Aadhar card update | | Aadhar update | Aadhar self-service update portal | Aadhar update status | Uidai Aadhar update | Aadhar card correction
Aadhar Card Update- आधार कार्ड/Aadhar Card आज के समय में एक जरूरी दस्तावेज है। आजकल हर काम के लिए आधार कार्ड की आवश्यकता है। अगर आधार कार्ड बनवाते वक़्त आपसे कोई गलती हो गई हो या फिर घर बदलने की वजह से एड्रेस अपडेट करवाना हो तो आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है। अब आप घर बैठे ही अपना आधार अपडेट कर सकते है। इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों तरह से अपडेट किया जा सकता है। बस अपडेट करते वक़्त वो मोबाइल नंबर साथ होना चाहिए, जिसे आधार कार्ड बनवाते वक्त दर्ज कराया था। अपडेट करते वक़्त मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाता है। और अगर मोबाइल नंबर बदल गया हो तो इनरोलमेंट सेंटर जाकर मोबाइल नंबर को अपडेट करा सकते हैं।

Aadhar Card Update\आधार कार्ड अपडेट ऑनलाइन प्रक्रिया 
- सबसे पहले आपको UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं – UIDAI Website
- इसके बाद My Aadhar मेनू पर जा के Update your Address Online पर क्लिक करे।
- या फिर होम पेज पर दिख रहे Update Aadhar में Update your Address Online पर क्लिक करे।
- Direct वेबपेज पर जाने के लिए क्लिक करे – सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल
- इसके बाद Proceed to Update Address बटन पर क्लिक कर दें।

- इसके बाद आप अपने 12 अंकों का आधार नंबर डालें।
- नीचे दिए गए बॉक्स में टेक्स्ट वेरिफिकेशन कोड/Captcha कोड डालें और Send OTP पर क्लिक करें।
- इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी (OTP) आएगा।
- इस OTP को डालकर अपने आधार अकाउंट में लॉग इन करें।
Paytm Fastag कैसे करे रजिस्ट्रेशन? – जानने के लिए लिंक पर क्लिक करे।

- पोर्टल में लॉग-इन होने के बाद आपको 2 ऑप्शंस दिखाई देंगे, उन ऑप्शंस में से किसी 1 का चयन करे।
- विकल्प पर क्लिक करने के बाद Aadhaar Update फॉर्म खुलेगा। जरूरत के हिसाब से जानकारी भरे।
- जानकारी भरने के बाद इसे एक बार फिर जांच लें। इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।

- इसके बाद चेकबॉक्स में टिक करके सबमिट पर क्लिक करे।
- इसके बाद दस्तावेज़ अपलोड करने का पेज खुलेगा।
- पासपोर्ट, बैंक स्टेटमेंट, बैंक पासबुक, पोस्ट ऑफिस अकाउंट पासबुक, राशन कार्ड और वोटर कार्ड आदि दस्तावेजों चाहिए।
- डॉक्यूमेंट की सेल्फ अटेस्टेड फोटो कॉपी अपलोड करनी होगी।
- दस्तावेज अपलोड करने के बाद बीपीओ सर्विस प्रोवाइडर में उचित विकल्प का चुनाव करें
- इसके बाद सब्मिट बटन पर क्लिक करें।
- अंत में आपको अपडेट रिक्वेस्ट नंबर प्राप्त होगा।
- अपडेट रिक्वेस्ट नंबर सँभालकर रखे ताकि फ्यूचर में स्टेटस देख सके या फिर आप इसे डाउनलोड या प्रिंट भी कर के रख सकते है।
Aadhar Card Update\आधार सेंटर से कैसे अपडेट करवाए एड्रेस?
ऑफलाइन प्रक्रिया –
- आधार सेंटर से आधार अपडेशन या करेक्शन फॉर्म लें।
- या फिर UIDAI की वेबसाइट से फॉर्म डाउनलोड करके प्रिंट निकाल ले।
- जिस एड्रेस को अपडेट करावाना है उसे भरकर आधार सेंटर पर जमा कर दें।
- साथ ही आधार कार्ड की फोटोकॉपी समेत एड्रेस प्रूफ की फोटोकॉपी देनी होगी।
Aadhar Card Update\आधार अपडेशन फीस
- नाम, पता, लिंग (जेंडर), ई-मेल आईडी, मोबाइल नंबर जैसी डिटेल को अपडेट कराने के लिए अब 50 रुपए वसूले जाएंगे, पहले इसकी फीस 25 रुपए थी।
- अंगुली के निशान और आंखों की पुतली जैसे बायोमेट्रिक ब्योरे को अपडेट कराने के लिए भी अब 50 रुपए की फीस लगेगी, इस चार्ज में टैक्स शामिल हैं।
Aadhar Card Update\कैसे करे स्टेटस चेक?
- UIDAI की वेबसाइट पर जाएं – UIDAI Website ।
- अपडेट रिक्वेस्ट नंबर और नामांकन का समय दर्ज करें।
- Captcha Code डाले।
- “Check Status” बटन पर क्लिक करें।
Note- हमारी इस वेबसाइट का उद्देश्य आप तक सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओ की जानकारी पहुँचाना है। अगर आपको ये जानकारी सही लगे तो दूसरो के साथ भी साँझा कीजिये। कोई त्रुटि हो तो हमे जरूर बताए।