मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना मध्य प्रदेश 2024: MP Solar Pump Yojana New

मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना | सोलर पंप योजना | Madhya Pradesh Solar Pump Yojana Registration | cmsolarpump.mp.gov.in | MP CM Solar Pump Yojana Apply Online | Madhya Pradesh Urja Vikas Nigam CM Solar Pump Scheme 

मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना-  मध्य प्रदेश राज्य सरकार ने किसानो की सहायता के लिए मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना की शुरूआत की है।  किसान भाई देश की प्रगति के लिए एक अहम् योगदान निभाते है। किसान का लाभ होगा देश का लाभ होगा और देश प्रगति की और बढ़ेगा | सिंचाई के लिए किसान को पंप की जरूरत होती है।

इसी को धयान रखते हुए मध्य प्रदेश सरकार  ने  योजना के तहत सभी किसानों को सौर ऊर्जा संचालित सिंचाई के पंप प्रदान करने का निर्णय लिया है । Mukhyamantri Solar Pump Yojana के तहत राज्य के किसान भाईओ को सौर पंप की लागत पर भारी सब्सिडी प्रदान की जा रही है।

मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना

मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना 2024

  • मध्य प्रदेश उर्जा विकास निगम द्वारा राज्य के 18 हज़ार किसानों को सोलर पम्प सब्सिडी दर पर उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया है |
  • उन किसान भाईओ की पंप देकर सहायता की जाएगी जहा पर बिजली का विकास नहीं है जहाँ कृषि पम्पों हेतु स्थाई कनेक्शन नहीं है |
  • इच्छुक किसान भाई सोलर पम्प प्राप्त करना चाहते है तो उन्हें सबसे पहले मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना के तहत अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।
  • योजना के लिए किसान के चयन के बाद, पंजीकरण शुल्क राशि 20 दिनों के भीतर “मध्य प्रदेश उर्जा विकास निगम मुख्यमंत्री सौर पंप योजना” के पक्ष में डी.डी. या ऑनलाइन मोड से भेजना होगा।
  • राशि प्राप्त करने के बाद, सौर पंप इंस्टालेशन की प्रक्रिया 120 दिनों के भीतर पूरी हो जाएगी। Mukhyamantri Solar Pump Yojana के लिए पंजीकरण करने के लिए सरकार ने कुछ नियम लागू किये है,  योजना से संभंधित पात्रता और दस्तावेज भी बताये है जिनकी पूरी जानकारी हमने आपको आगे देने की कोशिस की है।

Eligibility Criteria for Madhya Pradesh Solar Pump Yojana

मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना से सम्बंधित सभी जरुरी दस्तावेजों की सूचि इस प्रकार है

  • किसान जिस भूमि के लिए योजना में पंजीकरण करना चाहता है वह भूमि किसान की अपनी भूमि होनी चाहिए।
  • किसान के पास भूमि से सम्बंधित सभी दस्तावेज होने चाहिए।
  • किसानों के पास छत्तीसगढ़ राज्य का अधिवास प्रमाण पत्र (Domicile Certificate) होना आवश्यक है।
  • मध्य प्रदेश राज्य के सभी छोटे/सीमांत और बड़े किसान इस योजना के लिए पात्र हैं।

Required Documents for MP Solar Pump Yojana

मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना के लिए आवेदन करने के लिए सभी दस्तावेज होने अनिवार्य है :-

  • आवेदक के पास आधार कार्ड (Aadhar Card) होना अनिवार्य है |
  • आवेदक के पास अपने नाम एवं पते का सबूत होना जरुरी है यानी आवेदक के पास उसका Identity Proof एवं Address proof होना आवश्यक है |
  • आवेदन फॉर्म भरते समय आवेदक से उसके बैंक खातों की जानकारी भी मांगी जाएगी इसलिए आवेदक के पास अपना Bank Account भी होना चाहिए |
  • आवेदक को अपनी किसी एक बचत बैंक खाते (Saving Bank Accounts) की जानकारी प्रदान करनी होगी |
  • आवेदक को अपना Mobile Number भी अनिवार्य रूप से आवेदन फॉर्म में देना होगा |
  • आवेदकों को सारे Update SMS द्वारा दिए जायेंगे तो Mobile Number का एक्टिव होना भी आवश्यक है |
  • आवेदक मध्य प्रदेश राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए।

Click Here For :- मध्य प्रदेश राशन कार्ड आवेदन, राशन कार्ड लिस्ट

मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश सोलर पंप के प्रकार/Types of Pumps

मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना के तहत अनुसूचित जाती और जनजाति के किसानो को एक हैक्टर भूमि पर और पांच हैक्टयर भूमि पर सोलर पंप पर निशुलक बिजली दी जाएगी , और स्थायी संयोजन वाले किसनो को 1 Rs. 75 Paise प्रति यूनिट दर पर सब्सिडी दी जाएगी।

सोलर पंप

किसानों का योगदान

निर्वहन (प्रति दिन लीटर)

1 एचपी डीसी सबमर्सिबल

19,000 रुपये

30 मीटर के लिए 45,600, 45 मीटर का डायनामिक हेड

2 एचपी डीसी सरफेस

23,000 रुपये

10 मीटर के लिए 1,98,000, 12 मीटर का डायनामिक हेड

2 एचपी डीसी सबमर्सिबल

25,000 रुपये

30 मीटर के लिए 68,400, 45 मीटर की डायनामिक हेड

3 एचपी डीसी सबमर्सिबल

36,000 रुपये

30 मीटर के लिए 1,14,000, 45 मीटर की डायनामिक हेड

50 मीटर के लिए 69,000, 70 मीटर की डायनामिक हेड

70 मीटर के लिए 45,000, 100 मीटर की डायनेमिक हेड

5 एचपी डीसी सबमर्सिबल

72,000 रुपये

50 मीटर के लिए 1,10,400, 70 मीटर की डायनामिक हेड

70 मीटर के लिए 72,000, 100 मीटर की डायनामिक हेड

100 मीटर के लिए 50,400, 150 मीटर की डायनामिक हेड

7.5 एचपी डीसी सबमर्सिबल

1,35,000 रुपये

50 मीटर के लिए 1,55,250, 70 मीटर का डायनामिक हेड

70 मीटर के लिए 1,01,250, 100 मीटर के डायनामिक हेड को

100 मीटर के लिए 70,875, 150 मीटर का डायनामिक हेड

7.5 एचपी एसी सबमर्सिबल

1,35,000 रुपये

50 मीटर के लिए 1,41,750, 70 मीटर का डायनामिक हेड

70 मीटर के लिए 94,500, 100 मीटर की डायनामिक हेड

100 मीटर के लिए 60,750, 150 मीटर की डायनामिक हेड

मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना मध्य प्रदेश 2022 में आवेदन कैसे करे ?

मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना का लाभ उठाने यानी आवेदन करने के लिए निम्नलिखित प्रक्रिया का पालन करें :

  • सबसे पहले मुख्यमंत्री सौर पंप योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं जिसका लिंक यह है –

मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश सोलर पंप योजना

  • लिंक पर क्लिक करते ही आप वेबसाइट पर पहुँच जाएंगे, यही होम पेज पर आपको आपको नवीन आवेदन करे का ऑप्शन दिखाई देगा ।आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने लॉगिन पेज खुल जायेगा ।आपको इसमें अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा ।
  • Mobile number दर्ज करने के बाद आपके मोबाइल पर OTP भेजकर सही नंबर की जॉंच करेगा। OTP वेरिफिकेशन के उपरांत कृषक की सामान्य जानकारी दर्ज की जाएगी ।
  • इसके बाद आपको सामान्य जानकारी भरनी होगी जैसे आवेदक का नाम ,जिला ,तहसील , गांव आदि ।सभी जानकारी भरने के बाद आपको नेक्स के बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • नेक्स्ट पर क्लिक करते ही यहॉं पर कृषक का आधार ईकेवायसी, बैंक अकाउण्ट संबंधी जानकारी, जात‍ि स्वाघोषणा, जमीन से संबंध‍ित खसरे की जानकारी एवं चाहे गए सोलर पंप की जानकारी दर्ज की जानी होगी।
  • सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक पढ़ें तथा सही-सही भरें।
  • आवेदन पत्र भरने के लिए आधार ई-केवाईसी करना अनिवार्य है।
  • आधार eKYC का फॉर्म भरना होगा । जानकारी भरने के बाद नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करे ।इसके बाद अगले पेज पर अपनी दूसरा बैंक अकाउंट डिटेल्स भरनी होगी ।इसके बाद आपको तीसरा समग्र की जानकारी भरनी होगी । चौथा जातिवर्ग की जानकारी,खसरा मैपिंग की जानकारी ने आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे ।
  • अंत में मैं प्रमाण‍ित करता/ करती हूँ क‍ि मेरे द्वारा दी जा रही उपरोक्त जानकारी पूर्णत: सत्य है, के चेकबाक्स को चुनकर सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • इस तरह आसे आपका आवेदन पत्र पूरा हो जायेगा।

Note- हमारी इस वेबसाइट का उद्देश्य आप तक सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओ की जानकारी पहुँचाना है।अगर आपको ये जानकारी सही लगे तो दूसरो के साथ भी साँझा कीजिये।कोई त्रुटि हो तो हमे जरूर बताए।

FAQ

मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश सोलर पंप योजना का क्या उदेश्य है?

योजना मूल रूप से किसानों को खेतों की सिंचाई के लिए सोलर पंप वितरित करके लाभान्वित करने के लिए है।

मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश सोलर पंप योजना के लिए पात्रता क्या चाहिए ?

किसान जिस भूमि के लिए योजना में पंजीकरण करना चाहता है वह भूमि किसान की अपनी भूमि होनी चाहिए।

मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश सोलर पंप योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे कर सकते है ?

योजना के लिए आवेदन करने के लिए आधारिक वेबसाइट  cmsolarpump.mp.gov.in/ पर जाये और अपना पंजीकरण करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top