बिहार आंगनबाड़ी लाभार्थी योजना 2023: ऑनलाइन आवेदन

बिहार आंगनबाड़ी लाभार्थी योजना | बिहार आंगनबाड़ी सहायता योजना | Bihar Anganwadi Labharthi Yojana | बिहार आंगनबाड़ी लाभार्थी सहायता योजना आवेदन | Bihar Anganwadi Labharti Yojana in hindi 

बिहार वासियो के लिए कोरोना संकट के बिच एक बहुत बड़ी खुशभरी की घोषणा हुई है। आज पूरा देश कोरोना संकट से लड़ रहा है और अपने अपने संसाधनों को इस्तेमाल करते हुए इससे बचने की कोशिश कर रहा है। वही बिहार सरकार ने राज्य की गर्भवती महिलाओ तथा बच्चो के लिए बिहार आंगनबाड़ी सहायता योजना की शुरुवात की है।

पहले प्रति माह बिहार सरकार अपने राज्य की गर्भवती स्त्री के लिए, आंगनबाड़ी में पढ़ने वाले बच्चों के पोषण युक्त भोजन और सूखा खाद्य पदार्थ यह सब वितरित करती थी। परन्तु अब सरकार ने वित्तीय सहायता प्रदान करने का भी फैसला लिया है।

बिहार आंगनबाड़ी लाभार्थी योजना

बिहार आंगनबाड़ी लाभार्थी योजना

अब बिहार सरकार द्वारा महिलाओं और बच्चों को पोषण खाद्य पदार्थ (भोजन) की जगह महिलाओं और बच्चों के अभिभावक के बैंक खाते में बिहार आंगनबाड़ी लाभार्थी योजना भेजी जाएगी । बिहार के समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत एकीकृत बाल विकास सेवा (Integrated Child Development Services) को इसके लिए आदेश दिए गए है। यह संस्था योजना का संचालन करती है।

बाल विकास सेवा (IDCDS) ने DBT के माध्यम से लाभार्थी के बैंक खाते में रुपए ट्रांसफर करना शुरू किया है। योजना का लाभ आंगनबाड़ी में रजिस्टर्ड गर्भवती महिलाएं , स्तनपान कराने वाली महिला और आगनबाड़ी में पंजीकृत बच्चों ले सकतें हैं। योजना के लिए आवेदन ऑनलाइन करना होगा। जिससे उनको पोषण युक्त भोजन खरीदने में आर्थिक सहायता मिलेगी। राज्य में संकट के समय लोगो को मदद मिलेगी। और कोई भी भुखमरी का शिकार नहीं होगा। आइए सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करते है योजना के बारे में:-

आंगनबाड़ी लाभार्थी योजना का उदेश्य

  • आज पूरा देश कोरोना वायरस के बड़े संकट से झूझ रहा है। जिसकी वजह से आम आदमी को कई दिक्कतों का सामना करना पद रहा है। कही कही तो भुखमरी बहुत ही फ़ैल रही है। हालाँकि सर्कार आये दिन देश वासियो के लिए नयी नयी योजनाए बना रही है परन्तु फिर भी संकट बहुत बड़ा है और सबको साथ मिलकर चलना है गर्भवती महिलाओ और बच्चो को अपने पोषण के लिए बिहार सर्कार ने बिहार आंगनवाड़ी सहायता योजना शुरू की है
  • आंगनबाड़ी लाभार्थी योजना का उदेश्य है की गर्भवती महिलाओ और बच्चो को अपने पोषण के लिए जरुरत के हिसाब से सम्पूर्ण आहार मिले। राज्य की जो महिलाये और बच्चे आंगनवाड़ी केंद्र से मदद प्राप्त कर रहे है उन्हें अब बिहार सरकार द्वारा पैसे की मदद देना ही एकमात्र उदेश्य है | इस योजना के ज़रिये महिलाओ और बच्चो को भरण पोषण के लिए सहायता प्रदान करना है |

बिहार आंगनबाड़ी योजना के लाभ/Benefits

  • इस योजना के अनुसार 6 महीने से 6 वर्ष के बच्चे और गर्भवती महिलाओं को को भोजन और सुखा राशन दिया जाएगा।
  • Department, Integrated Child Development Services और समाज कल्याण विभाग ने योजना को 30 मार्च 2020 को को शरू किया था।
  • राज्य के जितने भी आंगनबाड़ी केंद्रों पर रजिस्टर्ड लाभार्थी हैं वह Bihar Anganwadi Labharthi Yojana का लाभ उठाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ।
  • इस योजना के तहत पोषण खाद्य पदार्थ की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
  • बच्चों को और महिलाओ को पोषण सहायता DBT के माध्यम से बैंक खाते में दी जाएगी।
  • योजना का लाभ लेने के लिए घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ।

बिहार आंगनबाड़ी सहायता योजना के लिए पात्रता/ Eligibility

योजना के लिए आवेदन करने के लिए दी गयी पात्रता का पालन करना अनिवार्य है:-

  • योजना का लाभ राज्य की गर्भवती महिलाओ,स्तनपान कराने वाली महिलाओं और बच्चो को दिया जायेगा।
  • योजना का लाभ वह भी उठा सकती है जो महिलाएं स्तनपान कराने वाली हैं
  • गर्भवती स्त्री भी योजना के तहत आवेदन कर सकती है।
  • योजना का लाभ आंगनबाड़ी केंद्रों में पंजीकृत बच्चों को दिया जायेगा।

Bhuabhilekh Bihar खसरा खतौनी ,मैप नकल ऑनलाइन कैसे देखें?

 आंगनबाड़ी लाभार्थी योजना  बिहार के लिए जरुरी दस्तावेज

योजना के लिए आवेदन करने के लिए दिए गए सभी दस्तावेज होने आवशयक है:-

  • आवेदनकर्ता बिहार राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए |
  • आवेदनकर्ता के पास आधार कार्ड होना अनिवार्य है।
  • आवेदनकर्ता आंगनवाड़ी से सम्बंधित होना चाहिए |
  • आवेदन करने के लिए निवास प्रमाण पत्र हो।
  • आवेदनकर्ता के पास मोबाइल नंबर हो।
  • पासपोर्ट साइज फोटो आवेदन करने से पहले आवेदनकर्ता के पास हो।
  • आवेदनकर्ता का खुद का बैंक अकाउंट होना चाहिए जिसकी पासबुक होना जरुरी है।

 आंगनबाड़ी लाभार्थी योजना की आवेदन प्रक्रिया

योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है:- 

  • जैसे ही आप लिंक पर क्लिक करेंगे आपको वेबसाइट का होम पेज दिखाई देगा।
  • वाहा पर आपको यह लिखा दिखयी देगा -> बिहार के अंतर्गत आनेवाले आंगनवाड़ी में पहले से निबन्धित लाभार्थियों को कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए आंगनवाड़ी के माध्यम से दिए जाने वाले गर्म पका भोजन एवं THR के स्थान पर समतुल्य राशि का सीधे बैंक खाता में भुगतान हेतु ऑनलाइन निबंधन।
  • इसके आगे आपको लिंक दिखाई देगा उस लिंक पर क्लिक करें।

  • यहाँ आपको ऑनलाइन आवेदन करने के लिए लिंक दिखाई देगा।
  • आंगनबाड़ी केंद्र में निबंधित बच्चे,स्तनपान कराने वाली महिला तथा गर्भवती महिला पंजीकरण करने के लिए  क्लिक करें। जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपको ऑनलाइन आवेदन फार्म दिखाई देगा।

  • आपको इस तरह का फार्म दिखाई देगा। जिसमे आपको अपनी साड़ी जानकारी डालनी होगी।
  • आवेदन फार्म में पूछा गया है पिता का नाम, पति का नाम, आधार नंबर, बैंक खाता नंबर, पासवर्ड यह सब जानकारी आपको भरनी होगी।
  • सभी जानकारी भरने के बाद रजिस्टर करे के बटन पर क्लिक करना होगा | इस तरह आपका रजिस्ट्रेशन हो जायेगा |
  • अब कभी आपको लॉगिन करना होगा |
  • लॉगिन करने के लिए आपको लॉगिन करने के लिए यहाँ क्लिक करे के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा | विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने लॉगिन फॉर्म खुल जायेगा |
  • आपको इस लॉगिन फॉर्म में आपको आधार नंबर ,मोबाइल नंबर , पासवर्ड  आदि भरना होगा | इसके बाद आपको लॉगिन करे के बटन पर क्लिक करना होगा |

योजना से सम्बंधित महत्वपूर्ण FAQ

आंगनबाड़ी सहायता योजना बिहार का उदेश्य क्या है?

योजना का उदेश्य महिलाओं और बच्चों को पोषण खाद्य पदार्थ (भोजन) की जगह महिलाओं और बच्चों के अभिभावक के बैंक खाते में आंगनबाड़ी लाभार्थी सहायता भेजना है।

बिहार आंगनबाड़ी सहायता योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

योजना के लिए आवेदन करने के लिए आधारिक वेबसाइट पर बिहार सरकार समाज कल्याण विभाग एकीकृत बाल विकास सेवा (ICDS) जाये और अपना पंजीकरण करें।

आंगनबाड़ी सहायता योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज कौन से हैं ?

योजना के मुख्य दस्तावेज है:- आधार कार्ड , स्थायी निवास पत्र, मोबाइल नंबर, बैंक में खाता, पासपोर्ट साइज फोटो आदि आवशयक दस्तावेज है।

Note- हमारी इस वेबसाइट का उद्देश्य आप तक सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओ की जानकारी पहुँचाना है।अगर आपको ये जानकारी सही लगे तो दूसरो के साथ भी साँझा कीजिये।कोई त्रुटि हो तो हमे जरूर बताए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top