झटपट बिजली कनेक्शन योजना |UP झटपट बिजली कनेक्शन योजना आवेदन करें | झटपट बिजली कनेक्शन योजना | Application Process | Required Documents for झटपट बिजली कनेक्शन योजना | UPPCL Jhatpat Connection 2022
उत्तर प्रदेश झटपट बिजली कनेक्शन योजना की शुरुआत राज्य सरकार द्वारा की गयी है। इस योजना के अंतर्गत सरकार के द्वारा राज्य के गरीब परिवारों को बिजली कनेक्शन प्रदान किये जायेंगे। इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के गरीब (BPL) तथा APL परिवारों को बिजली कनेक्शन की सुविधा प्रदान करना है। इस योजना के माध्यम से राज्य के मध्यम व गरीब परिवारों को बिजली कनेक्शन हेतु सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने होंगे। इस लेख के माध्यम से आज हम आपको उत्तर प्रदेश झटपट बिजली कनेक्शन योजना से सम्बंधित सभी प्रकार जानकारी प्रदान करेंगे। योजना से सम्बंधित सभी प्रकार की जानकारी के लिए हमारे साथ अंत तक जुड़े रहे।

UP Jhatpat Bijli Connection Yojana
राज्य में विभिन्न गरीब परिवारों के पास बिजली कनेक्शन उपलब्ध नहीं है। इसी बात को ध्यान में रख कर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा Jhatpat Bijli Connection Yojana की शुरुआत की गयी है। इस योजना के अंतर्गत राज्य के गरीब परिवार ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर आसानी से बिजली कनेक्शन प्राप्त कर सकतें है। इस योजना के आवेदन के लिए BPL श्रेणी के आवेदकों को 10 रूपये का शुल्क तथा APL श्रेणी के आवेदकों 100 रूपये तक का शुल्क भुगतान करना होगा।
इस योजना के अंतर्गत आवेदकों को 1 से 25 किलोवाट का बिजली कनेक्शन प्रदान किया जायेगा। Uttar Pradesh Jhatpat Bijli Connection Scheme 2022 के लिए आवेदन करने के पश्चात् आवेदक को 10 दिनों के भीतर बिजली कनेक्शन प्रदान कर दिया जायेगा।
UP Jhatpat Bijli Connection Yojana Highlight | |
योजना | झटपट बिजली कनेक्शन योजना |
घोषणा कर्ता | मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ |
लाभार्थी | उत्तर प्रदेश के निवासी |
लाभ | बिजली कनेक्शन की सुविधा |
आधिकारिक वेबसाइट | Click Here |
उत्तर प्रदेश झटपट बिजली कनेक्शन योजना का उद्देश्य
उत्तर प्रदेश एक बहुत बड़ा जनसंख्या वाला राज्य है। इतनी बड़ी जनसंख्या को विधुत आपूर्ति करना बहुत ही कठिन कार्य है। राज्य में गरीबी का स्तर भी बहुत अधिक है। जिसके कारण बहुत से परिवार बिजली कनेक्शन ले पाने में असमर्थ है। वह बिना बिजली के ही अपना जीवन व्यतीत कर रहें है। जो परिवार कनेक्शन लेना भी चाहतें है, वह सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगा कर परेशान है। बिजली कनेक्शन लेने के लिए उनको बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है। राज्य सरकार द्वारा इन सब बातों को ध्यान में रख कर झटपट बिजली कनेक्शन योजना शुरू की गयी है। इस योजना का लाभ राज्य के सभी APL तथा BPL श्रेणी के परिवारों को प्रदान किया जायेगा।
UP झटपट बिजली कनेक्शन योजना के लाभ/Benefits
झटपट बिजली कनेक्शन योजना के लाभ एवं मुख्या बिंदु निम्नलिखित है:
- योजना उत्तर प्रदेश के गरीब परिवारों को कवर करेगी।
- योजना के अंतर्गत 100/- रुपये शुल्क का भुगतान कर 1 किलोवाट से 49 किलोवाट और BPL परिवार 10/- रुपये शुल्क का भुगतान कर 1 किलोवाट से 49 किलोवाट आपूर्ति के लिए आवेदन कर सकते है।
- उपभोक्ताओं को अक्सर दफ्तरों में तकलीफ होती है, योजना के द्वारा उपभोगताओं को इस तकलीफ को कम करने में मिलेगी।
- समय पर प्रदेश के उपभोगताओं को बिजली की सुविधि प्रदान करना योजना का मुख्य लाभ है।
UP झटपट बिजली कनेक्शन योजना की पात्रता/Eligibility Criteria
झटपट बिजली कनेक्शन योजना का लाभ केवल निचे दी गयी शर्तों पर खरे उतरने वाले आवेदकों को ही मिलेगा:
- आवेदक उत्तर प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए।
- आवेदक के पास आधार कार्ड होना आवश्यक है।
- आवेदक उत्तर प्रदेश के bpl श्रेणी के परिवारों और APL श्रेणी के परिवारों से होना चाहिए |
UP झटपट बिजली कनेक्शन योजना आवश्यक दस्तावेज़/Required Documents
झटपट बिजली कनेक्शन योजना का आवेदन करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज़ होना आवश्यक है।
- BPL श्रेणी और APL श्रेणी का राशन कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो/Passport Size Photo
- निवास प्रमाण पत्र/Residence Proof
- आधार कार्ड/Aadhar Card
- आवेदक का मतदाता पहचान पत्र/Voter ID Card
- पेन कार्ड/PAN Card
- मोबाइल नंबर/Mobile Number
UP झटपट बिजली कनेक्शन योजना आवेदन करे/Application Process
उत्तर प्रदेश के निवासी जो पात्रता की शर्तें पूरी करते हैं और योजना का लाभ उठाना चाहते हैं वह निचे दी गयी प्रक्रिया का पालन करें :
- सबसे पहले पावर कॉपोरेशन विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। पावर कॉपोरेशन विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट का लिंक यह है https://www.upenergy.in/
- लिंक पर क्लिक करने के बाद पावर कॉपोरेशन विभाग का होमपेज खुलेगा |

- होमपेज पर दिए गए “Connection Services” सेक्शन में “Apply for New Electricity Connection(Jhatpat Connection)“बटन पर क्लिक करें |

- क्लिक करने पर एक नयी विंडो खुलेगी |
- नयी विंडो पर “For New Registration Click Here/नए पंजीकरण हेतु यहाँ क्लिक करें ” बटन पर क्लिक करें |

- बटन पर क्लिक करने पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा। फॉर्म की इंस्ट्रक्शंस को ध्यानपूर्वक पढ़ें एवं फॉर्म भरें। अपनी जानकारी जैसे Applicant’s Name/आवेदक का नाम, Date of Birth/जन्म तिथि, Mobile Number/मोबाइल नंबर, captcha code ये सब भरने के बाद “Register/पंजीकृत करें” बटन पर क्लिक करें |

- इसके बाद पूछी गयी अपनी जानकारी शयानपूर्वक भरें। इस प्रकार आपका पंजीकरण हो जायेगा |
नया बिजली कनेक्शन तथा लोड बढ़ाने के लिए आवेदन प्रक्रिया (झटपट कनेक्शन)
नया बिजली कनेक्शन तथा लोड बढ़ाने के लिए आवेदन करने के लिए आपको निम्नलिखित प्रक्रिया का पालन करना होगा।
- सबसे पहले आपको विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। उसके बाद होम पेज खुलने पर आपको CONNECTION SERVICES के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको Apply for New Electricity Connection & Load Enhancement (Jhatpat Connection) के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- नया पेज खुलने पर आपको पंजीकरण के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- नया पेज खुलने पर आपको उसमे पूछी गयी जानकारी भरनी होगी। जैसे -आवेदक का नाम , जन्मतिथि , ईमेल आईडी मोबाइल नंबर , और कैप्चा कोड आदि।
- सभी प्रकार की जानकारी को भरकर आपको पंजीकृत के बटन पर क्लिक करना होगा।
नया कनेक्शन ट्रैक करने की प्रक्रिया (ऑफलाइन मोड)
नया कनेक्शन ट्रैक करने के लिए आपको निम्नलिखित प्रक्रिया का पालन करना होगा।
- नया कनेक्शन ट्रैक करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर Track My New Connection (Offline Mode) का ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- नया पेज खुलने पर आपको उसमें अपना प्लीकेशन नंबर , मोबाइल नंबर , अकाउंट नंबर आदि जानकारी भरनी होंगी।
- इसके बाद आपको सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। अब आपका नया कनेक्शन ट्रैक हो जायेगा।
Note-: हमारी इस वेबसाइट का उद्देश्य आप तक सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओ की जानकारी पहुँचाना है।अगर आपको ये जानकारी सही लगे तो दूसरो के साथ भी साँझा कीजिये।कोई त्रुटि हो तो हमे जरूर बताए।