Bihar Ration Card List 2023: राशन कार्ड न्यू लिस्ट, कैसे अप्लाई करें

Bihar Ration Card List | New Ration Card List | राशन कार्ड सूची बिहार ऑनलाइन चेक | Bihar Ration Card List Online | Bihar APL/BPL Ration card List

बिहार सरकार द्वारा राशन कार्ड लिस्ट जारी कर दी गयी है। सरकार द्वारा खाद्य विभाग की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से इसे अब ऑनलाइन कर दिया गया है। अब आप आसानी से घर पर बैठे ही राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम देख सकतें है। जैसा की आप जानते हैं राशन कार्ड हम सबके लिए कितना जरुरी है, सरकार के द्वारा अनाज या राशन में दी जाने वाली छूट या फ्री राशन को इसी कार्ड के द्वारा गरीबों तक पहुँचाया जाता है। इस लेख के माध्यम से आज हम आपको बिहार राशन कार्ड लिस्ट की जानकारी प्रदान कर रहे है। बिहार राशन कार्ड से सम्बंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए हमारे साथ अंत तक बने रहे। 

Bihar Ration Card List

Bihar Ration Card List

राशन कार्ड एक प्रकार का सरकारी दस्तावेज है। जिसका उपयोग सरकार द्वारा अपने नागरिकों को रियायती दरों पर राशन प्रदान किया जाता है। हम आपको आज अपने लेख के द्वारा ये बताएंगे की आप किस तरह कैसे बिहार राशन कार्ड (Bihar Rathion Card) लिस्ट  में अपना नाम देख सकते हैं, और अगर आपके पास राशन कार्ड नहीं है, तो उसके लिए आवेदन कैसे कर सकते है।

दोस्तों आजकल देश मैं लगभग सारी सरकारी सुबिधाओं को ऑनलाइन कर दिया गया है ,अगर आपके पास इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध है, तो आप घर बैठे बैठे ही राशन कार्ड की जानकारी ऑनलाइन ही ले सकते हैं, या नए राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है। इससे अब आपको दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। आपके समय की बचत होगी। चलिए जानते है कि आप किस प्रकार लिस्ट देख सकते हैं या बिहार राशन कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म को भर कर नए राशन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

राशन कार्ड बनवाने के लिए जरूरी कागजात

राशन कार्ड बनने के आवेदन के लिए निम्नलिखित आवश्यक दस्तावेजों को आवेदन फॉर्म के साथ संलग्र करना होगा।

  • आधार कार्ड
  • वोटर कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • परिवार के मुखिया के साथ फोटो जो एक राजपत्रित अधिकारी / विधायक / सांसद / नगर पार्षद द्वारा सत्यापित हो
  • बैंक खाता पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • यदि आपके पास पुराना राशन कार्ड था तो पिछले राशन कार्ड के समर्पण सर्टिफिकेट, यदि आपके पास पुराने राशन कार्ड की कॉपी है तो साथ में अटैच कर सकते हैं।
  • यदि आप निवास का कोई प्रमाण नहीं दे पा रहे हैं, तो सर्किल एफएसओ / एस।आई। / एम।ओ। आपके पड़ोस में दो स्वतंत्र गवाहों के बयान दर्ज करके स्पॉट पूछताछ करता है।
  • LPG कनेकशन का नंबर
  • लाभार्थी बिहार का स्थायी निवासी होना चाहिए।

बिहार राशन कार्ड श्रेणियां – 

राशन कार्ड को तीन वर्गों में वर्गीकृत किया गया है। इन सभी श्रेणियों के आधार पर ही राशन कार्ड बनाए जाते हैं जो व्यक्ति जितना गरीब होगा उसका उस तरह का राशन कार्ड मिलेगा।

  • गरीबी रेखा से ऊपर/एपीएल/APL – बिहार का कोई भी व्यक्ति जो गरीबी रेखा से ऊपर आने वाले परिवारों से संबंध रखता है, इस राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकता है। APL राशन कार्ड का रंग नारंगी होता है। इसके लिए कोई आय निर्धारित नहीं की गयी है।
  • गरीबी रेखा के नीचे/ BPL – बिहार का कोई भी व्यक्ति जो गरीबी रेखा से नीचे आने वाले परिवारों से संबंध रखता है, इस राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकता है। BPL राशन कार्ड का रंग लाल होता है। परिवारों की वार्षिक आय 10000 रूपये से नीचे होनी चाहिए।
  • अत्यधिक गरीबी/ अंतोदय (AAY) – बिहार का कोई भी व्यक्ति जो बहुत ज़्यादा गरीब परिवारों से है और जिनकी आर्थिक स्थिति अधिक कमज़ोर है। जिसकी कोई आय भी निश्चित नहीं है या आय ही नहीं है, वो इस राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकता है। AAY राशन कार्ड का रंग पीला होता है।

बिहार राशन कार्ड के लाभ

  • पहचान पत्र के रूप में भी कार्य करता है।
  • वोटर आईडी बनवाने के लिए भी राशन कार्ड की कॉपी की ज़रूरत होती है।
  • ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए राशन कार्ड की जरुरत होती है।
  • बिजली कनेक्शन लेने के लिए राशन कार्ड का उपयोग कर सकते है।
  • राशन कार्ड के ज़रिये बिहार के लोग सस्ती दरों पर खाद्य प्रदार्थ जैसे गेहू चावल ,केरोसिन ,चीनी आदि प्राप्त कर सकते है।
  • सिम कार्ड लेने के लिए राशन कार्ड की जरुरत होती है।
  • टेलीफोन कनेक्शन लेने के लिए राशन कार्ड की जरुरत होती है।

Bihar Ration Card के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें 

नए राशन कार्ड बनवाने के लिए अभी बिहार मैं ऑनलाइन अप्लाई नहीं कर सकते हैं ,अभी आपको एप्लीकेशन फॉर्म भरकर खुद जाकर ही जमा करना होगा।  यह फॉर्म आप किसी भी सर्किल कार्यालय / S।D।O या पंचायत से एक नया उपभोक्ता (राशन) कार्ड बनाने के लिए प्राप्त कर सकते हैं। या फिर आप ऑनलाइन डाउनलोड (बिहार राशन कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड ) करके तथा प्रिंट निकाल के भर सकते हैं।

यह फॉर्म आपको नजदीकी कार्यालय या अपने क्षेत्र के पंचायत भवन में जमा कर सकते हैं | इसके बाद आपका फॉर्म सत्यापित करके सारी जानकारी ऑनलाइन अपलोड कर दी जाएगी, जिसके कुछ दिनों के बाद (7 से 15 दिनों के भीतर) आप आपने राशन कार्ड की जानकारी ऑनलाइन देख सकते हैं तथा डाउनलोड भी कर सकते हैं |

Bihar Ration Card List में नाम कैसे चेक करे

बिहार राशन कार्ड लिस्ट (Bihar Ration Card List) देखने के लिए आपको निम्नलिखित प्रक्रिया का पालन करना होगा।

  • खाद्य विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं – आधिकारिक वेबसाइट
  • Ration Card Details का विकल्प दिखाई देगा, उस विकल्प पर क्लिक कर दे।

बिहार राशन कार्ड

  • विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने जिलों के लिस्ट आ जाएगी।
  • इसके बाद आपको अपने जिले का नाम ढूंढकर उस पर क्लिक करना होगा।

बिहार राशन कार्ड

  • फिर आपके सामने तहसील की सूचि आएगी, उसमे से अपनी तहसील चुने।
  • इसके बाद आपके सामने दुकानदारों के नाम दिखाई देंगे, नज़दीकी दुकानदार के नाम पर क्लिक करे।

bihar_rashan_card_website

  • दुकानदार के नाम पर क्लिक करने के बाद आपके सामने सभी राशन कार्ड धारको के नाम की सूची दिखाई देगी।
  • सूची में अपने और अपने परिवार का नाम देख सकते है।

बिहार राशन कार्ड

  • राशन कार्ड नंबर पर क्लिक करके राशन कार्ड की सारी जानकारी देख सकते है और प्रिंटआउट निकाल कर रख सकते है।

Bihar Ration Card List कैसे डाउनलोड करें?

  • राशन कार्ड सूचि देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करे – आधिकारिक वेबसाइट
  • पेज खुलने के बाद आपको बिहार के सभी जिलों की लिस्ट दिखेगी

bihar_rashan_card_website

  • अगर आप ग्रामीण क्षेत्र के रहने वाले हैं तो “Rural” पर क्लिक करें। अगर शहरी क्षेत्र के हैं तो “Urban” पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद पेज खुलेगा जहाँ आपको उस जिले के सभी ब्लॉक दिखाई देंगे।

bihar_rashan_card_website

  • अपने ब्लॉक के नाम पर क्लिक करें।
  • फिर आपको उस ब्लॉक के पंचायत, शहर या कसबे का नाम दिखाई देगा। अपनी जगह के नाम पर क्लिक करें।

bihar_rashan_card_website

  • इसके बाद अपने गाँव का नाम चुने।
  • फिर आपके एरिया में आने वाले सभी राशन कार्ड की दुकानों की डिटेल दिखेगी।

bihar_rashan_card_website

  • अपने एरिया की एफपीएस शॉप के नाम पर क्लिक करें।

bihar_rashan_card_website

  • इसके बाद आपको उस क्षेत्र के सभी राशन कार्ड धारकों के नाम और राशन कार्ड संख्या दिखाई देगी।

bihar_rashan_card_website

  • इसके बाद राशन कार्ड नंबर पर क्लिक करिये।
  • राशन कार्ड धारक की सारी जानकारी आपके सामने आ जाएगी।

bihar_rashan_card_website

  • इसके बाद आप इसे डाउनलोड या प्रिंट भी कर सकते है।

For Click Here –Bhuabhilekh Bihar, Bihar Bhulekh , Apna Khata Bihar

बिहार राशन कार्ड शिकायत पंजीकरण

जिन नागरिकों ने राशन कार्ड के लिए आवेदन किया है और उनका नाम नई राशन सूची में नहीं है या उनके पास पीडीएस प्रणाली से संबंधित कोई अन्य समस्या है, तो आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी शिकायत ऑनलाइन दर्ज कर सकते हैं। शिकायत पंजीकृत करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करे –

  • खाद्य विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं – आधिकारिक वेबसाइट
  • आपको Consumer Info Icon खोजना होगा और “Submit Grievance” लिंक पर क्लिक करना होगा।

बिहार राशन कार्ड

  • शिकायत पंजीकरण फॉर्म खुल जाएगा।
  • इसके बाद सभी अनिवार्य जानकारी को भरे जैसे कि शिकायत, पता, संपर्क विवरण, शिकायत का विवरण आदि।
  • आवश्यक दस्तावेज अपलोड करे, फिर “रजिस्टर” बटन पर क्लिक करे ।

rashan-shikayat

  • अंत में, पंजीकरण पूरा हो जाएगा और आपको एक पंजीकरण आईडी मिलेगा।
  • इस आईडी को भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।

शिकायत की स्थिति की जांच कैसे करें?

  • खाद्य विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं – आधिकारिक वेबसाइट
  • आपको Consumer Info Icon खोजना होगा और “Know Grievance Status” लिंक पर क्लिक करना होगा।

बिहार राशन कार्ड

  • शिकायत पंजीकरण आईडी दर्ज करें और “Get Status” लिंक पर क्लिक करें।
  • अंत में, शिकायत की स्थिति दिखाई देगी और आप इसकी जांच कर सकते हैं।

Note- हमारी इस वेबसाइट का उद्देश्य आप तक सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओ की जानकारी पहुँचाना है।अगर आपको ये जानकारी सही लगे तो दूसरो के साथ भी साँझा कीजिये।कोई त्रुटि हो तो हमे जरूर बताए।

कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर (FAQ)

बिहार राशन कार्ड के लिए कैसे अप्लाई करें ?

इसके लिए आपको एप्लीकेशन फॉर्म भर कर जमा करना होगा, सारी जानकारी के लिए यह लेख पढ़ें

बिहार राशन कार्ड लिस्ट में नाम नहीं दिख रहा तो क्या करें?

राशन कार्ड लिस्ट में नाम नहीं दिख रहा तो आप अपने राशन की दूकान पर जाकर पता कर सकते हैं।

बिहार राशन कार्ड के लिए आवेदन फॉर्म कहाँ से मिलेगा ?

यह फॉर्म आपको नजदीकी कार्यालय या अपने क्षेत्र के पंचायत भवन से मिल जायेगा या ऑनलाइन डाउनलोड भी कर सकते हैं ।
 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top