FasTag Registration 2023 : Paytm FasTag Registration कैसे करे ?

FasTag Registration-  एक इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन सिस्टम है जो National Highway Authority Of इंडिया (NHAI) द्वारा संचालित होता है। FasTag एक तरह का इलेक्ट्रॉनिक स्टीकर है जिसे कार के फ्रंट पर चिपकाया जाता है। ये एक वॉलेट की तरह काम करेगा। टोल प्लाजा पर शुल्क देने के लिए FasTag अकाउंट का इस्तेमाल किया जाता है। इस टैग को प्रीपेड खाते से लिंक करना होगा। वहीं, जब आपके FasTag अकाउंट की राशि खत्म हो जाएगी, तो आपको उसे फिर से रिचार्ज करवाना पड़ेगा। रिचार्ज करने के लिए आपको सुविधा दे रहा है PayTm। PayTm के इस्तेमाल से आप आसानी से रिचार्ज कर सकते है ।

FasTag Registration
FasTag Registration

Paytm FasTag Registration क्या है?

  • Paytm FASTag एक इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन टेकनीक है और एक रियूजेबल टैग है जो ऑनलाइन रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन मतलब (RFID) पर काम करता है।
  • Paytm FASTag एक टोल प्लाजा पे ऑनलाइन पेमेंट करना का जरिया है।
  • FASTag को आपके पेटीएम पेमेंट्स बैंक अकाउंट और पेटीएम वॉलेट से जोड़ा जाएगा।
  • आपके Paytm wallet से इस टोल प्लाजा पर लगने वाला पेमेंट आपके Paytm wallet से कट जाता है।
  • इस तरह आप टोल प्लाजा पर बिना रुके बिना लाइन में खड़े रहके आप टोल प्लाजा पर लगने वाला पेमेंट भुगतान कर सकते है।
  • इसलिए, सुनिश्चित करें कि टोल भुगतान की अनुमति देने के लिए आपके पेटीएम वॉलेट में पर्याप्त पैसा है।
  • जब आपके FAStag wallet में ऐड किया हुआ पैसा खत्म हो जायेगा तो आपको FAStag wallet में पैसा ऐड करवाना पड़ेगा।

Paytm FasTag Registration फास्टैग कैसे खरीदे?

आप इन चरणों का पालन करके ऑनलाइन Paytm FASTag खरीद सकते हैं:

  • आपको पहले पेटीएम की आप को डाऊनलोड करना है अपने एंड्राइड मोबाइल में और या फिर आप पेटम की official वेबसाइट https://paytm.com पे जाना है ।
  • अपने बैंक अकाउंट में जो मोबाइल नंबर लिंक है उसी मोबाइल नंबर और पासवर्ड की से Paytm Account में लॉग-इन करे।
  • इसके बाद आपको ‘फास्टैग’ ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

fastag_paytm

  • इसके बाद आपके सामने ‘पेटीएम फास्टैग’ पेज खुल जाएगा. उसमे ही आपको अपने वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर Ex.(GJ20AHXXXX ) लिखना है और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC BOOK) दोनो तरफ से फोटो को अपलोड करना RC BOOK की फोटो को 2 MB से ज्यादा नहीं होनी चाहिए ।

paytm_fastag3

  • फास्टैग खरीदने के लिए Proceed to Pay पर क्लिक करना है ।

paytm_fastag2

  • Paytm Log In के समय आपने जो भी एड्रेस डाला होगा वही एड्रेस पर Fastag को कूरियर में भेज दिया जाएगा।
    आप सही से चेक करें कि आपके ओरिजिनल डॉक्यूमेंट बिल्कुल रेडी है।
  • Fastag की वेरिफिकेशन के लिए आपको इन documents की जरूरत होगी –
    कार का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC BOOK)।
    अपनी पहचान और एड्रेस के लिए ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, आधार।
  • Document का verification हो जाने के बाद आपको Paytm FasTag आपके Address पर 8-10 दिन में कूरियर में भेज दिया जायेगा।

Paytm FasTag Registration के लिए फीस और चार्जेज 

Paytm Fastag जारी करने की फीस और शुल्क अलग-अलग वाहन वर्गों के लिए तय किए गए हैं।
इसके अलावा, जारी करने का शुल्क भी आपको अतिरिक्त रूप से एक सिक्योरिटी डिपॉजिट और एक सीमा राशि का भुगतान करना होगा।
Paytm वेबसाइट के अनुसार Fastag 500 रुपये ( सब टैक्स सहित ) में मिल रहा है।

टैग जारी करने का शुल्क – Paytm Fastag की फीस और शुल्क 100 रुपये हैं।

Paytm fastag_charges

Paytm Fastag सिक्योरिटी डिपॉजिट :
Fastag खरीद के समय Rs.250 की एक बार की सुरक्षा राशि जमा करनी होगी।
आपके Fastag खाते को बंद करने के समय राशि वापस कर दी जाएगी।

मिनिमम सुविधा शुल्क-
आपके पेटीएम फास्टैग वॉलेट में रु 150 की न्यूनतम राशि / न्यूनतम शेष राशि को बनाए रखा जाना चाहिए।

Paytm FasTag Registration जरुरी बाते 

  • Paytm वेबसाइट के अनुसार, साल 2019-20 में NHAI सभी टोल प्लाजा पर किए गए टोल ट्रांजेक्शन पर 2.5 कैशबैक दिया जायेगा।
  • किसी खास महीने के लिए कैशबैक पैसो को आपके Paytm में अगले महीने के अंत तक जमा हो जायेगा।

हेल्पलाइन नंबर –

Paytm FasTag के बारे में जायदा Information के लिए आप Customer Care Number 1800-102-6480 पर कॉल कर सकते हैं।

Paytm Fastag RFID आवेदन के लिए नियम और शर्तें पढ़ने के लिए Paytm की वेबसाइट पर जाइये या फर यहाँ क्लिक करे – Paytm नियम और शर्तें

क्या है FasTag?– जानने के लिए लिंक पर क्लिक करे।
LIC/एलआईसी कन्यादान पॉलिसी के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करे।

Note-हमारी इस वेबसाइट का उद्देश्य आप तक सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओ की जानकारी पहुँचाना है। अगर आपको ये जानकारी सही लगे तो दूसरो के साथ भी साँझा कीजिये। कोई त्रुटि हो तो हमे जरूर बताए।

FasTag क्या है?

एक इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन सिस्टम है जो National Highway Authority Of इंडिया (NHAI) द्वारा संचालित होता है। FasTag एक तरह का इलेक्ट्रॉनिक स्टीकर है जिसे कार के फ्रंट पर चिपकाया जाता है।

FasTag कैसे कार्य करता है ?

फास्टैग में रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) का इस्तेमाल होता है और इसे वाहन के विंडस्क्रीन पर लगाया जाता है। ये एक वॉलेट की तरह काम करेगा। जैसे ही गाड़ी टोल प्लाजा के पास पहुँचती है, तो टोल प्लाजा पर लगा सेंसर आपके वाहन के विंडस्क्रीन पर लगे FasTag को ट्रैक कर लेता है। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top