प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान 2023: ऑनलाइन आवेदन | एप्लीकेशन फॉर्म

Garib Kalyan  Yojana Application Form | प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान | PM Garib Kalyan Yojana 

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान- रोजगार अभियान की घोषणा हमारे देश की वित् मंत्री निर्मला सीतारमण जी ने की है। यह अभियान हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 20 जून को शुरू कर दिया गया है। देश में कोरोना के संकट को देखते हुए हमारे मजदूर भाइयो के लिए इस योजना की घोषणा की गयी है।

इस महामारी के चलते बहुत से मजदूर भाई काम न मिलने की वजह से अपने अपने घर लौट आये थे, इस अभियान के अंतर्गत उन्हें काम दिया जायेगा ताकि वे अपने घर के पास रह कर भी काम कर सके। इस अभियान से प्रवासी मजदूर भाईओ को रोजगार मिलेगा। बताया जा रहा है की यह अभियान 6 राज्यों के 116 जिलों में मिशन मोड में चलाया जाएगा, जो 125 दिनों तक चलेगा।

गरीब कल्याण रोजगार अभियान

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान 2023

हमारे देश की वित्तमंत्री सीतारमण का कहना है कि हम 125 दिनों के भीतर सरकार की लगभग 25 योजनाओं को 116 जिलों तक पहुंचाएंगे। और इन सभी योजनाओं को सरकार ‘गरीब कल्याण रोजगार योजना’ के साथ लाएगी। तथा हम सभी योजनाओं को 125 दिनों के भीतर सेचुरेशन लेवल पर लेकर जाएंगे। और हमारी वित्तमंत्री जी ने इसके अंतर्गत लगभग 50 हज़ार करोड़ रूपये का बजट भी बताया। उन्होंने कहा की सरकार द्वारा प्रवासी मजदूरों के लिए ये रुपया खर्च किया जायेगा। ये अभियान संकट के वक़्त मजदूरों के लिए लाभदायक रहेगा ऐसी आशा की जा रही है।

गरीब कल्याण रोजगार योजना के मुख्य तथ्य

अभियान का नाम  गरीब कल्याण रोजगार अभियान 2020
इनके द्वारा घोषणा की गयी देश की वित् मंत्री निर्मला सीतारमण जी के द्वारा
इनके द्वारा शुरू की जाएगी देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा
लॉन्च की तारीक 20 जून सुबह 11 बजे
लाभार्थी देश के प्रवासी मजदूर
उद्देश्य रोजगार के अवसर प्रदान करना
कितने राज्यों में शुरू किया गया अभियान 6 राज्यों में
कितने जिलों में शुरू किया गया अभियान 116 जिलों में
योजना अवधि और समय 125 दिन

Click Here For :- अटल पेंशन योजना 2023: ऑनलाइन आवेदन

गरीब कल्याण रोजगार योजना के लाभ

  • गरीब कल्याण रोजगार अभियान के जरिए प्रवासी मजदूरों को रोजगार प्राप्त होगा।
  • इसके जरिये सरकार ग्रामीण क्षेत्रों का विकास करना चाहती है ।
  • मजदूरों की आर्थिक स्थिति बेहतर होगी और उनको इस संकट के समय में काम मिलेगा।
  • अभियान के लिए 50 हज़ार करोड़ का बजट निर्धारित हुआ है उससे मजदूरों को सहायता प्राप्त होगी।
  • देश आत्मनिर्भर बनेगा।

जैसा की बताया जा रहा है की इस अभियान की घोषणा राज्यों और उनके तहत जिलों के लिए की है , तो आइए जानते है वे कोनसे राज्य है और उनके अंदर कोनसे जिले इस अभियान के अंदर आएंगे। उनकी सूचि इस प्रकार है।

प्रमुख राज्य गरीब कल्याण रोजगार योजना

क्रमांक संख्या राज्यों का नाम जिले
1 बिहार 32
2 उत्तर प्रदेश 31
3 मध्य प्रदेश 24
4 राजस्थान 22
5 ओडिशा 4
6 झारखण्ड 3
कुल जिले   116

गरीब कल्याण रोजगार अभियान में कुल 12 मंत्रालय और विभागों से जोड़ा जाएगा जिसकी सूची कुछ इस प्रकार है।

क्रमांक संख्या मंत्रालय और विभागों के नाम 
1. ग्रामीण विकास मंत्रालय
2. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय
3. पंचायतीराज मंत्रालय
4. खाने (Mines) मंत्रालय
5. पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय
6. पर्यावरण विभाग  मंत्रालय
7. रेलवे विभाग  मंत्रालय
8. पेट्रोलियमऔर प्राकृतिक गैस मंत्रालय
9. नई और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय
10. सीमा सड़क मंत्रालय
11. दूरसंचार मंत्रालय
12. कृषि विभाग  मंत्रालय

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार योजना के लिए दस्तावेज

  • आवदेक इन 6 राज्यों में से किसी एक का नागरिक होना चाहिए |
  • आवेदक के पास आधार कार्ड होना अनिवार्य है।
  • आवेदक के पास स्थायी निवासी प्रमाण पत्र हो ।
  • रोजगार केवल 18 साल से ऊपर की आयु के लोगों को दिया जाएगा।

गरीब कल्याण रोजगार अभियान के अंतर्गत आने वाले 25 कार्य

क्रमांक संख्या कार्य / गतिविधि
1 सामुदायिक स्वच्छता केंद्र (CSC) का निर्माण
2 ग्राम पंचायत भवन का निर्माण
3 14 वें एफसी फंड के तहत काम करता है
4 राष्ट्रीय राजमार्ग कार्यों का निर्माण
5 जल संरक्षण और कटाई का काम करता है
6 कुओं का निर्माण
7 वृक्षारोपण का काम करता है
8 बागवानी
9 आंगनवाड़ी केंद्रों का निर्माण
10 ग्रामीण आवास कार्यों का निर्माण
11 ग्रामीण कनेक्टिविटी का काम करता है
12 ठोस और तरल अपशिष्ट प्रबंधन कार्य करता है
13 खेत तालाबों का निर्माण
14 पशु शेड का निर्माण
15 पोल्ट्री शेड का निर्माण
16 बकरी शेड का निर्माण
17 वर्मी-कम्पोस्ट संरचनाओं का निर्माण
18 रेलवे
19 रुर्बन
20 पीएम कुसुम
21 भारत नेट
22 CAMPA का वृक्षारोपण
23 पीएम उर्जा गंगा प्रोजेक्ट
24 लाइवलीहुड के लिए केवीके प्रशिक्षण
25 जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (DMFT) काम करता है

पीएम गरीब कल्याण रोजगार योजना आवेदन प्रक्रिया

गरीब कल्याण रोजगार अभियान को हमारे देश के प्रधानमंत्री जी के द्वारा 20 जून को लॉन्च कर दिया गया है । देश के जो प्रवासी मजदूरों इस अभियान के तहत सरकार द्वारा रोजगार के अवसर प्राप्त करने के लिए आवेदन करना चाहते है। उन्हें थोड़ा इंतज़ार करना होगा। कुछ ही दिनों में इस अभियान का रजिस्ट्रेशन शुरू हो जायेगा। हम आपको इससे सम्भंदित सभी जानकारी आने वाले वक़्त में भी देते रहेंगे।
इस अभियान के बारे में जानकारी लेने के लिए आप इस वेबसाइट पर जा कर भी इसे देख कर सकते है:- https://pmindiawebcast.nic.in/?jwsource=cl.

PM Garib Kalyan Yojana की घोषणा कब की गयी है ?

इस अभियान की घोषणा 20 जून को 11 सुबह बजे की गयी है। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा इसकी घोषणा की गयी।

गरीब कल्याण प्रधानमंत्री रोजगार अभियान का उदेश्य क्या है ?

रोजगार अभियान का उदेश्य प्रवासी मजदूरों को रोजगार मिलेगा और उनको कोरोना महासंकट के वक़्त आर्थिक सहायता मिलेगी।

PM Garib Kalyan Yojana कितने राज्यों और जिलों में शुरू की जा रही है?

इस अभियान को 25 राज्यों तथा 116 जिलों में शुरू करने की घोषणा की है। जिससे की ग्रामीण विकास की तरफ धयान दिया जायेगा।

NOTE- हमारी इस वेबसाइट का उद्देश्य आप तक सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओ की जानकारी पहुँचाना है।अगर आपको ये जानकारी सही लगे तो दूसरो के साथ भी साँझा कीजिये।कोई त्रुटि हो तो हमे जरूर बताए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top