PM Shishu Mudra Loan Yojana | शिशु मुद्रा ऋण योजना आवेदन | Mudra Loan Yojana Registartion | पीएम शिशु मुद्रा ऋण योजना पंजीकरण | Atmanirbhar Bharat Abhiyan | Mudra Loan Yojana Online apply | Pradhan Mantri Mudra Yojana
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कोरोना संकट से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित 20 लाख करोड़ रुपए के आर्थिक पैकेज में छोटे कारोबारियों को प्रोत्साहन देने के मकसद से मुद्रा शिशु लोन के लिए बड़ी घोषणा की है। उन्होंने शिशु मुद्रा लोन के ब्याज पर दो फीसदी छूट देने का ऐलान किया है। ये छूट अगले 12 महीने तक के लिए होगी। लोन लेने वालों के 1500 करोड़ बचेंगे और ये सारा खर्च सरकार उठाएगी।

PM Shishu Mudra Loan क्या है?
- कोई भी व्यक्ति जो अपना व्यापार शुरू करने या कारोबार बढ़ाने के बारे में सोच रहा है तो सरकार की शिशु मुद्रा लोन योजना का फायदा उठा सकता है।
- बैंक से 50,000 रुपये तक का लोन ले सकता है।
- इससे वह अपना रोजगार कर सकता है।
- इस योजना के तहत लगभग तीन करोड़ छोटे कारोबारियों को योजना का लाभ प्रदान करने के लिए आदेश जारी किया गया है।
शिशु मुद्रा ऋण योजना का उद्देश्य
- पहला, स्वरोजगार के लिए आसानी से लोन देना।
- दूसरा, छोटे उद्यमों के जरिए रोजगार पैदा करना।
- महिलाओं के योगदान को बढ़ावा देना और बिज़नेस के क्षेत्र को मजबूत बनाना है।
शिशु मुद्रा ऋण योजना के लाभ
- आसानी से लोन मिलने पर बड़े पैमाने पर लोग स्वरोजगार के लिए प्रेरित होंगे।
- इससे बड़ी संख्या में रोजगार के मौके भी बनेंगे।
- बिना गारंटी के आसानी से लोन मिल जाता है।
- मुद्रा योजना से सब लोग 10 लाख रुपए तक आसानी से लोन ले सकते हैं।
- किसी भी तरह की प्रोसेसिंग फीस चार्ज नहीं की जाती हैं।
- देश में गरीबी और बेरोजगारी कम होगी जिससे देश की अर्थव्यवस्था में सुधार आएगा।
Mudra Loan के प्रकार
कर्ज लेने वालों को मुद्रा बैंक ने तीन हिस्सों में बांटा है-
शिशु ऋण :
- कोई छोटा कारोबारी अपनी दुकान खोल कर अपना स्वयं का व्यवसाय शुरू करना चाहते है, इस योजना के अंतर्गत आते है।
- इसके दायरे में 50 हजार रुपए तक के कर्ज आते हैं।
- लोन के एवज में गारंटी देना जरुरी नहीं है।
- ब्याज से राहत दी जाएगी।
- मुद्रा शिशु लोन लेने वालों के ब्याज में 2 फीसदी की छूट होगी, इसका खर्चा सरकार उठाएगी।
- मुद्रा शिशु लोन में 1.62 लाख करोड़ रुपये का कर्ज दिया गया।
- लोन चुकाने में 1500 करोड़ रुपये तक की छूट मिलेगी।
किशोर ऋण :
- कोई भी मध्यम वर्गीय किसी भी प्रकार के बड़े व्यवसाय को शुरू करना चाहते है, इस योजना के अंतर्गत आते है।
- इसके दायरे में 50 हजार से 5 लाख रुपए तक के कर्ज आते हैं।
तरुण ऋण :
- जरूरतमंद छोटे कारोबारियों को उनके व्यवसाय शरू करना है, वो इस योजना के अंतर्गत आते है।
- इसके दायरे में 5 से 10 लाख रुपए तक के कर्ज आते हैं।
Shishu Mudra Loan कौन ले सकता है?
- छोटे स्तर पर व्यापार करने वाले छोटे व्यापारियों को लोन मिल सकता है।
- बड़े कारोबार के लिए इस योजना के तहत मदद नहीं मिलेगी।
- स्वरोजगार करने वाले लोग,
- लघु उद्योग जैसे पोल्ट्री फार्मिंग, मुध मक्खी पालन एवं कृषि कार्य से जुड़े किसी उद्योग में लगे हुए लोग
- कलाकार,
- छोटे मैन्युफैक्चरर्स,
- दुकानदार,
- सब्जी एवं फल विक्रेता
Required Documents
- पहचान प्रमाण पत्र (पैन कार्ड/ आधार कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस/ वोटर ID कार्ड/ पासपोर्ट)।
- पते का प्रमाण पत्र (बिजली का बिल/ फ़ोन बिल/ प्रॉपर्टी टैक्स रिसीप्ट/वोटर ID कार्ड/ आधार कार्ड)।
- जाती प्रमाण पत्र (यदि आरक्षित वर्ग (SC/ST/OBC/Minority) में आते हैं तो)।
- व्यवसाय से संबंधित सारी रिपोर्ट।
- बैंक अकाउंट स्टेटमेंट (अंतिम 6 महीनो का)।
- आवेदक किसी बैंक में Defaulter नहीं होना चाहिए।
- पिछले 2 वर्षो की बैलेंस शीट।
- अगले 1 साल की प्रोजेक्टेड बैलेंस शीट।
- बिक्री और मुनाफे घाटे का ब्यौरा।
- साझेदारी कॉपी ।
- बिज़नेस प्लान /प्रोजेक्ट रिपोर्ट।
- आवेदन करने वाले की २ फोटो और साझेदारी करने वाले के साथ २ फोटो ।
शिशु मुद्रा ऋण योजना में राहत
- सरकार 1,500 करोड़ रुपए की मदद देगी।
- लगभग तीन करोड़ छोटे कारोबारियों को योजना का लाभ मिलेगा।
- एक साल तक ब्याज दर घटाकर मिलेगी।
- सरकार ने शिशु मुद्रा लोन के ब्याज पर दो फीसदी छूट देने का ऐलान किया है।
- मुद्रा शिशु लोन में 1.62 लाख करोड़ रुपये का कर्ज दिया गया।
Eligibility Criteria
- छोटे निर्माता
- आर्टिजन
- फल और सब्जी विक्रेता
- दुकानदार
- कृषि से जुड़े व्यक्ति (पशुधन, मुर्गी पालन, मछलीपालन, आदि)
कहां से मिलेगा शिशु मुद्रा लोन?
निम्नलिखित जगह से शिशु मुद्रा लोन लिया जा सकता है –
- वाणिज्यिक बैक
- आरआरबी
- स्मॉल फाइनेंस बैंक
- एमएफआई और एनबीएफसी
- https://www.udyamimitra.in/ पोर्टल पर जाकर लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री फेलोशिप रिसर्च योजना की जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करे।
Shishu Mudra Loan ब्याज दरें
- योजना के लिए कोई निश्चित ब्याज दर नहीं है।
- अलग-अलग बैंक लोन पर अलग अलग ब्याज दर वसूल करते हैं।
- बिजनेस की प्रकृति और उससे जुड़े जोखिम के आधार पर ब्याज दर का निर्धारण होता है।
- आमतौर पर शिशु मुद्रा लोन पर 9-12 फीसदी तक का सालाना ब्याज चुकाना पड़ता है.
साल 2019-20 की रिपोर्ट के मुताबिक पीएम मुद्रा योजना के तहत 5,83,65,823 लोगों को 323,573 करोड़ रुपये के लोन की स्वीकृति दी गई है. इसमें से 316,099 करोड़ रुपये के लोन लोगों को दिए जा चुके हैं।
Application Process
- मुद्रा बैंक योजना के तहत लोन अप्लाई करने के लिए सर्वप्रथम आवेदक को आसपास का बैंक और सारी इंटरेस्ट रेट जानकारी लेनी होगी।
- शिशु मुद्रा लोन समेत किसी भी अन्य मुद्रा लोन के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप Uday Mitra की वेबसाइट पर जाएं – https://udyamimitra.in/
- Application Form Download करे।
- इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरे ।
- एप्लीकेशन फॉर्म को भर कर मांगे गए जरूरी कागजातों और आपके द्वारा शुरू किए जाने वाले व्यवसाय को प्रस्तुत करना होगा।
- इसके बाद बैंक द्वारा निर्धारित सभी औपचारिकताओं को पूरा करना होगा।
- जब सभी औपचारिकताएं पूरी हो जाएंगी तभी आपका ऋण मुद्रा बैंक योजना से मंजूर होगा।
Helpline Number
National टोल फ्री नंबर –
1800-180-1111
1800-11-0001
Note -हमारी इस वेबसाइट का उद्देश्य आप तक सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओ की जानकारी पहुँचाना है। अगर आपको ये जानकारी सही लगे तो दूसरो के साथ भी साँझा कीजिये। कोई त्रुटि हो तो हमे जरूर बताए।
शिशु मुद्रा लोन से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर (FAQ)
मुद्रा शिशु लोन क्या है ?
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का हेल्पलाइन नंबर क्या है ?
1800-180-1111
1800-11-0001
लोन के लिए कैसे अप्लाई करें ?
जब सभी औपचारिकताएं पूरी हो जाएंगी तभी आपका ऋण मुद्रा बैंक योजना से मंजूर होगा।