Driving Licence Apply Online Learning Licence at sarathi.parivahan.gov.in

ड्राइविंग लाइसेंस | Driving license Application Form PDF | ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन । डीएल ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म । Driving Licence online Apply 

Driving Licence-: आजकल के समय में सभी के पास अपना व्हीकल होता है जिसको चलाने के लिए डीएल यानि डीएल का होना बहुत जरूरी है| बहुत से लोग थोड़ा सा समय बचाने के चक्कर में एजेंट की मदद लेते हैं और फालतू में ज्यादा पैसे लगा देते हैं | कई बार तो एजेंट फ्रॉड होते हैं और पैसा लेकर गायब हो जाते हैं । इस लेख में आपको डीएल बनवाने की विधि विस्तारपूर्वक समझायेंगे | अगर आप जरुरत से ज्यादा पैसा न देकर और साथ ही फ्रॉड से बचना चाहते है तो हमारे द्वारा दिए गए इस लेख को अंत तक पढ़े |

ड्राइविंग लाइसेंस

Driving Licence 2023

सन 1988 में जारी की गई Motor Vehicle Act के अंतर्गत कोई भी व्यक्ति डीएल के बिना वाहन नहीं चला सकता है। डीएल के बिना गाड़ी चलाना क़ानूनी अपराध है और अगर बिना डीएल के वाहन चलाते हुए वह पकड़ा गया तो उसे जुर्माना भरना पड़ सकता है। भारत में डीएल बनाने के लिए आप बहुत सारे दलालो या एजेंटों से संपर्क करते हैं यहां पर एजेंट आप से सरकारी कीमत से कई ज्यादा रूपए की मांग कर लेता है|

इसके बाद या तो वो गायब हो जाता है या फिर किसी और के डीएल पर कारिस्तानी करके आपको फेक डीएल पकड़ा देता है और आप फ्रॉड का शिकार हो जाते है। यदि आपके पास पूरे कागजात उपलब्ध हैं तो आप डीएल के लिए खुद से जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और अपना लाइसेंस सरकारी कीमत पर पा सकते हैं इससे आपकी पैसों को भी काफी ज्यादा बचत होगी और साथ ही आप फ्रॉड के शिकार होने से बचोगे |

ड्राइविंग लाइसेंस के प्रकार

डीएल ऑनलाइन फॉर्म भरने के पहले यह जान ले की यह कितने प्रकार के होते है। उसके बाद ऑनलाइन अप्लाई करे ताकि आप अपनी आवश्यकतानुसार डीएल बनवा पाएँगे:

  • Learning Licence (लर्निंग लाइसेंस)
  • Permanent Licence (स्थायी लाइसेंस)
  • International Driving Licence (अंतरराष्ट्रीय डीएल)
  • Duplicate Driving Licence (डीएल डुप्लिकेट)
  • Light Motor Vehicle Licence (हल्के मोटर वाहन)
  • Heavy Motor Vehicle Licence (भारी मोटर वाहन)

ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए पात्रता

सबसे पहले जान लेते हैं की डीएल बनवाने के लिए क्या पात्रता होनी चाहिए |

  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए |
  • आवेदक का मानसिक संतुलन सही होना चाहिए |
  • आवेदक की उम्र 18 साल से ऊपर होनी चाहिए | (बिना गियर वाले 2 व्हीलर के लिए सोलह साल की उम्र मान्य है बशर्ते उसके माता पिता की रजामंदी हो |)

वाहन के प्रकार के अनुसार पात्रता की जानकारी नीचे टेबल से में दी गयी है |

ड्राइविंग लाइसेंस पात्रता मापदंड
मोटरसाइकिल बिना गियर वाले (with a capacity of up to 50 cc) आवेदक की आयु कम से कम 16 साल होनी आवश्यक है| (बशर्ते उसके माता पिता की रजामंदी होनी चाहिए )
मोटरसाइकिल गियर के साथ इसमें आवेदक की आयु कम से कम 18 साल होनी चाहिए
कमर्शियल हैवी व्हीकल और ट्रांसपोर्ट व्हीकल यहाँ आवेदक को 8वीं पास होना चाहिए और आवेदक की आयु 18 साल या इससे ऊपर होनी चाहिए | (कुछ राज्यों में ये आयु सीमा 20 साल होती है)
जनरल रेक्विरेमेंट उस आवेदक को traffic rules and regulations के बारे में जरुर पता होना चाहिए. इसके साथ उस आवेदक के पास वैध आयु प्रमाण और पते के प्रमाण दस्तावेज होने अत्यंत आवश्यक है

ड्राइविंग लाइसेंस के लिए जरूरी दस्तावेज

डीएल के लिए आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होने अनिवार्य हैं ।

  • रेजिडेंस प्रूफ/Residence Proof :- वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, बिजली बिल, टेलिफोन बिल, राशन कार्ड , सरकारी कर्मचारी के द्वारा जारी किया गया एड्रेस प्रूफ , तहसील या डीएम ऑफिस से जारी किया गया निवास प्रमाण पत्र , को आप रेसीडेंस प्रूफ के तौर पर उपयोग कर सकते हैं ।
  • एज प्रूफ/Age Proof :– बर्थ सर्टिफिकेट , स्कूल या दसवीं की मार्कशीट या फिर उसका सर्टिफिकेट, पैन कार्ड , मजिस्ट्रेट के सामने डेट ऑफ बर्थ का एफिडेविट या सीजीएचएस कार्ड को आप एज प्रूफ के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं ।
  • आईडी प्रूफ/ID Proof:- आईडी प्रूफ के तौर पर आप पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट या राशन कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं ।
  • डीएल के लिए आपको पासपोर्ट साइज के चार कलर फोटो भी देने होते हैं ।
  • फिजिकल फिटनेस का सेल्फ डिक्लेरेशन ।
  •  ब्लड ग्रुप की जानकारी ।

ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए कुछ महत्वपूर्ण बातें

आपको ड्राइविंग करनी अच्छे से आती है और आप सड़क पर कार ,दोपहिया वाहन ,स्कूटर ,मोटर साइकिल इत्यादि चलाते हैं , तो ऐसी स्थिति में आपको डीएल रखना अनिवार्य है । अगर आप वाहन चलाना सीख रहे हैं तो ऐसी स्थिति में आपको लर्निंग लाइसेंस रखना अनिवार्य है ।

यदि आप डीएल बनवाने के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको लर्निंग लाइसेंस बनवाना होगा और लर्निंग लाइसेंस बनाने के 1 महीने के बाद आप डीएल के लिए आवेदन कर सकेंगे। डीएल के आवेदन के पश्चात आपको आरटीओ के ऑफिस/RTO OFFICE में जाकर अपना एक ड्राइविंग का टेस्ट देना होगा अगर आप ठीक से ड्राइविंग कर पाते हैं तो आपके लाइसेंस को मान्यता दे दी जाएगी नहीं तो इसे रद्द कर दिया जाएगा।

  • सबसे पहले आपको लर्निंग लाइसेंस के लिए आवेदन करना होता है ।
  • डीएल Apply लर्निंग लाइसेंस मिलने के 1 महीने के बाद आप डीएल के लिए आवेदन कर सकते हैं
  • आवेदन करने के बाद आपको फिजिकल ड्राइविंग टेस्ट देना होता है ।
  • अपने आवेदन करने वक्त जिस भी वाहन के लिए आवेदन किया था टू व्हीलर या फोर व्हीलर वह वाहन आपको संबंधित अधिकारी के सामने सही ढंग से चला कर दिखाना होगा ।
  • फिजिकल के लिए आपको अपॉइंटमेंट दिया जाता है जिस दिनांक पर आपको अपना वाहन लेकर आरटीओ कि ऑफिस जाना होगा ।
  • डीएल Apply ड्राइविंग टेस्ट को पास करने के लिए आप कभी अपने ड्राइविंग को लेकर ओवरकॉन्फिडेंस ना दिखाएं ।
  • इस टेस्ट को पास करने के लिए आप सामने खड़ी अधिकारी के सभी निर्देशों का पालन करें और ट्रैफिक रूल्स के हिसाब से ही गाड़ी चलाएं ।

Click Here For:- Death Certificate, All States Registraion

लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कैसे करें?

डीएल ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो नीचे दी गई Driving Licence Online Process को फॉलो करे:

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।
  • आपकी स्क्रीन पर होमपेज खुलेगा |
  • होमपेज पर “Licence Application & Appointment System” के ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • अब एक नया पेज ओपन हो जाएगा इसमें “Learner Licence” में “New” पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपके सामने डीएल फॉर्म आएगा इसे सही से पूरा भरे और “Apply Learning Licence” पर क्लिक कर दें।
  • फॉर्म पूरा भरने के बाद डाक्यूमेंट्स अपलोड करे।
  • डाक्यूमेंट्स अपलोड करने के बाद LL Test Slot Online को बुक करे।
  • अब टेस्ट देने के लिए आपको RTO ऑफिस जाना होगा।
  • यदि आप टेस्ट में पास हो जाते है तो आप Learning Licence प्राप्त कर सकेंगे।

परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कैसे करें?

डीएल ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आगे आपको प्रक्रिया बतायी जा रही है जिसे फॉलो करके ऑनलाइन डीएल बनवाया जा सकता है। तो आइए जानते है Driving Licence Online Kaise Banwaye;

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।
  • आपकी स्क्रीन पर होमपेज खुलेगा |
  • इसमें आपको अपना स्टेट यानि जिस राज्य के आप निवासी है उसे सिलेक्ट करना है।
  • अब आपके सामने कुछ ऑप्शन आएँगे इसमें से “Apply Online” पर टेप करके “New Driving Licence” पर क्लिक करे।
  • यहाँ आपको जो भी स्टेज दी गई है उसे डीएल बनवाने के लिए फॉलो करनी होगी। इसे पढ़कर “Continue” पर क्लिक कर दीजिए।
  • दिए गए विकल्पों में आपको “Learner’s Licence Number” और जन्म दिनांक डालना है। इसके बाद OK पर क्लिक कर दीजिए।
  • अब Driving Licence Online Form आपके सामने आ जाएगा। तो सभी जानकारी को सही-सही भरना है। जो भी डॉक्यूमेंट माँगे गए है उन्हें अपलोड कर दें।
  • एक बार जब आप सभी दस्तावेज अपलोड कर देते हैं, तो आपको अपनी DL Appointment के लिए समय चुनने के लिए कहा जाएगा। कृपया दिनांक और समय का चयन करें जब आप सीधे RTO में जाने के लिए उपलब्ध होंगे और अपने DL परीक्षण के लिए उपस्थित होंगे।
  • एक बार जब आप अपना डीएल आवेदन पत्र जमा करने के लिए Driving Licence Online Fees का भुगतान कर देते हैं, तो आपका आवेदन सफलतापूर्वक आरटीओ को भेज दिया जाएगा।
  • फॉर्म के पूरा होने पर और जानकारी को अच्छे से भरने के बाद, आवेदक फॉर्म के अंत में ‘Submit’ बटन पर क्लिक करके ऑनलाइन फॉर्म जमा कर सकता है।
  • फॉर्म सबमिट करने पर आपको स्क्रीन पर एक ऑटो-जनरेटेड वेब एप्लिकेशन नंबर दिखाई देगा। भविष्य के संदर्भ के लिए संख्या नोट करें, ताकि आप Application Status की जांच कर सके।
  • अपने अपॉइंटमेंट के दिन, सुनिश्चित करें कि आप कुछ मिनट पहले पहुँच जाएँ और अपना टेस्ट दें।

Driving License के खोने पर आपको क्या करना चाहिए?

यदि आपका Driving License खो गया है तो घबराने की कोई जरुरत नहीं है क्यूंकि आप इसके बदले में दूसरा इसका duplicate apply कर सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ निर्देशों का पालन करना पड़ेगा.

  • सबसे पहले नजदीकी police station में जाएँ जहाँ आपका Driving License खो गया है.
  • वहां एक complaint lodge करें और ये निस्चित करें के आपके पास उस complain (FIR) की एक copy होनी चाहिए ताकि आप बाद में उसका इस्तमाल कर सकें.
  • अपने शहर के Notary office में जाएँ और एक affidavit stamped paper में तैयार करें. इसके लिय आपको थोडा charges पड़ सकता है. वह affidavit एक proof के तरह काम करेगा जिसमें ये mention रहेगा की वाकई आपका Driving License खो गया है|
  • यह affidavit अब डुप्लीकेट लाइसेंस फॉर्म के संलग्न कर के जमा कर दें
निष्कर्ष

डीएल वाहन चालक को अनुमति देता है की वह वाहन चलाने के योग्य है। यह एक तरह का पहचान पत्र भी होता है।

आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी कैसी लगी, हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। किसी भी अन्य योजना के अधिक विवरण के लिए YojanaSarkari पर हमारे साथ जुड़े रहें, धन्यवाद।

ड्राइविंग लाइसेंस के कुछ महत्वपूर्ण FAQs

डीएल की लर्निंग आवेदन फीस कितनी लगती है?

डीएल की लर्निंग आवेदन फीस 200 रुपये लगती है।
ड्राइविंग लाइसेंस की परीक्षा कब होती है?
डीएल ऑनलाइन फॉर्म सबमिट करने के बाद आप ऑनलाइन ही अपना स्लॉट बुक कर ड्राइविंग टेस्ट परीक्षा दे सकते है।

डीएल कैसा मिलता है?

आरटीओ आफिस से ड्राइविंग टेस्ट परीक्षा पास करने के एक महीने के अंदर आपके पते पर पोस्ट द्वारा डीएल मिलता है।

ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन करने के बाद क्या अपनी गाडी लेकर जानी पड़ती है?

हाँ, यदि आप टू वीलर और फोर वीलर दोनो के लिए आवेदन किये है, तो आपको बस फोर वीलर गाड़ी लेकर जाना होगा और चलाकर दिखना होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top