प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र 2023: ऑनलाइन आवेदन, पात्रता व जरूरी दस्तावेज

PM Jan Aushadhi Yojana 2023| प्रधानमंत्री जन औषधि योजना पंजीकरण | Pradhan Mantri Jan Aushadhi Scheme Registration | प्रधानमंत्री जन औषधि योजना आवेदन 2023 | PM Jan Aushadhi Scheme Application 2023

केंद्र सरकार द्वारा देश के गरीबों और वंचितों के लिए सस्ती कीमतों पर उच्च गुणवत्ता वाली दवाइयाँ उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री जन औषधि योजना की शुरुआत की है| आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना की जानकारी प्रदान कर रहे है।  जन औषधि योजना से सम्बंधित जानकारी के लिए हमारे साथ अंत तक बनें रहें।

 

PM Jan Aushadhi Yojana

प्रधानमंत्री जन औषधि योजना 2023

PM Jan Aushadhi Yojana (PMJAY) की घोषणा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 1 जुलाई 2015 को की थी। इस योजना का उद्देश्य हर नागरिक को कम कीमत पर दवाईयाँ उपलब्ध करवानी है। इससे आम नागरिक को 70 प्रतिशत कम कीमत पर दवाईयाँ उपलब्ध होगी। सरकार ने यह तय किया था की इस दवाइयों के 1000 से भी ज्यादा स्टोर्स उपलब्ध करवाए जायेगे।

हमारे देश में अब तक 600 से ज्यादा स्टोर्स के निर्माण हो चुके है। PMJAY केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है।ये योजना आपको अपना रोजगार शुरू करने का अवसर भी देती है। केंद्रीय रसायन और उर्वरक राज्य मंत्री हंसराज अहीर ने कहा था कि जन औषधि केंद्र के लिए PMJAY के तहत बी-फार्मा और एम-फार्मा पास युवाओं को मौके दिए जाएंगे। लेकिन अब इसे दूसरे लोगों के लिए भी खोल दिया गया है।

प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना
आर्टिकल प्रधानमंत्री जन औषधि योजना
उद्देश्य नागरिक को कम कीमत पर दवाईयाँ उपलब्ध करवाना
विभाग स्वास्थ्य विभाग
लाभार्थी देश के नागरिक
आधिकारिक वेबसाइट janaushadhi.gov.in

PM Jan Aushadhi Yojana (PMJAY) के तहत स्टोर कौन खोल सकता है ?

  1. कोई भी व्यक्ति या व्यवसायी, अस्पताल, NGO, चैरिटेबल संस्था, फार्मासिस्ट, डॉक्टर, और मेडिकल प्रैक्टिसनर जनऔषधि केंद्र खोलने के लिए आवेदन कर सकते है।
  2. योजना के तहत SC, ST एवं दिव्यांग आवेदकों को जनऔषधि केंद्र खोलने के लिए 50,000 रुपये तक की दवाईयाँ एडवांस में दी जाएंगी।
  3. दुकान खोलने के लिए 120 वर्गफुट एरिया में दुकान होनी जरूरी है।
  4. सेंटर खोलने वालों को सरकार की ओर से 650 से ज्यादा दवाईयाँ उपलब्ध कराई जाएंगी।
  5. योजना में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र के नाम से दवा की दुकान खोली जाती है।
  6. जनऔषधि सेंटर खोलने के लिए सरकार ने 3 कैटेगरी बनाई है –
    i) कोई भी व्यक्ति, बेरोजगार फार्मासिस्ट, डॉक्टर, रजिस्टर्ड मेडिकल प्रैक्टिशनर स्टोर खोल सकेगा।
    ii) ट्रस्ट, एनजीओ, प्राइवेट हॉस्पिटल, सोसायटी और सेल्फ हेल्प ग्रुप को स्टोर खोलने का मौका मिलेगा।
    iii) राज्य सरकारों द्वारा नॉमिनेट की गई एजेंसी होगी।

Required Documents 

  • आधार एवं पैन कार्ड।
  • D-Pharm \ B-Pharm का पंजीकृत किया हुआ सर्टिफिकेट।
  • संस्थान/NGO/हॉस्पिटल/चैरिटेबल संस्था को आवेदन करने के लिए आधार कार्ड, Pan Card, का प्रमाणपत्र एवं रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट।
  • केंद्र खोलने के लिए आपके पास कम से कम 120 वर्गफीट की जगह (चाहे किराये पे) होनी चाहिए।

मेक इन इंडिया योजना की जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करे।

PM-जन-औषधि-योजना

प्रधानमंत्री जन औषधि योजना के लाभ

  • दवाइयों पर प्रिंट कीमत पर 20% तक का प्रॉफिट।
  • दो लाख रुपयों तक की वन टाइम वित्तीय सहायता।
  • जन औषधि केंद्र को 12 महीने की बिक्री का 10% अतिरिक्त इंसेंटिव दिया जायेगा। अधिकतम हर महीने 10000 रूपये होगी।
  • उत्तर पूर्वी राज्य/ नक्स्ल प्रभावित इलाके/ आदिवासी इलाकों में यह इंसेंटिव 15% हो सकती है। अधिकतम हर महीने 15000 रुपये होगी।

PM Jan Aushadhi Yojana का किसे होगा लाभ?

सामान्य नागरिको को दो तरफ़ा मुनाफा होगा एक तो उन नागरिको जो दवाईया खरीदते है और दूसरे फार्मासिस्ट को रोजगार प्राप्त होगा।
फार्मासिस्ट – अगर कोई फार्मासिस्ट अपनी मेडिसिन की स्टोर खोलता है और वह एलिजिबल है तो सरकार उसे स्टोर (कंप्यूटर और दूसरी इंफ्रास्ट्रक्चर चीज वस्तुएं) के लिए 200,000 और 50,000 तक की रकम देगी। दवाईओ की बिक्री पर उसकी कीमत के 20% प्रॉफिट और दूसरे इंसेंटिव भी मिल सकते है।
सामान्य नागरिक –  बाजार कीमत से 60 से 70 प्रतिशत कम दाम में दवाईयाँ उपलब्ध करवाई जाएगी।

PM Jan Aushadhi Yojana आवेदन कैसे करे (ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म)?

  • सबसे पहले जन औषधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा – जन औषधि योजना
  • इसके बाद आपको Registration बटन पर क्लिक करना है।

registration_jan_aushdhi

  • आपके सामने तीन विकल्प आएँगे –
    i) सरकारी अस्पतालों के भीतर प्रस्तावित स्थान के लिए पंजीकरण (राज्य सरकार और सरकारी एजेंसियां)
    ii) सरकारी अस्पतालों के बाहर प्रस्तावित स्थान के लिए पंजीकरण (गैर सरकारी संगठन, धर्मार्थ संस्थान / अस्पताल, निजी अस्पताल, ट्रस्ट, सोसायटी, स्वयं सहायता समूह और व्यक्तिगत उद्यमी)
    iii) व्यक्तिगत उद्यमी

pmjay

  • व्यक्तिगत उद्यमी का पंजीकरण आप 2 तरीके से कर सकते है – ऑफलाइन और ऑनलाइन
  • ऑनलाइन पंजीकरण के लिए आपको तीसरे नंबर के विकल्प व्यक्तिगत उद्यमी पंजीकरण Apply Online पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद 1 नया पेज खुलेगा जिसमे आपको Registered Now बटन पर क्लिक करना है।

pmjay

  • इसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा, उसमे आपको जरूरी जानकारी भरनी है।

pmjay

  • चेकबॉक्स पर टिक करके Submit बटन पर क्लिक करना है।
  • Submit करने के बाद आपके Email पर एक Mail आएगा जिसमे रजिस्ट्रेशन के लिए एक Link दिया होगा। उस लिंक पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद Login Page खुलेगा जहाँ आपको Login करना है।

pmjay

  • लॉगिन करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म खुलेगा, इसमें सारी जानकारी भरे और सबमिट बटन पर क्लिक करे।

pmjay

औषधि केंद्र खोलने के लिए ऑफलाइन आवेदन 

प्रधानमंत्री जन औषधि योजना के लिए आप ऑफलाइन भी आवेदन कर सकतें है।

जन औषधि केंद्र खोलने के लिए आप ऑफलाइन भी आवेदन कर सकतें है। जिसके लिए आपको नीचे दिए गए लिंक से आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करके तथा आवेदन में पूछी गयी जानकारी भरकर तथा सभी आवश्यक दस्तावेजों को आवेदन फॉर्म के साथ संलग्र कर सम्बंधित कार्यालय में जमा करना होगा।

 

जन औषधि स्टोर एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे –

Download The PM Jan Aushadhi Yojana Application Form PDF

PM Jan Aushadhi Yojana औषधि केंद्र ढूंढे

  • सबसे पहले लिंक पर क्लिक करे – Near Jan Aushdhi Kendra
  • फिर आपके सामने कुछ विकल्प होगे जिनका आपको चयन करना है।

pmjay

  • उसके बाद आपको Search बटन पर क्लिक करना है।
  • आपके सामने आपके पास के PMBJP केंद्र की जानकारी आ जाएगी।

 Helpline Number\हेल्पलाइन नंबर

Toll-Free For Consumers : 1800-180-8080
Toll-Free For Store Owners : 1800-313-800000
Email – [email protected]

Bureau of Pharma PSUs of India (BPPI)

Address: 8th Floor, Block E-1, Videocon
Tower, Jhandewalan Extension,
New Delhi-110055
Tel: 011-49431800
Fax: 011-49431899
Website: janaushadhi.gov.in
Office Timing: 9:30 AM to 6:00 PM (Mon to Fri)

विभाग आधारित जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करे – Contact Us

NOTE -हमारी इस वेबसाइट का उद्देश्य आप तक सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओ की जानकारी पहुँचाना है। अगर आपको ये जानकारी सही लगे तो दूसरो के साथ भी साँझा कीजिये। कोई त्रुटि हो तो हमे जरूर बताए।

योजना से सम्बंधित महत्वपूर्ण FAQ

प्रधानमंत्री जन औषधि योजना से किसको लाभ होगा?

इस योजना का सबसे ज्यादा लाभ आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को होगा क्यूंकि इस स्कीम से उनकी सस्ती दवा मिल पाएगी । साथ ही साथ जन औषधि सेंटर खोलने वालों को भी सरकार की तरफ से कमीशन और अन्य लाभ मिलेंगे

जन औषधि केंद्र खोलने के लिए आवेदन ऑनलाइन होगा या ऑफलाइन?

आवेदकों के पास दोनों विकल्प मौजूद हैं । लेकिन हमारा ये सुझाव है के आप ऑनलाइन आवेदन करें, ये प्रक्रिया काफी आसान है |

जन औषधि केंद्र खोलने के लिए अपनी जमीन होना अनिवार्य है क्या?

जी नहीं! ये आवश्यक नहीं है, आप किराए पर भी दूकान ले सकते हैं । ऐसी स्तिथि में आपको लीज पेपर दिखाने होंगे|

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top