Mukhyamantri Sukhad Rahat Yojana 2023: सूखाड़ राहत योजना ऑनलाइन आवेदन

Mukhyamantri Sukhad Rahat Yojana : हम सभी जानते है की देश में किसान कितनी मेहनत करते है, परन्तु उनको कई दफा अपनी मेहनत का फल नहीं मिलता है| कई दफा मौसम की मार का सामना करना पड़ता है कभी अत्यधिक वर्षा, ओलावृष्टी, तो कभी सूखा| ऐसे ही समस्या को ध्यान में रखते हुए झारखंड सरकार द्वारा सूखे से प्रभावित हुए किसान परिवारों को राहत देने हेतु मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना(Mukhyamantri Sukhad Rahat Yojana) का शुभारंभ किया गया है। इस योजना के माध्यम से सरकार द्वारा 3500 रुपए की प्रारंभिक सूखा राहत राशि किसानो को प्रदान की जाएगी।

इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा राज्य के करीब 30 लाख प्रभावित किसान परिवारों को लाभ प्रदान किया जाएगा। राज्य में 22 जिलों के 226 प्रखंडों सूखे की चपेट में है इस बात की जानकारी कृषि विभाग द्वारा सुखाड़ का आकलन प्रतिवेदन के अनुसार प्राप्त हुई है। इस आर्टिकल में हम Mukhyamantri Sukhad Rahat Yojana से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहे है जैसे इस योजना का उद्देश्य क्या है तथा इसके लाभ, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज आदि। यदि आप इस योजना से संबंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को अंत तक पढ़ें|

Table of Contents

Mukhyamantri Sukhad Rahat Yojana

Mukhyamantri Sukhad Rahat Yojana 2023 का आरंभ मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी के द्वारा सूखे से प्रभावित हुए झारखंड के किसान परिवारों को लाभ प्रदान करने के लिए किया गया है। सरकार द्वारा 29 अक्टूबर को राज्य के 22 जिलों के 226 प्रखंडों को सूखा घोषित किया गया है| राज्य में सूखे की स्थिति को ध्यान में रखते हुए यह योजना शुरू की गई है और राज्य सरकार का प्रयास है कि प्रभावित किसान परिवारों को तत्काल सूखा राहत राशि प्रदान की जाए।

प्रदेश की इस स्थिति को देखते हुए इस योजना के तहत, राज्य के 22 जिलों के 226 प्रखंडों के प्रति किसान परिवार को राज्य सरकार द्वारा तत्काल सूखा राहत के लिए 3500 रुपये की राशि उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा राज्य सरकार 226 प्रखंडों के सभी प्रभावित किसानों को शीघ्र ही लाभ की राशि प्रदान करेगी, राज्य के 22 जिलों के 226 प्रखंड सूखे की चपेट में हैं|

राज्य में करीब 30 लाख से अधिक किसान परिवार सूखे से प्रभावित है, उन सभी परिवारों को राज्य सरकार द्वारा झारखण्ड मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना 2023(Jharkhand Mukhyamantri Sukhad Rahat Scheme 2023) का लाभ प्रदान किया जाएगा। इसके साथ ही सभी किसानो को इस योजना के माध्यम से मुआवज़ा भी प्रदान किया जाएगा| किसानो द्वारा इस योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है, इसके पश्चात आपदा प्रबंधन प्राधिकारी द्वारा आवेदनो को स्वीकृत करके DBT के लिए भेज दिया जाएगा।

योजना का नाम मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना
आरम्भ की गई मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी के द्वारा
लाभार्थी झारखंड के किसान परिवार
लाभ आर्थिक सहायता
आधिकारिक वेबसाइट msry.jharkhand.gov.in

Mukhyamantri Sukhad Rahat Yojana का उद्देश्य

झारखण्ड के मख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी के द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के किसान परिवारों को फसल के नुकसान होने पर आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के किसानों को सूखा राहत हेतु 3500 रुपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी, राज्य सरकार द्वारा इस कार्य को जल्द से जल्द आरंभ करने के प्रयास किए जा रहे है।

इस योजना के अंतर्गत प्रदान की जाने वाली आर्थिक सहायता राशि वितरित करने के लिए गांव और पंचायत स्तर पर शिविरो का आयोजन किया जाएगा। करीब 30 लाख लाभार्थी किसान परिवारों को Jharkhand Mukhyamantri Sukhad Rahat Yojana 2023 का लाभ प्रदान किया जाएगा। इस योजना के सुचारू संचालन के लिए राज्य सरकार ने केंद्र सरकार से आर्थिक सहायता की मांग की है, ताकि राज्य के सभी पात्र किसानों को इस योजना के तहत लाभ प्रदान किया जा सके।

Jharkhand Mukhyamantri Protsahan Yojana झारखण्ड मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना Online Registration

Mukhyamantri Sukhad Rahat Yojana के लाभ तथा विशेषताएं

  • प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के स्थान पर झारखंड राज्य में झारखण्ड मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना 2023 को आरंभ किया गया है।
  • इस योजना के माध्यम से झारखंड राज्य के किसान परिवार को तत्काल सूखा राहत के लिए 3500 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
  • इसके अलावा, इस योजना के तहत, राज्य सरकार प्राकृतिक आपदाओं के कारण फसल नुकसान की स्थिति में किसानों को लाभ प्रदान करेगी।
  • इसके माध्यम से राज्य के किसानों को होने वाले नुकसान की राशि बीमा कंपनी द्वारा पंजीकृत किसानों को प्रदान की जाएगी।
  • साथ ही इस योजना के तहत मिलने वाली राशि का वितरण करने के लिए जल्द ही गांव व पंचायत स्तर पर भी कैंप लगाए जाएंगे।
  • वे सभी किसान जिन्होंने इस वर्ष बुवाई नहीं की है या जिनकी फसल 33% से अधिक प्रभावित हुई है, उन्हें इस योजना का लाभ दिया जाएगा।
  • राज्य के जो भी इच्छुक किसान इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं, उन्हें सबसे पहले इस योजना के तहत पंजीकरण कराना होगा।
  • झारखंड सरकार ने इस कार्य के संचालन के लिए केंद्र से मेमोरेंडम ऑफ फाइनेंस(Memorandum of Finance) के तहत 9682 करोड़ की राहत सहायता की मांग की है.
  • इस योजना का लाभ झारखंड राज्य के सभी किसानों को प्रदान किया जाएगा ताकि वे आत्मनिर्भर और सशक्त बन सकें।

Mukhyamantri Sukhad Rahat Yojana

इस योजना के माध्यम से राज्य सरकार द्वारा किसानों को लाभ दिलाने के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इसके तहत तीन दिनों तक नेटवर्क फेल रहने के कारण यह आयोजन ठीक से नहीं हो सका। इसके अलावा प्रज्ञा केंद्रों पर सिस्टम फेल होने के कारण शिविर के अंतिम दिन भी पात्र किसानों का पंजीयन नहीं हो पाया है, इस संबंध में केंद्र संचालकों द्वारा जानकारी दी गई है कि किसानों का ई-केवाईसी जहां तक हो सका सर्वर डाउन होने के कारण ही खातों का संचालन किया गया।

शिविर के अंतिम दिन बुधवार को प्रज्ञा केंद्र से सभी इच्छुक किसानों को बिना रजिस्ट्रेशन कराए वापस लौटना पड़ा, ऐसे में प्रदेश के किसानों ने सरकार द्वारा आयोजित विशेष शिविर को जनता के साथ छलावा करार दिया है| इसके तहत प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी अनुज कुमार शरण द्वारा बताया गया है कि झारखंड राज्य फसल राहत योजना के तहत करीब 11255 किसानों द्वारा ऑनलाइन आवेदन किया गया था| इनमें से 8787 किसानों ने बारिश के अभाव में फसल खराब होने और राहत राशि प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था|

इन सभी किसानों में से केवल 3589 किसानों का ही ई-केवाईसी किया गया है, इन किसानों के बैंक खातों में ही राहत योजना के तहत लाभ की राशि आसानी से मिल सकेगी| इसके अलावा 2468 किसानों द्वारा फसल नुकसान के मामले में आवेदन जमा नहीं किया गया है साथ ही उनके द्वारा यह भी जानकारी दी गई है कि जिन किसानों ने फसल राहत के तहत फसल नुकसान से संबंधित ऑनलाइन आवेदन किया है उन सभी किसानों के आवेदन झारखंड मुख्यमंत्री सूखा राहत योजना में शामिल होंगे।

लैंड पजेशन सर्टिफिकेट की बाध्यता खत्म

कृषि मंत्री बादल को पत्र द्वारा निर्देश दिया गया है कि सभी अधिकारी प्रदेश के किसानों की उदासी को अवसर में बदलने का काम करें| इसके अलावा इस योजना के तहत वित्तीय सहायता के संबंध में राज्य सरकार द्वारा केंद्र सरकार को वित्त ज्ञापन समर्पित किया गया है, ऐसी स्थिति में केंद्र सरकार द्वारा सहयोग की अपेक्षा की जाती है। झारखंड आकार ने इस योजना के संचालन के लिए मेमोरेंडम ऑफ फाइनेंस के तहत केंद्र सरकार से 9682 करोड़ रुपये की राहत की मांग की है|

इसके साथ ही कृषि मंत्री ने आगे कहा कि राज्य के वह सभी नागरिक जो किसान परिवार से है अथवा खेतिहर मजदूर है, और उनके पास राशन कार्ड मौजूद है तो उन सभी को इस योजना के तहत लाभ प्रदान किया जाएगा। इसके अतिरिक्त इस योजना के संबंध में विभागीय सचिव द्वारा कहा गया है कि इस योजना के तहत आवेदन करते समय जिन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है| उन दस्तावेजों में से लैंड पजेशन सर्टिफिकेट की बाध्यता को खत्म कर दिया गया है, इसके साथ ही यह भी कहा कि जिन भी नागरिको का नाम राशन कार्ड के तहत दर्ज है उन सभी को मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना का लाभ प्रदान किया जाएं।

Mukhyamantri Sukhad Rahat Yojana के तहत जारी रहेंगे आवेदन

झारखंड सरकार द्वारा सूखे से प्रभावित किसान परिवारों को राहत प्रदान करने के लिए Mukhyamantri Sukhad Rahat Yojana शुरू की गई है। हाल ही में राज्य के कृषि मंत्री द्वारा यह घोषणा की गई है कि जब तक राज्य के सभी सूखा प्रभावित किसानों को इस योजना का लाभ नहीं मिल जाता है, तब तक इस योजना के तहत आवेदन प्रक्रिया जारी रहेगी।

साथ ही सरकार द्वारा इस योजना के माध्यम से भूमि दस्तावेजों के सत्यापन में तेजी लाने के निर्देश दिये गये हैं, इस योजना में अब तक लगभग 17 लाख 50 हजार 814 हितग्राहियों ने आवेदन किया है| इसके अलावा झारखंड सरकार मुख्यमंत्री सुखद राहत योजना के स्वावलंबन के लिए प्रतिबद्ध है, इस योजना के माध्यम से राज्य सरकार द्वारा लगातार सुखाड़ से प्रभावित किसानों को लाभ दिलाने के उद्देश्य से आवेदन स्वीकार किये जा रहे हैं|

Mukhyamantri Sukhad Rahat Yojana के तहत 43,85,500 रुपए के भुगतान की दी गई स्वीकृति

झारखंड सरकार ने Mukhyamantri Sukhad Rahat Yojana के तहत राज्य के किसानों को राहत राशि देने की मंजूरी दे दी है| एवं हितग्राहियों के बैंक खाते में सूखा राहत राशि उपलब्ध कराने के लिए उपायुक्त रांची राहुल कुमार सिन्हा ने अपर बाजार महावीर चौक स्थित पंजाब नेशनल बैंक के शाखा प्रबंधक RTGS के माध्यम से धनराशि के हस्तांतरण के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं|

मुख्यमंत्री सुखा राहत योजना के तहत 1253 किसानों को सरकार द्वारा 43,85,500 रुपये की राशि का भुगतान की जाएगा। इस योजना के तहत प्रदेश के प्रत्येक किसान के बैंक खाते में 3,500 रुपये की राशि भेजी जाएगी। राज्य सरकार द्वारा इस योजना के तहत श्रेणी ‘ए’ में कुल 1132 किसानों को राहत प्रदान की जाएगी। इसके अलावा ‘ग’ श्रेणी के कुल 121 हितग्राहियों को आर.टी.जी.एस. के माध्यम से सूखा राहत राशि प्रदान की जाएगी|इस योजना के माध्यम से आर्थिक सहायता मिलने से किसानों को कुछ हद तक राहत मिलेगी।

Mukhyamantri Sukhad Rahat Yojana के तहत 31 जनवरी तक किया जाएगा आवेदनों का सत्यापन

मुख्यमंत्री सूखा राहत योजनान्तर्गत हितग्राहियों को निर्धारित समय सीमा में शत-प्रतिशत लाभ उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये हैं| उपायुक्त रमेश घोलप की अध्यक्षता में अनुविभागीय अधिकारियों, जिला कल्याण अधिकारियों एवं अंचल अधिकारियों के साथ आयोजित वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से योजना की समीक्षा की गयी| जिसमें ‘क’ एवं ‘ग’ श्रेणी के अंतर्गत आने वाले किसानों की सूची का शत-प्रतिशत सत्यापन कर 31 जनवरी, 2023 तक भुगतान प्रक्रिया प्रारंभ करने के निर्देश दिये गये हैं|

श्रेणी ‘ए’ के तहत आवेदन करने वाले राज्य के किसानों को 33% फसल का नुकसान हुआ है। उन किसानों के आवेदनों का सत्यापन कर 5 दिन के अंदर भुगतान की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिये| इस योजना के तहत श्रेणी ए के तहत 1 लाख 35 हजार ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए। जिनमें से 13 हजार 942 आवेदन निरस्त किए जा चुके हैं। इसके अलावा 9136 आवेदन फार्म गुम होने के कारण सुधार के लिए वापस कर दिए गए हैं।

Mukhyamantri Sukhad Rahat Yojana के तहत 890 करोड रुपए लाभुकों को किए गए हस्तांतरित

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सरकार के 3 वर्ष पूरे होने के अवसर पर गुरुवार को परियोजना भवन सभागार में राजकीय समारोह का आयोजन किया गया| मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस समारोह के दौरान मुख्यमंत्री सूखा राहत योजना के तहत हितग्राहियों को 890 करोड़ रुपये की राशि का वितरण किया| यह राशि डीबीटी के माध्यम से हितग्राहियों के बैंक खातों में ट्रांसफर की गई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अपने हाथों से कुछ हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ भी प्रदान किए।साथ ही विभिन्न जिलों के हितग्राहियों से ऑनलाइन संवाद भी किया गया।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि आज हमारी सरकार के 3 साल पूरे हो रहे हैं| इस दौरान झारखंड के अलग राज्य बनने के बाद पिछले 20 साल में किसी भी सरकार को ऐसी चुनौतियों का सामना नहीं करना पड़ा, जैसी हमारी सरकार को करना पड़ा।और कहा कि झारखंड को विकसित और समृद्ध राज्य बनाना है| जिस सोच और उद्देश्य से सरकार काम कर रही है, उससे यहां की जनता भी बढ़ेगी और प्रदेश भी आगे बढ़ेगा।

Mukhyamantri Sukhad Rahat Yojana Eligibility Criteria(पात्रता मापदंड)

  • आवेदक को झारखंड का मूल निवासी होना चाहिए।
  • इस योजना के तहत केवल राज्य के किसान ही पात्र है।
  • राज्य के वो सभी किसान इस योजना के पात्र होंगे जो पहले से किसी अन्य बीमा योजना का लाभ नहीं ले रहे हैं।

Sukhad Rahat Yojana Required Documents(आवश्यक दस्तावेज)

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • किसान आईडी कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • खेत का खाता नंबर
  • खसरा नंबर
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता विवरण
  • मोबाइल नंबर

Mukhyamantri Sukhad Rahat Yojana Online Registration कैसे करें?

  • सबसे पहले मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • आपके सामने होम पेज खुल जाएगा।
  • होम पेज पर पंजीकरण करें के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।
  • इस पेज पर यूजरनेम या ईमेल आईडी एवं पासवर्ड दर्ज करना होगा।
  • अब कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
  • अंत में SIGN IN के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना के अंतर्गत पंजीकरण करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

Mukhyamantri Sukhad Rahat Yojana Login कैसे करें?

  • सबसे पहले मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने होम पेज खुल जाएगा।
  • होम पेज पर आवेदक लॉग इन करें के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • आपके सामने लॉगइन पेज खुल जाएगा।
  • इस पेज पर अपना मोबाइल नंबर, पासवर्ड एवं कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
  • अंत में Login के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इस तरह आप आसानी से मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना के तहत लॉगइन कर सकते हैं।

Mukhyamantri Sukhad Rahat Yojana eKYC कैसे करें?

  • सबसे पहले मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने होम पेज खुल जाएगा।
  • होम पेज पर eKYC के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।
  • इस पेज पर अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करना होगा|
  • इसके बाद आपको प्रोसीड टू ईकेवाईसी के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा|
  • अब आपको आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा|
  • इस ओटीपी को यहां एप्लीकेशन फॉर्म के बॉक्स में दर्ज करना होगा|
  • इसके बाद आप की डिटेल्स खुल जाएंगी|
  • अपनी डिटेल चेक करके वेरीफाई के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा|

Mukhyamantri Sukhad Rahat Yojana FAQs

मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना के पैसा कब मिलेगा?

झारखण्ड सरकार द्वारा मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना के अंतर्गत पात्र किसानो को जल्द से जल्द 31 जनवरी 2023 तक भुगतान प्रिकिर्या को चालू के लिए विभाग को कहा गया है. जिससे अगले महीने तक किसान सुखा राहत योजना का पैसा मिलेगा|

मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना eKYC कैसे करें?

आप मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना की वेबसाइट पर दिए गए KYC के लिंक पर क्लिक कर अपना आधार कार्ड नंबर डाले और OTP भेजे पर क्लिक करें. अब रजिस्टर नंबर पर प्राप्त OTP को डालकर के वेरीफाई करके आप मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना में ऑनलाइन eKYC करा सकते है|

मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना में कितना पैसा मिलेगा?

सुखाड़ राहत योजना 2023 झारखण्ड के तहत सूखे की स्थिति को देखते हुए 22 जिलों के 226 प्रखंडों के प्रति किसान परिवार को तत्काल सूखा राहत हेतु 3500 रुपए राशि दी जाएगी|

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top