राष्ट्रीय शिक्षुता संवर्धन योजना 2023: NAPS Online, National Apprenticeship Promotion, ऑनलाइन आवेदन फॉर्म

National Apprenticeship Promotion Scheme | राष्ट्रीय शिक्षुता संवर्धन योजना | ऑनलाइन आवेदन पत्र | National Apprenticeship Promotion Scheme | NAPS online application | NAPS

National Apprenticeship Promotion Scheme राष्ट्रीय शिक्षुता संवर्धन योजना (NAPS) सरकार की एक नई योजना है जिसे प्रशिक्षुता को बढ़ावा देने के लिए भारत में शुरू किया गया है। इसे 19 अगस्त 2016 को कानपुर में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लॉन्च किया गया था। यह योजना पहले से चल रही प्रशिक्षु प्रोत्साहन योजना (Apprenticeship Incentive Plan-AIP) का सुधरा हुआ रूप है। अप्रेंटिसशिप प्रशिक्षण में उद्योग में कार्यस्थल पर बेसिक ट्रेनिंग और ऑन-द-जॉब ट्रेनिंग / प्रैक्टिकल ट्रेनिंग शामिल है।

National Apprenticeship Promotion Scheme
National Apprenticeship Promotion Scheme

राष्ट्रीय शिक्षुता संवर्धन योजना का उद्देश्य 2023 

  • INR के अधीन निर्धारित वजीफे के 25 प्रतिशत की प्रतिपूर्ति जो नियोक्ता के लिए अधिकतम 1500 रुपये प्रतिमाह हर प्रशिक्षु के लिए होगी।
  • 2019-2020 तक 50 लाख प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षित करना है।
  • बुनियादी प्रशिक्षण प्रदाताओं (BTP) के साथ अप्रशिक्षित प्रशिक्षुओं के बुनियादी प्रशिक्षण की लागत साझा करना; 3 महीने / 500 घंटे के लिए INR 7,500 तक प्रतिपूर्ति की जाएगी।
  • युवाओं को उनके कार्यात्मक क्षेत्र में फ्री ट्रेनिंग देकर उन्हे नौकरी पाने के लिए काबिल बनाना जिससे वे खुद से ही आगे चल कर नौकरी पा सके।

National Apprenticeship Promotion Scheme पात्रता और आवश्यकताएँ

श्रेणी न्यूनतम आयु अधिकतम आयु न्यूनतम शैक्षिक योग्यता आधार संख्या आधार लिंक बैंक खाता
ITI Pass Out 14 लागू नहीं व्यापार के अनुसार अनिवार्य अनिवार्य
Dual -Mode Trainee of ITI 14 लागू नहीं व्यापार के अनुसार अनिवार्य अनिवार्य
PMKVY/MES Pass Out 14 लागू नहीं व्यापार के अनुसार अनिवार्य अनिवार्य
Fresher 14 21 व्यापार के अनुसार अनिवार्य अनिवार्य

राष्ट्रीय शिक्षुता संवर्धन योजना नियोक्ताओं के लिए पात्रता और आवश्यकताएँ

  • नियोक्ता के पास TIN / TAN और EPFO / ESIC / LIN / नंबर होना चाहिए।
  • आधार लिंक बैंक खाता होना चाहिए।

बुनियादी प्रशिक्षण प्रदाताओं के लिए पात्रता और आवश्यकताएं (BTP)

  • सरकारी और निजी आईटीआई में अतिरिक्त सीटें (समग्र स्वीकृत सीटों के साथ)
  • इन-हाउस बुनियादी प्रशिक्षण सुविधाओं के साथ प्रतिष्ठान
  • बीटीपी उद्योग समूहों द्वारा स्थापित / समर्थित
  • RDAT द्वारा बुनियादी प्रशिक्षण सुविधाओं का भौतिक सत्यापन
  • BTP में आधार लिंक्ड बैंक अकाउंट होना चाहिए

स्वच्छ भारत अभियान योजना की जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करे।

नेशनल अप्रेंटिसशिप प्रमोशन स्कीम

National Apprenticeship Promotion Scheme ऑनलाइन आवेदन

  • सबसे पहले नेशनल अप्रेंटिसशिप प्रमोशन स्कीम के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं – आधिकारिक वेबसाइट लिंक
  • होम पेज पर “Register” सेक्शन में जाकर “Candidate” के लिंक पर क्लिक करे।

NAPS website

  • जिसके बाद ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा।
  • डायरेक्ट लिंक के लिए यहाँ क्लिक करे – link to Register

NAPS Website

  • पूछी गई जानकारी ध्यानपूर्वक भरे और सबमिट बटन पर क्लिक कर दे।
  • अधिक जानकारी के लिए समाचार और अपडेट अनुभाग में NAPS- दिशा निर्देश देखें : NAPS Website

National Apprenticeship Training Scheme की जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करे। 

Note- हमारी इस वेबसाइट का उद्देश्य आप तक सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओ की जानकारी पहुँचाना है। अगर आपको ये जानकारी सही लगे तो दूसरो के साथ भी साँझा कीजिये। कोई त्रुटि हो तो हमे जरूर बताए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top