UP आसान किस्त योजना | UP आसान किस्त योजना ग्रामीण | UP आसान किस्त योजना नगरीय | UP आसान किस्त योजना पंजीकरण | UP आसान किस्त योजना पात्रता
UP आसान किस्त योजना : UP सरकार ने नयी स्कीम की घोषणा की है | योजना का नाम UP आसान किस्त योजना रखा गया है। उत्तर प्रदेश ने योजना को घरेलू शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के लोगो के लिए बनाई है। यह योजना आर्थिक तंगी से गुजरते लोगो के लिए बनाई गयी है। योजना की शुरुआत राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए किया है।
Table of Contents
UP आसान किस्त योजना 2021
उत्तर प्रदेश ने योजना को घरेलू शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के लोगो के लिए बनाई है। यह योजना आर्थिक तंगी से गुजरते लोगो के लिए बनाई गयी है। योजना की शुरुआत राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए किया है। जो आर्थिक तंगी के कारण बिजली का बिल जमा नहीं कर पाते हैं उनके लिए इस योजना को बनाया गया है।
योजना के तहत उपभोक्ताओं को आसान किस्तों में बिल का भुगतान करने का प्रावधान किया गया है। लेकिन योजना का लाभ लेने के लिए पात्रता की शर्तें भी निर्धारित की गयी है जो आर्टिकल में निचे दी गयी है। शर्तों को ध्यान पूर्वक पढ़ें।
योजना का नाम | आसान किस्त योजना |
घोषणा कर्ता | मुख्यमंत्री आदित्य योगी नाथ |
लाभार्थी | उत्तर प्रदेश के घरेलू शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र |
लाभ | बिल का आसान किस्तों में भुगतान |
श्रेणी | उत्तर प्रदेश योजना |
आधिकारिक वेबसाइट | https://www.upenergy.in/ |
UP आसान किस्त योजना के लाभ/Benefits
योजना के लाभ निम्नलिखित है:
- योजना के अंतर्गत सभी घरेलू शहरी व ग्रामीण उपभोक्ताओं को कवर किया जायेगा।
- योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं के लिए 24 किस्ते बनाई जाएंगी।
- योजना के अंतर्गत शहरी क्षेत्रों के उपभोक्ताओं के लिए 12 किस्त बनाई जाएंगी |
- योजना के तहत निरस्त पंजीकृत उपभोक्ताओं को सर चार्ज में कोई छूट नहीं दी जाएगी।
- योजना के अंतर्गत सभी घरेलू शहरी व ग्रामीण उपभोक्ताओं की मासिक किस्त कम से कम राशि 1500 रुपए होगी।
- योजना के तहत महा मासिक किस्त के साथ वर्तमान बिल देना आवश्यक होगा।
- यदि उपभोक्ता ने 2 महीने तक की किस्त एवं वर्तमान बिल का भुगतान नहीं किया है तो उसका पंजीकरण निरस्त कर दिया जाएगा।
Click Here For :- UP बाल श्रमिक विद्या योजना 2021
UP आसान किस्त योजना पात्रता/Eligibilty Criteria
योजना के आवेदन के लिए सरकार ने पात्रता की शर्तें भी भी राखी है। निचे दी गयी शर्तों पर खरे उतरने वाले उपभोगता ही योजना का आवेदन क्र सकते है।
- उपभोक्ता को उत्तर प्रदेश का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है।
- योजना का लाभ सिर्फ घरेलू 4 किलो वाट के कनेक्शनों को दिया जाएगा।
UP आसान किस्त योजना आवेदन प्रक्रिया/Online Registration/Application Form
UP आसान किस्त योजना का आवेदन करने के लिए निचे दी गयी आसान प्रक्रिया का पालन करना होगा:
- सबसे पहले योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। योजना की आधिकारिक वेबसाइट का लिंक यह है https://www.upenergy.in/uppcl|
- लिंक पर क्लिक करने के बाद वेबसाइट का होमपेज खुलेगा। होम पेज पर दिए गए “BILL PAYMENT” सेक्शन में “Registration for Asan Kist Yojana/ Kisan Kist Yojna (Rural)” बटन पर क्लिक करें |

- बुतों पर क्लिक करने पर नयी विंडो खुलेगी। नयी विंडो पर दिए गए (उपभोक्ता लॉगिन – अपना नवीनतम बिल देखने एवम् भुगतान करने की सुविधा। पूर्व बिल,मीटर पठन एवम् भुगतान देखने और डाउनलोड करने की सुविधा भी उपलब्ध हैं। आसन किस्त योजना/ किसान किस्त योजना के लिए लॉगिन करें) सेक्शन में “लॉगिन” पर क्लिक क्लिक करें |

- बटन पर क्लिक करने से एक नया फॉर्म खुलेगा |

- यदि आप पहले से ही रजिस्टर्ड है तो अपने Account Number और Password का इस्तेमाल कर लॉगिन करें। यदि आप नया रजिस्ट्रेशन करना चाहते है तो विंडो पर दिए गए “Register Now“बटन पर क्लिक करें |

- “Register Now” बटन पर क्लिक करने के बाद यह फॉर्म खुलेगा इसमें अपना Account Number, Service Connection Number, Password, Full Name, Mobile, Email एवं अधिक जानकारी डालें।
- सभी जानकारी डालने के बाद निचे दिए गए “Register” बटन पर क्लिक करें |
- इस प्रकार आपका रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा होजायेगा |
योजना से सम्बंधित महत्वपूर्ण FAQ
आसान किसत योजना किस राज्य द्वारा शुरू की गयी है ?
UP आसान क़िस्त योजना का उदेश्य क्या है ?
UP आसान किश्त योजना का लाभ क्या है ?
Note- हमारी इस वेबसाइट का उद्देश्य आप तक सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओ की जानकारी पहुँचाना है।अगर आपको ये जानकारी सही लगे तो दूसरो के साथ भी साँझा कीजिये।कोई त्रुटि हो तो हमे जरूर बताए।