DDA Housing Scheme 2022: Online Registration, DDA Draw New Result

DDA Housing Scheme | डीडीए हाउसिंग स्कीम | DDA Housing Scheme Apply Online | डीडीए फ्लैट्स बुकिंग योजना | DDA Housing Scheme 2022 Online Application | DDA Flats Booking Scheme | डीडीए हाउसिंग स्कीम योजना आवेदन | dda registration

DDA Housing Scheme- देश में बढ़ती महंगाई के कारण दिन प्रतिदिन वस्तुओं के दाम बढ़ते जा रहे है। इसी क्रम में फ्लैट बह बहुत महंगे हो गए है। देश की राजधानी दिल्ली में भी यही हाल है। इस स्तिथि को देखतें हुए, दिल्ली विकास प्राधिकरण द्वारा DDA Housing Scheme की शुरआत की गयी है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से DDA Housing Scheme की जानकारी प्रदान कर रहे है। डीडीए हाउसिंग स्कीम से सम्बंधित सभी प्रकार की जानकारी के लिए हमारे साथ अंत तक बने रहें।

DDA Housing Scheme
DDA Housing Scheme

DDA Housing Scheme 2022

दिल्ली विकास प्राधिकरण द्वारा राज्य के सभी निवासियों के लिए इस वर्ष DDA Housing Scheme के अंतर्गत 1175 फ्लैटों का निर्माण किया है। इस फ्लैटों को सरकार द्वारा आम व उच्च आय वर्ग के लोगो के लिए बनाया गया है। आवास योजना के तहत यह 1175 फ्लैटों में से 700 माध्यम वर्ग के लोगों के लिए तथा 200 उच्च वर्ग के लोगों के लिए है, व अन्य 275 आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए आरक्षित किये गए है। इन फ्लैटों का निर्माण द्वारका और दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के जसोला में किया गया है।

DDA Housing Scheme को सरकार द्वारा कोरोना वायरस के चलते ऑनलइन कर दिया गया है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के उन लोगों को जो अपनी आर्थिक स्तिथि के कारण घर खरीदने में असमर्थ है, घर प्रदान करना है। इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा काम कीमतों पर लोगों को घर उपलब्ध करना है।

DDA Housing Scheme Highlights
Article DDA housing scheme
Objective provide flats at a cheaper rate
Department Delhi Development Authority
Beneficiary Citizens of Delhi
Official website Click Here

New Update DDA Housing Scheme 

सरकार द्वारा कोरोना वायरस के कारण इस साल DDA Housing Scheme को ऑनलाइन कर दिया गया है। इस योजना का लाभ लेने के आपको अब ऑनलाइन आवदेन करना होगा। अब आप आसानी से डीडीए के सॉफ्टवेयर पोर्टल के माध्यम से भुगतान कर सकतें है। इस योजना के तहत अगर आप अपना मन पसंद के स्थान पर फ्लैट बुक करना चाहते है, तो इसके लिए आपको अतिरिक्त भुगतान करना होगा। अतिरिक्त शुल्क का अभी निर्धारण नहीं किया गया है। ये जगह के हिसाब से लिया जायेगा। जैसे -फ्लैट फ्लोर, कॉर्नर लोकेशन, ग्रीन एरिया। साथ ही साथ राज्य में इन-सीटू प्रोजेक्ट के अंतर्गत झुग्गियों में रहने वाले लोगों को घर दिए जा रहें है।

Concession Of DDA Housing Scheme

सरकार द्वारा इस योजना के माध्यम से लोगों को 500000 रुपये तक की रियायत प्रदान की जाएगी। राज्य में विधवा महिलाओं को भी इस योजना के अंतर्गत नरेला और रोहिणी में 1000 फ्लैट प्रदान किये जायेंगे। इस सभी फ्लैटों को 10 से 40% तक की रियायती दरों पर दिया जायेगा।

Click Here :-Delhi Property Online Registration 2022

DDA Housing Scheme 20212

Locality Type of flat No. of flats The area in sq meter Tentative cost
Jasola, Pocket-9B 3BHK/HIG 215 162-177 Rs 1.97-2.14 crore
Vasant Kunj 3BHK/HIG 13 110-115 Rs 1.4-1.7crore
Rohini 3BHK/HIG 8 151-156 Rs 99 lakh-1.03 crore
Dwarka, Sector 18B 3BHK/HIG 6 134-140 Rs 1.17-1.23 crore
Nasirpur, Dwarka and Paschim Vihar 3BHK/HIG 8 88-99 Rs 69-73 lakh
Jasola Sector 8 3BHK/HIG 2 106-126 Rs 98 lakh-1.18 crore
Vasant Kunj Sector B Pkt 2 2BHK/HIG 1 88-101 Rs 97 lakh- 1.17 crore
Vasant Kunj Block F 2BHK/HIG 1 87-108 Rs 1.15-1.4 crore
Dwarka Sector 19B 2BHK/MIG 352 119-129 Rs 1.14-1.24 crore
Dwarka Sector 16B 2BHK/MIG 348 121-132 Rs 1.16-1/.27 crore
Vasant Kunj 2BHK/MIG 3 78-93 Rs 66 -85 lakh
Rohini Sector 23 2BHK/MIG 40 80-89 Rs 58-66 lakh
Dwarka Sector 1, 3, 12, 19 2BHK/MIG 11 75-110 Rs 59-86 lakh
Jahangirpuri 2BHK/MIG 3 64-99 Rs 40-57 lakh
Dwarka Sector 23B LIG 25 33 Rs 22 lakh
Rohini Sector 20, 21, 22, 28, 29 LIG 23 46 Rs 21-35 lakh
Narela Sector A-9 LIG 3 41-46 Rs 17-18 lakh
Kondli Gharoli LIG 1 48.5 Rs 25.2 lakh
Manglapuri, Dwarka EWS/Janta 276 50-52 Rs 28-29 lakh
Narela, Sector A-5, A-6 EWS/Janta 15 26-28 Rs 7-8 lakh

Registration fees for DDA flats

डीडीए फ्लैटों के लिए पंजीकरण के लिए आपको निम्नलिखित शुल्क को प्रदान करना होगा।

  • Janta flat – Rs 10,000
  • 1BHK – Rs 15,000
  • EWS – Rs 25,000
  • LIG – Rs 1 lakh
  • MIG/HIG – Rs 2 lakhs

Required Documents For DDA Housing Scheme 

डीडीए हाउसिंग स्कीम के आवेदन के लिए आपको निम्नलिखित आवश्यक दस्तावेजों को प्रस्तुत करना होगा।

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • निवास प्रमाण
  • पासपोर्ट साइज फोटो

Concession for EWS DDA Housing Scheme

डीडीए हाउसिंग स्कीम के तहत ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र धारकों को रियायत प्रदान की जाती है। इस योजना के तहत नरेला में ईडब्ल्यूएस फ्लैटों की कीमतों को कम किया गया है। इस योजना के माध्यम से राज्य के ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र धारकों को सरकार द्वारा 40% तक की रियायत प्रदान की जाती है। सरकार द्वारा इस योजना के तहत 3 लाख रूपये वार्षिक आय मानदंडों के तहत ईडब्ल्यूएस श्रेणी के नागरिकों को सस्ते दामों पर फ्लैट प्रदान किये जाते है। सरकार द्वारा इस योजना के तहत 3 लाख रूपये वार्षिक आय मानदंडों के तहत ईडब्ल्यूएस श्रेणी के नागरिकों को सस्ते दामों पर फ्लैट प्रदान किये जाते है।

Eligibility Criteria For DDA Housing Scheme 

DDA Housing Scheme के आवेदन के लिए आवेदक को निम्नलिखित पात्रता मानदंड को पूरा करना होगा।

आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए
आवेदक की आयु 18 से अधिक होनी चाहिए
इस योजना का एक ही बार लाभ लिया जा सकता है।

DDA housing scheme online application form

DDA Housing Scheme के अंतर्गत सभी फ्लैटों की बिक्री कम्प्यूटर आधारित ड्रा सिस्टम द्वारा किया जाता है। जिसे से धोखाधड़ी व उसकी सम्भवना से बचा जा सकें। इस योजना के अंतर्गत वर्ष 2020 के लिए बहुत जल्द ही आवेदन मांगें जायेंगे। इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से ही आवेदन करना होगा।

DDA Housing Scheme Registration– Flat Booking

इस योजना के आवेदन के लिए आपको निम्नलिखित प्रक्रिया का पालन करना होगा।

  • होम पेज खुलने पर आपको रजिस्टर के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने पंजीकरण फॉर्म खुलेगा।
  • पंजीकरण फॉर्म में अपना नाम जन्मतिथि पैन कार्ड मोबाइल नंबर ईमेल आईडी दर्ज करनी होगी।
  • सभी प्रकार की जानकारी को भरकर सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके फ़ोन नंबर पर यूजर आईडी और पासवर्ड भेजा जायेगा।
  • अब आपको अपने यूजर आईडी और पासवर्ड के माध्यम से लॉगइन करना होगा।
  • लॉगइन के पश्चात आपके सामने पंजीकरण फॉर्म प्रदर्शित होगा, जिसमे आपको अपनी व्यक्तिगत विवरण बैंक विवरण तथा पते को भरना होगा।
  • अब आपको अपना हस्ताक्षर की तथा अपनी फोटो को अपलोड करना होगा।
  • अब आपको घोषणा पर चेक बॉक्स में क्लिक करना होगा।
  • एप्लीकेशन फॉर्म को अब आपको जमा करना होगा।
  • अब नया पेज खुलने पर आपको पंजीकरण शुल्क भरना होगा।
  • इसके लिए आपको एनईएफटी या आरटीजीएस नेट बैंकिंग शुल्क का भुगतान करना होगा।
    इसके बाद आपको MAKE PAYMENT के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • नया पेज खुलने पर आपको एप्लिकेशन नंबर, राशि और भुगतान का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • भुगतान पर क्लिक करने के बाद आपको रशीद प्रदान की जाएगी।
  • इस प्रकार आपका आवेदन व भुगतान प्रक्रिया पूरी हो जायेगी

View Contact Details

  • सबसे पहले आपको दिल्ली विकास प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

NOTE- हमारी इस वेबसाइट का उद्देश्य आप तक सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओ की जानकारी पहुँचाना हैअगर आपको ये जानकारी सही लगे तो दूसरो के साथ भी साँझा कीजिये।कोई त्रुटि हो तो हमे जरूर बताए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top