Pashu Kisan Credit Card Yojana 2021 | पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना हरियाणा आवेदन, पंजीकरण

Pashu Kisan Credit Card Yojana | पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना 2020 हरियाणा । Pashu Kisan Credit Card Online Apply | पशु किसान क्रेडिट कार्ड 2021 ऑनलाइन आवेदन | हरियाणा किसान क्रेडिट कार्ड योजना | Apply Online Pashu Kisan Credit Card 2021 | Pashu Kisan Credit Card Haryana Application Form

हरियाणा के पशुपालन एवं कृषि मंत्री जेपी दलाल जी ने राज्य के पशुपालको के लिए १ योजना की शुरुआत की है जिसका नाम है पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना। इस योजना के अंतर्गत पशुपालको को गाय/ भैंस के ऊपर ऋण मिलेगा। पशु किसान क्रेडिट कार्ड के अंतर्गत, किसान अपनी ज़रूरत के अनुसार गाय या भैंस खरीद सकते हैं।

Pashu Kisan Credit Card Yojana
Pashu Kisan Credit Card Yojana

Pashu Kisan Credit Card Yojana 2021

  • पशु क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ हरियाणा के सभी पशुपालक उठा सकते है।
  • हरियाणा के किसानों को पशु खरीदने हेतु 4% ब्याज दर की रियायत मिलेगी।
  • योजना का लाभ उठाने के लिए किसानो को पशु किसान क्रेडिट कार्ड बनवाना होगा।
  • कार्ड की सहायता से किसान अपनी पशुपालन के लिए लोन ले सकते है।
  • हरियाणा सरकार द्वारा प्राप्त डाटा के अनुसार लगभग 10 लाख किसानों को क्रेडिट कार्ड प्राप्त होंगे।

Pashu Kisan Credit Card Yojana

  • राज्य के जिन लोगो के पास एक गाय है उन किसानो को एक गाय पर 40783 रूपये का ऋण मिल सकता है।
  • भैंस रखने वाले किसानो को 60249 रूपये तक का ऋण दिया जायेगा।
  • किसानों को 76,300 रुपये प्रति मुर्रा भैंस, 71,325 रुपये प्रति विदेशी गाय और 70,825 रुपये प्रति देशी गाय का ऋण मिलेगा।
  • भेड़ बकरी रखने वालो को भी एक साल का लोन 4063 रूपये दिया जायेगा।
  • सूअर रखने वालो को 16337 रूपये का एक साल का ऋण दिया जायेगा।
प्रति गाय 40783 रूपये / साल
प्रति भैंस 60249 रूपये / साल
प्रति मुर्रा भैंस 76,300 रुपये / साल
प्रति विदेशी गाय 71,325 रुपये / साल
प्रति देशी गाय 70,825 रुपये / साल
प्रति भेड़ बकरी 4063 रूपये / साल 
प्रति सूअर 16337 रूपये / साल
  • ऋण प्रतिमाह 6 बराबर किश्तों में क्रेडिट कार्ड के ज़रिये किसानो को दिया जायेगा।
  • किसानो को 6 महीने में कुल राशि रुपये आपको 1 साल के अंतराल के अंतर्गत 4% वार्षिक ब्याज के साथ लौटानी होगी।
  • कार्ड धारक का 1 वर्ष राशि लौटाने का समय अंतराल उसी दिन से शुरू होगा, जिस दिन वह पहली किस्त प्राप्त करेगा।

pashu bhan yojana

 

Pashu Kisan Credit Card Yojana उद्देश्य

  • किसान अपने पशुओ कि देखभाल अच्छे से कर सकेंगे।
  • राज्य में पशुपालन व्यवसाय में वृद्धि होगी।
  • कृषि और पशु पालन व्यवसाय को विकसित देशों की तरह ही आधुनिक बनाया जाएगा।

हरियाणा अंत्योदय सरल पोर्टल रजिस्ट्रेशन कैसे करे?

पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के लाभ

  • Pashu Kisan Credit Card Yojana के अंतर्गत किसान कोई चीज़ गिरवी रख कर लोन प्राप्त कर सकते है।
  • किसान इस क्रेडिट कार्ड का उपयोग बैंक में डेबिट कार्ड की तरह कर सकते है।
  • पशु किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम 2020 के तहत पशुपालको को प्रति भैंस 60249 रूपये का लोन प्रदान किया जायेगा और प्रति गाय 40783 रूपये का लोन प्रदान किया जायेगा।
  • इस योजना के अंतर्गत क्रेडिट कार्ड धारक 1 .60 लाख रूपये तक बिना कॉलेटोरल सिक्योरिटी के ले सकते है।
  • पशु पालको को सभी बैंकों से सात प्रतिशत ब्याज पर साल के हिसाब से लोन दिया जायेगा साथ ही समय से ब्याज देने पर ब्याज 3 प्रतिशत हो जायेगा।
  • तीन लाख से ज़्यादा राशि होने पर पशु पालने वालो को 12 प्रतिशत की व्याज से लोन प्राप्त होगा।
  • ब्याज की राशि का भुगतान एक साल के अंतराल में होना ज़रूरी है तभी उसको अगले राशि प्रदान की जाएगी।

हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट 2021

पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना आवश्यक दस्तावेज़

  • आवेदक हरियाणा राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए
  • आवेदक का आधार कार्ड ,पेन कार्ड ,वोटर आईडी कार्ड – KYC के लिए
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक प्रारूप के अनुसार आवेदन पत्र
  • हाइपोथेकशन एग्रीमेंट
  • बैंक के अनुसार अन्य दस्तावेज

पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना

पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के लिए आवेदन कैसे करे?

  • जो भी पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत पशु किसान क्रेडिट कार्ड बनवाना चाहते है उन्हें अपने नज़दीकी बैंक में जाकर आवेदन करना होगा।
  • आपको आवेदन करने के लिए अबसे पहले अपने सभी आवश्यक दस्तावेज़ों को लेकर बैंक में जाना होगा।
  • इसके बाद आपको वहां जाकर Application Form को ले।
  • Application Form में पूछी गयी सभी जानकारी को सावधानीपूर्वक भरे।
  • आवेदन फॉर्म भरने के बाद आपको अपने आवश्यक दस्तावेज़ों की फोटो कॉपी को आवेदन फॉर्म के साथ अटैच करके बैंक के अधिकारी के पास जमा करवा दे।
  • आवेदन फॉर्म के सत्यापन करने के बाद 1 महीने के अंदर आपको पशु केडिट कार्ड दे दिया जायेगा।
  • इसके अलावा इच्छुक किसान डेटा ऑपरेटरों और पशुपालन विभाग के अधिकारियों से भी आवेदन पत्र ले सकते है।
  • हरियाणा में पशु किसान क्रेडिट कार्ड के लिए 24 डेयरी दूध संयंत्रों के साथ टाई-अप किया गया है।
  • इन डेयरी मिल्क प्लांट्स के पास राज्य भर के चिलिंग सेंटर्स के साथ मिल्क कलेक्शन पॉइंट्स हैं।
  • प्रत्येक डेयरी पशु का विवरण “हर पशु का ज्ञान” ऐप से 1 तस्वीर के साथ लिया जाएगा।
  • इस ऐप का इस्तेमाल पशुपालन विभाग ने पशुधन की जनगणना के लिए किया जाता है।
  • विवरण पूरा होने पर, विभाग बैंकों के साथ कार्रवाई करेगा, ताकि अगले दिन दूध संग्रह बिंदु पर किसानों को पशु किसान क्रेडिट कार्ड जारी किए जाएं और वितरित किए जा सकें।

Note- हमारी इस वेबसाइट का उद्देश्य आप तक सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओ की जानकारी पहुँचाना है।अगर आपको ये जानकारी सही लगे तो दूसरो के साथ भी साँझा कीजिये।कोई त्रुटि हो तो हमे जरूर बताए।

योजना से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर (FAQ)

पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत किन किन पशुओं पर ऋण दिया जाएगा ?

गाय, भैंस, मुर्रा भैंस, विदेशी गाय, देशी गाय, भेड़ बकरी और सूअर पर ऋण दिया जाएगा।

क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत ऋण पर कितना ब्याज देना होगा ?

4% वार्षिक ब्याज के साथ आपको संपूर्ण राशि का भुगतान करना होगा।

पशु किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन किस प्रकार किया जा सकता है?

क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने की पूरी विधि स्टेप दर स्टेप ऊपर बताई गई है। आप ऊपर लिखे चरणों का पालन करे और क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करे।

Leave a Comment

+ 50 = 56

error: Content is protected !!