Haryana Old Age Pension Yojana | हरियाणा वृद्धावस्था पेंशन योजना | हरियाणा वृद्धावस्था पेंशन योजना आवेदन प्रक्रिया | Haryana Old Age Pension Yojana | Bhudapa Pension Yojana Haryana | | Old Age Samman Allowance Application Status | हरियाणा वृद्धावस्था पेंशन योजना
Haryana Old Age Pension Yojana-हरियाणा सरकार राज्य के वृद्ध नागरिकों के लिए हरियाणा वृद्धावस्था पेंशन योजना की शुरुआत की है। जिसके माध्यम से राज्य के वृद्ध नागरिकों को पेंशन प्रदान की जाती है। यह पेंशन उन नागरिकों को प्रदान की जाती है, जिनकी आयु 60 वर्ष से अधिक है। तथा जो आर्थिक रूप से कमजोर है। वरिष्ठ नागरिक देश का एक महत्वपूर्ण अंग है। इस योजना को हरियाणा वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना भी कहा जाता है।
हरियाणा वृद्धावस्था पेंशन योजना/ वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना / Old Age Samman Allowance Scheme / Virdha Samman Bhatta Yojana शुरू की है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के असहाय व आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है। जिससे की वे अपना पालन पोषण कर सके और अपने आप को किसी पर बोझ न समझे। इस लेख के माध्यम से आज हम आपको हरियाणा वृद्धावस्था पेंशन योजना की जानकारी प्रदान कर रहे है। इस योजना से सम्बंधित सभी प्रकार की जानकारी के लिए हमारे साथ अंत तक बने रहे।

हरियाणा वृद्धावस्था पेंशन योजना 2022
योजना का लाभ उठाने के लिए राज्य के सभी वृद्धजन पुरषो और महिलाओ को इस योजना के तहत आवेदन करना होगा । 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के वृद्धजन सरकार द्वारा प्रतिमाह पेंशन धनराशि प्राप्त करने के लिए योग्य है | वरिष्ठ नागरिको को मासिक पेंशन के रूप में 2000 रुपये मिलेंगे, धनराशि सीधे लाभार्थियों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी । नए नियम 1 नवंबर 2017 के अनुसार इस पेंशन को बढ़ा दिया गया है जिसमें भत्ते की दर 1800 रुपये से बढ़ाकर 2000 रुपये की गई है।
Haryana Old Age Pension Yojana Key Features
- पेंशन योजना में सरकार द्वारा दी जा रही राशी को बढ़ाकर 2200 रूपये प्रतिमाह कर दिया है |
- योजना का लाभ लेने वाले उम्मीदवार वेबपोर्टल की सुविधा दी गई है यहाँ उम्मीदवार आसानी से स्टेटस देख सकेंगे |
- एप्लीकेशन फॉर्म भी डाउनलोड कर सकेंगे और प्रदान की जा रही पेंशन का स्टेटस भी देख पाएंगे।
Haryana Old Age Pension Yojana Highlights | |
आर्टिकल | हरियाणा वृद्धावस्था पेंशन योजना |
उद्देश्य | वृद्धजन नागरिको को वित्तीय सहायता प्रदान करना |
विभाग | सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग |
लाभार्थी | राज्य के वृद्धजन |
ऑफिसियल वेबसाइट | Click Here |
Haryana Old Age Pension Yojana Eligibilty Criteria
योजना के लिए आवेदन करने से पहले दी गयी पात्रता का पालन करना अनिवार्य है:-
- आवेदनकर्ता की आयु 60 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए ।
- आवेदनकर्ता हरियाणा का स्थायी निवासी होना चाहिए ।
- आवेदनकर्ता के परिवार की वार्षिक आय 2 लाख रूपये से कम होनी चाहिए ।
- योजना में आवेदन करने के लिए प्रमाण पात्र होना अनिवार्य है।
- तथा इस योजना के तहत राज्य के महिला और पुरुष दोनों ही आवेदन कर सकते है ।
Required Documents For Haryana Old Age Pension Yojana
हरियाणा वृद्धावस्था पेंशन योजना के आवेदन के लिए निम्नलिखित आवश्यक दस्तावेजों को आवेदन फॉर्म के साथ संलग्र करें।
- आवेदक का आधार कार्ड।
- आवेदनकर्ता चाहे महिला हो या पुरुष हो उनके पास पहचान पत्र होना चाहिए।
- स्थायी निवास प्रमाण पत्र।
- आवेदनकर्ता का आय प्रमाण पत्र।
- आयु प्रमाण पत्र जिस पर स्पष्ट रूप से आयु का पता चलता हो।
- किसी भी सरकारी बैंक की बैंक अकाउंट पासबुक होनी चाहिए।
- पासपोर्ट साइज फोटो।
Haryana Old Age Pension Scheme Application Process
बुढ़ापा पेंशन के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आवेदन पत्र भर सकते हैं। नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं: –
- सबसे पहले आप सामाजिक न्याय विभाग की आधारिक वेबसाइट पर जाये:- https://www.socialjusticehry.gov.in/en-us/.
- यहाँ आपको होम पेज पर ही मुख्य मेनू में मौजूद “फ़ॉर्म / Form” टैब होगा वह पर क्लिक करे।
- जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपको एक सूचि दिखाई देगी, उसमे आप “Application Form For Old Age Samman Allowance” पर क्लिक करें।
- जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपका आवेदन पात्र खुल जायेगा।
- आप इस लिंक का उपयोग करके सीधा भी आवेदन पात्र खोल सकते है :-https://www.socialjusticehry.gov.in/Portals/0/OAP_1.pdf.
- सभी आवेदकों को आवेदन पत्र भरना होगा , सभी जानकारी आवेदन पात्र में भरें और अपना पासपोर्ट साइज फोटो भी लगाए
- फिर पूर्ण आवेदन पत्र हरियाणा में जिला / तालुका में समाज कल्याण अधिकारी को जमा करना होगा।
- आवेदन पात्र जमा होने के कुछ दिनों बाद ही आपको पेंशन मिलने लग जाएगी धयान रहे आपका अकाउंट आधार से लिंक होना चाहिए।
Haryana Old Age Pension Yojana Check Beneficiry List
- सबसे पहले आप सामाजिक न्याय विभाग की आधारिक वेबसाइट पर जाये:- https://www.socialjusticehry.gov.in/en-us/.
- यहाँ आपको होम पेज पर ही मुख्य मेनू में “Pension Portal/पेंशन पोर्टल “टैब होगा वह पर क्लिक करे।
- जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपको एक सूचि दिखाई देगी, उसमे आप “View List of Beneficiers “ पर क्लिक करें।
- जैसे ही आप क्लिक करेंगे नया पेज खुल जायेगा।
- यहां उम्मीदवार वृद्धावस्था पेंशन लाभार्थियों का विवरण जिला, क्षेत्र , नगरपालिका, सेक्टर,पेंशन का नाम, छांटने का क्रम के माध्यम से ट्रैक कर सकते हैं।
- अंत में उम्मीदवार विधवा पेंशन लाभार्थी स्थिति प्रदर्शित करने के लिए “लाभपात्रों की सूचि देखें / View Beneficiary List” बटन पर क्लिक कर सकते हैं।
Note- हमारी इस वेबसाइट का उद्देश्य आप तक सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओ की जानकारी पहुँचाना है।अगर आपको ये जानकारी सही लगे तो दूसरो के साथ भी साँझा कीजिये।कोई त्रुटि हो तो हमे जरूर बताए।
योजना सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर (FAQ)