निर्देश विभागीय वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।
  • प्रत्येक विभाग द्वारा प्राप्त आवेदनों एवं दस्तावेजों का सत्यापन कर उन्हें स्वीकार किया जायेगा।
  • योजना के क्रियान्वयन की जिला स्तरीय समीक्षा भी की जाएगी।
  • यह समीक्षा जिलाधिकारी करेंगे।
  • प्राप्त आवेदनों की जांच कर महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा नोडल अधिकारी को अग्रसारित किया जायेगा।
  • नोडल अधिकारी सभी आवेदनों की जांच कर जिलेवार प्राथमिकता सूची तैयार कर निर्धारित तिथि पर आयुक्त कार्यालय को अग्रेषित करेंगे।

Kalibai Scooty Yojana के अंतर्गत आवेदन कैसे करें?

  • सबसे पहले Higher Technical And Medical Education Rajasthan की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल जाएगा।

  • होम पेज पर ऑनलाइन स्कॉलरशिप(Online Scholarship) के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

  • इसके बाद रजिस्टर के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब रजिस्ट्रेशन के प्रकार में सिटीजन का चयन करना होगा।
  • अब आप जान आधार, भामाशाह, फेसबुक या फिर गूगल के माध्यम से रजिस्टर कर सकते हैं।
  • आपको अपनी आवश्यकतानुसार विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको संबंधित जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • अंत में सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको लॉगइन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब अपना यूजरनेम पासवर्ड तथा कैप्चा कोड भरना होगा।
  • इसके बाद लॉगइन पर क्लिक करना होगा।
  • अब कालीबाई भील मेधावी छात्रा योजना(Kalibai Bhil Medhavi Chhatra Yojana) के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।
  • इस फॉर्म में पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी भरनी होगी।
  • इसके बाद सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज अपलोड करने होंगे।
  • अंत में सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana के अंतर्गत आवेदन कर पाएंगे।

Kalibai Scooty Yojana पोर्टल पर रजिस्टर कैसे करें?

  • सबसे पहले हायर एजुकेशन एंड मेडिकल एजुकेशन, राजस्थान सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल जाएगा।
  • होम पेज पर रजिस्टर के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

  • आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा|
  • इस पर आपको Citizen का चयन करना होगा।
  • अब आपको जनाधार, भामाशाह, फेसबुक एवं गूगल में से किसी एक का चयन करना होगा।
  • आपके सामने एक नया पेज जाएगा।
  • इस पेज पर आपको पूछी गई जानकारी भरनी होगी।
  • अब Submit के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे।

Kalibai Scooty Yojana Rajasthan पोर्टल पर लॉगइन कैसे करें?

  • सबसे पहले Higher Education And Medical Education राजस्थान सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल जाएगा।
  • इसके बाद लॉगिन पर विकल्प पर क्लिक करना होगा।

  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।
  • इस पेज पर अपना Username, Paasword तथा Captcha Code भरना होगा।
  • अब आपको Login के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप पोर्टल पर लॉगिन कर सकेंगे।

Kalibai Scooty Yojana लाभार्थी सूची कैसे देखें?

  • सबसे पहले हायर टेक्निकल एंड मेडिकल एजुकेशन, राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल जाएगा|
  • इसके बाद ऑनलाइन स्कॉलरशिप के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब फाइनल लिस्ट ऑफ काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।
  • इस पेज पर आप लाभार्थी सूची देख सकते हैं।

कालीबाई भील स्कूटी योजना क्या है ?

कालीबाई स्कूटी योजना के माध्यम से राजस्थान सरकार प्रदेश की छात्राओं को फ्री में स्कूटी प्रदान करती हैं।

स्कूटी योजना का लिस्ट कैसे देखें ?

आप इसके ऑफिशियल वेबसाइट hte.rajasthan.gov.in में जाकर लिस्ट देख सकते हैं इस आर्टिकल में इसकी जानकारी विस्तार में दी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top