प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन योजना 2023: आवेदन, पंजीकरण, ऑनलाइन अप्लाई

प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन राष्ट्रीय पेंशन योजना | PM Laghu Vyapari Maandhan Yojana| पीएम लघु व्यापारी मानधन राष्ट्रीय योजना | प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन योजना आवेदन | Prime minister Laghu Vyapari Maandhan Scheme Registration

केंद्र सरकार द्वारा देश के सभी छोटे व्यापारियों को पेंशन प्रदान करने के लिए सरकार द्वारा प्रधान मंत्री लघु व्यापारी मानधन योजना की शुरुआत की गयी है। इस योजना के अंतर्गत सभी छोटे व्यापारियों जैसे -स्व-नियोजित दुकानों के मालिक, खुदरा व्यापारी, चावल, दाल, तेल मीलों के मालिकों को लाभ प्रदान किया जायेगा। आज अपने इस लेख के माध्यम से हम आपको PM Laghu Vyapari Maandhan Yojana से सम्बंधित सभी प्रकार की जानकारी प्रदान करेंगे।

इस लिए हमारे साथ अंत तक बने रहे। Prime minister Laghu Vyapari Maandhan Scheme की शुरुआत छोटे कारोबारियों को सामाजिक सुरक्षा देने के लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 31 जून 2019 को घोषित की थी। कोई भी दुकानदार और खुदरा व्यापारी जो जीएसटी के तहत पंजीकृत हैं और उनका सालाना कारोबार 1.5 करोड़ तक है, प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस पेंशन योजना के तहत खुदरा व्यापारियों और दुकानदारों को 60 साल की उम्र होने के बाद न्यूनतम 3,000 रुपये मासिक पेंशन दी जाएगी।

प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन योजना

प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन योजना 2023

प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन योजना की विशेषताएं निम्नलिखित है।

  • इस योजना के माध्यम से सरकार देश के छोटे व्यापारियों को उनकी वृद्धावस्था के समय सशक्त व आत्मनिर्भर बनाना चाहती है। ताकि उनको अपनी वृद्धावस्था के समय आर्थिक रूप से परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।तथा वह एक खुश हाल जिंदगी जी सकें।
  • इस योजना के लिए ऐसे व्यापारियों को शामिल किया गया है, जो दुकान मालिक अथवा खुद्रा व्यापारी हो तथा दाल ,चावल अन्य प्रकार की छोटी मिल के मालिक हो। तथा रियल एस्टेट ब्रोक या कमीशन एजेंट भी इस योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त कर सकते है।
  • इस योजना के माध्यम से सरकार लघु व्यापारियों को 60 वर्ष की आयु पूरी होने पर 3000 रूपये प्रतिमाह प्रदान करेंगी। भारतीय जीवन बीमा निगम को इस योजना के अंतर्गत नोडल एजेंसी के रूप चुना गया है। जिसे से वह पेंशन फण्ड को मैनेज कर सके तथा लाभार्थियों को पेंशन भुगतान कर सकें। भारतीय जीवन बीमा निगम इसके साथ साथ एक सेंट्रल रिकॉर्ड कीपिंग एजेंसी के तौर पर भी कार्य करेंगी।
  • इस योजना के तहत लाभार्थी व सरकार द्वारा 50:50 % में प्रीमियम जमा किया जायेगा। तथा इस योजना के अंतर्गत मिलने वाली राशि लाभार्थी को उसके बैंक खाते में प्रदान की जाएगी। तथा यह राशि उसी खाते में प्रदान की जाएगी जो आधार कार्ड से लिंक हो। 
Highlights PM Laghu Vyapari Maandhan Yojana 2023
आर्टिकल प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन योजना
उद्देश्य छोटे व्यापारियों को पेंशन प्रदान करना
लाभार्थी लघु व्यापारी
वर्ष 2023
आधिकारिक वेबसाइट Click Here

 

PM Kisan Status 2023: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना

लघु व्यापारी मानधन योजना में प्रीमियम योगदान

योजना में शामिल होने पर उम्र प्रीमियम जमा करने की अंतिम उम्र लाभार्थी द्वारा दिया जाने वाले मासिक योगदान केन्द्रीय सरकार द्वारा दिया जाने वाला मासिक योगदान कुल मासिक योगदान
18 60 55 55 110
19 60 58 58 116
20 60 61 61 122
21 60 64 64 128
22 60 68 68 136
23 60 72 72 144
24 60 76 76 152
25 60 80 80 160
26 60 85 85 170
27 60 90 90 180
28 60 95 95 190
29 60 100 100 200
30 60 105 105 210
31 60 110 110 220
32 60 120 120 240
33 60 130 130 260
34 60 140 140 280
35 60 150 150 300
36 60 160 160 320
37 60 170 170 340
38 60 180 180 360
39 60 190 190 380
40 60 200 200 400

प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन योजना  पात्रता मापदंड

  • लघु व्यापारियों :- लघु व्यापारी मानधन योजना के अंतर्गत ऐसे व्यक्तितियों को शामिल किया गया है। जो एक लघु व्यापारी तथा जिन व्यापारियों का वार्षिक टर्नओवर 1.5 लाख रूपये या उससे कम हैं।
  • आयु सीमा :- इस योजना में 18 साल की उम्र से लेकर 40 साल की उम्र तक का व्यक्ति आवेदन कर सकते है।

इस योजना के लिए केंद्र सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली राष्ट्रीय पेंशन योजना के अंतर्गत आने वाले कर्मचारी तथा राज्य बीमा अधिनियम, 1948 के तहत आने वाले कर्मचारी या कर्मचारी भविष्य निधि और मिसलेनियस प्रोवीजन एक्ट के तहत कर्मचारी भविष्य निधि योजना में शामिल है। तथा आयकर भरने वाले व्यक्ति भी आवेदन के पात्र नहीं है।

Required Documents For PM Laghu Vyapari Maandhan Yojana

प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन योजना के निम्नलिखित आवशयक दस्तावेजों को आवेदन फॉर्म के साथ संलग्र करना होगा।

  • आधार कार्ड
  • जीएसटी रजिस्ट्रेशन नंबर
  • पासबुक
  • आवेदक की फोटो

Online application for PM Small Business Mandhan National Scheme

  • पीएम लघु व्यापारी मानधन राष्ट्रीय योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा।
  • इस योजना के लिए पंजीकरण करने के लिए आपको पीएम लघु व्यापारी मानधन राष्ट्रीय योजना पोर्टल https://maandhan.in/vyapari पर जाना होगा।
    अब आपको होम पेज पर हियर अप्लाई का ऑप्शन दिखाई देगा। उस पर क्लिक करने के बाद आपको २ विकल्प प्राप्त होंगे।
  • पहला खुद से रजिस्ट्रेशन एवं दूसरा सीएससी सेंटर के द्वारा, आपको सेल्फ रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको मोबाइल नंबर और कैप्चा कॉड भरना होगा।अब आपके पास मोबाइल में ओटीपी आएगा।ओटीपी भरने के बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जायेगा। आवेदन फॉर्म में आपको सभी प्रकार की जानकारी को सही से भर कर जमा करना होगा।

Offline Application Pradhan Mantri Laghu Vyapari Mandhan Yojana

  • इस योजना में आवेदन करने के लिए 3.25 कॉमन सर्विस सेंटर निर्धारित किये हैं।
  • इस योजना के लिए आवेदन करने के लिए आपको अपने क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कॉमन सर्विस सेंटर में जाकर आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा।
  • आवेदन फॉर्म को आप कॉमन सर्विस सेण्टर की वेबसाइट में लॉग इन करके भी प्राप्त कर सकते है।
  • आवेदन फॉर्म में अभी प्रकार की जानकारी को अच्छे से भरकर तथा साथ में आवशयक दस्तावेजों को संलग्र कर वीएलई एजेंट के पास जमा करना होग।
  • आवेदक को प्रीमियम की पहली किश्त आवेदक को कैश के रूप में एजेंट को देनी होगी प्रक्रिया पूरी हो जाने पर एजेंट द्वारा आपको एक पेंशन कार्ड दिया जायेगा, जिसमें यूनिक नंबर होगा जिसके द्वार आप आसानी से अपनी जानकारी प्राप्त कर सकते है।

योजना से सम्बंधित महत्वपूर्ण FAQ

प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन योजना क्या है?

छोटे व्यापारियों को पेंशन प्रदान करने के लिए बनाई गई योजना प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन योजना कहलाती है।

 लघु व्यापारी मानधन योजना का लाभ लेने के लिए आयु सीमा क्या है?

प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन योजना का लाभ लेने के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 40 वर्ष है।

 लघु व्यापारी मानधन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://maandhan.in है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top