प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 2023: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, आवेदन

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना | पीएम कौशल विकास स्कीम पंजीकरण फॉर्म | Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana Registration | Prime Minister Skill Development Scheme

देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा पीएम किसान कौशल विकास योजना का वर्ष 2015 में शुभारम्भ किया गया था। देश में बढ़ती बेरोजगारी को देखते हुए सरकार द्वारा बेरोजगार युवाओ को रोजगार के लिए प्रशिक्षण के लिए इस योजना की शुरुआत की गयी है। रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए इस योजना के तहत विभिन्न प्रकार के पाठ्यक्रमों में निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। ताकि युवा अपनी योग्यता के अनुसार रोजगार प्राप्त कर सकें। पीएम कौशल विकास योजना के माध्यम से बेरोजगार युवाओ को कंस्ट्रक्शन, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं हार्डवेयर,फर्नीचर और जेम्स एवं ज्वेलरी और फिटिंग, हैंडीक्रॉफ्ट, लेदर टेक्नोलॉजी, फूड प्रोसेसिंग, जैसे 40 तकनीकी क्षेत्रों में प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है।

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना

PM Kaushal Vikas Yojana Highlights

आर्टिकल  प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना
विभाग   कौशल विकास उद्यमशीलता मंत्रालय
लाभार्थी  बेरोजगार युवा
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइट Click Here

PM Kaushal Vikas Yojana Application Fees 

  • PMKVY योजना के तहत सरकार ने प्रक्षिशण के लिए बहुत पाठ्यक्रम मौजूद करा रखे है।
  • इस योजना के तहत सरकार ने इस योजना को शुरू युवाओं को रोज़गार मुहैया कराने के लिए की है।
  • प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत ताकि कोई भी युवा बेरोज़गार ना रहे।
  • Kasuhal Vikas Yojana के तहत सरकार युवाओं को ट्रेनिंग देने के साथ-साथ उन युवाओं के लिए रोजगार भी मुहैया कराती है।
  • कौशल विकास योजना के तहत बहुत से बेरोज़गार युवाओं को इस योजना के तहत रोज़गार मिला है।
  • इस योजना के तहत युवा ट्रेनिंग के लिए अपनी पात्रता के अनुसार अपना पाठ्यक्रम चुन सकता है।

Eligibility Criteria For PM Kaushal Vikas Scheme

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PM Kaushal Vikas Scheme) के लिए आवेदक को निम्नलिखित पात्रता मानदंड को पूरा करना होगा।

  • भारतीय राष्ट्रीयता का कोई भी उम्मीदवार
  • यह योजना बेरोजगार के लिए हैं, जिनका कोई भी आय का कोई स्रोत नहीं है।
  •  स्कूल / कॉलेज छोड़ने – वाले आवेदक को हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं का बुनियादी ज्ञान होना चाहिए।
  • आधार कार्ड होना चाहिए।
  • 10वीं या 12वीं के छोड़ चुके छात्र।

Documents required for PM Skill Development Scheme

पीएम कौशल विकास योजना के आवेदन के लिए निम्नलिखित आवशयक दस्तावेज आवेदन फॉर्म के साथ संलग्र करना होगा।

  • आधार कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • पहचान पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक अकाउंट पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो

प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना

PM Kasuhal Vikas Yojana Course List

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY) में पाठ्यक्रम की लिस्ट निम्न है:

  1. स्किल कौंसिल फॉर पर्सन विथ डिसेबिलिटी कोर्स लिस्ट
  2. हॉस्पिटैलिटी तथा टूरिज्म कोर्स सूची
  3. टेक्सटाइल्स कोर्स सूची
  4. टेलीकॉम कोर्स लिस्ट
  5. सिक्योरिटी सर्विस कोर्स सूची
  6. रबर कोर्स सूची
  7. रिटेल कोर्स लिस्ट
  8. पावर इंडस्ट्री कोर्स लिस्ट
  9. प्लंबिंग कोर्स सूची
  10. माइनिंग कोर्स सूची
  11. एंटरटेनमेंट तथा मीडिया कोर्स लिस्ट
  12. लोजिस्टिक्स कोर्स सूची
  13. लाइफ साइंस कोर्स लिस्ट
  14. लीठेर कोर्स सूची
  15. आईटी कोर्स लिस्ट
  16. आयरन तथा स्टील कोर्स सूची
  17. भूमिकारूप व्यवस्था कोर्स लिस्ट
  18. स्वास्थ्य देखभाल कोर्स सूची
  19. ग्रीन जॉब्स कोर्स लिस्ट
  20. जेम्स तथा ज्वेलरी कोर्स सूची
  21. फर्नीचर तथा फिटिंग कोर्स
  22. फ़ूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री कोर्स
  23. इलेक्ट्रॉनिक्स कोर्स सूची
  24. निर्माण कोर्स सूची
  25. माल तथा पूंजी कोर्स लिस्ट
  26. बीमा, बैंकिंग तथा फाइनेंस कोर्स
  27. सुंदरता तथा वैलनेस सूची
  28. मोटर वाहन कोर्स लिस्ट
  29. परिधान कोर्स सूचि तथा
  30. कृषि कोर्स सूची आदि।

पीएमकेवीवाई प्रशिक्षण केंद्रों की संख्या (राज्यवार)

राज्य प्रशिक्षण केंद्रों की संख्या
अंडमान और निकोबार द्वीप  8
आंध्र प्रदेश  167
अरुणाचल प्रदेश  39
असम  197
बिहार  475
चंडीगढ़  15
छत्तीसगढ़  158
दादरा और नगर हवेली 7
दमन और दीव  12
दिल्ली  167
गोवा 3
गुजरात  250
हरियाणा  338
हिमाचल प्रदेश  115
जम्मू कश्मीर  242
झारखंड  176
कर्नाटक  209
केरल  56
मध्य प्रदेश  567
महाराष्ट्र  348
मणिपुर  51
मेघालय 41
मिजोरम  32
नागालैंड  15
ओडिशा 270
पुदुचेरी 15
पंजाब  294
राजस्थान 479
सिक्किम 19
तमिलनाडु  251
तेलंगाना  215
त्रिपुरा  33
उत्तराखंड  116
उत्तर प्रदेश 1001
पश्चिम बंगाल  255

[PMKVY] प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना ऑनलाइन पंजीकरण

Pradhan Mantri Kasuhal Vikas Yojana Online Registration – प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत पंजीकरण करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट http://www.pmkvyofficial.org/ पर जाना होगा। PMKVY पोर्टल में Login करने के बाद ही आप इस योजना के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हो।

Download: PMKVY Guidelines PDF

PM Kaushal Vikas Yojna Online Registration Process – प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदकों को कुछ आसान चरणों का पालन करने की आवश्यकता है, जो इस प्रकार हैं:

  1. PMKVY योजना का लाभ लेने के लिए सबसे पहले सभी दावेदारों को इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जो कि “pmkvyofficial.org” है।
  2. वेबसाइट के होम पेज से आपको दिशा-निर्देशों के विकल्प पर जाने की आवश्यकता है और योजना से संबंधित सभी जानकारी को बहुत सावधानी से पढ़ें।
  3. अब, आपको मेनू बार में उपलब्ध विकल्प “एक प्रशिक्षण केंद्र खोजें” पर जाना होगा।
  4. जिसके बाद, आपको “सेक्टर द्वारा खोजें” या “जॉब रोल्स द्वारा खोजें” या “सर्च बाय लोकेशन” में से किसी एक विकल्प का चयन करना होगा।
  5. Select ऑप्शन पर जाएं और अपनी इच्छानुसार ड्रॉप-डाउन सूची से चुनें।
  6. फिर स्क्रीन पर दिए गए ‘सबमिट’ विकल्प पर क्लिक करें और केंद्र विवरण स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  7. अब आपको अपने पसंदीदा प्रशिक्षण केंद्र का चयन करने और प्रवेश और पाठ्यक्रम के लिए वहां जाने की आवश्यकता है।

पीएमकेवीवाई योजना हेल्पलाइन नंबर:

छात्र हेल्पलाइन: 880-005-5555
Smart & SDMS हेल्पलाइन: 1800-123-9626
NSDC TP Helpline: 92892-00333
ऑफिसियल ईमेल आईडी: [email protected]

Note- हमारी इस वेबसाइट का उद्देश्य आप तक सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओ की जानकारी पहुँचाना है।अगर आपको ये जानकारी सही लगे तो दूसरो के साथ भी साँझा कीजिये।कोई त्रुटि हो तो हमे जरूर बताए।

पीएम कौशल विकास योजना (PMKVY) क्या है ?

पीएम कौशल विकास योजना बेरोजगार युवाओ को तकनीकी क्षेत्रों में प्रशिक्षण प्रदान प्रदान करती है।

पीएम कौशल विकास योजना की शुरुआत कब हुयी गयी?

पीएम कौशल विकास योजना की शुरुआत वर्ष 2015 में हुयी थीं।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top