Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana| प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना आवेदन| pm Suraksha bima yojana| प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना पंजीकरण| Pmsby insurance| pradhan mantri insurance| pradhan mantri bima yojana| PMSBY
Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana- प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना आम आदमी को सुरक्षा प्रदान करने हेतु बनाई गई हैं और बेहद कम प्रीमियम में बीमा कराने की सुविधा देती है। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की घोषणा वित्तमंत्री अरुण जेटली जी ने अपने वार्षिक बजट 2015-16 में 28 फरवरी 2015 को की। भारत में बहुत लोग ऐसे है, जिनके पास किसी भी तरह का जीवन बीमा नहीं है। इसलिए इस योजना की नींव रखी गयी। प्रधानमंत्री जन धन योजना मे मिली सफलता को मद्दे नजर रखते हुए वित्तमंत्री अरुण जेटली ने पूरे उत्साह के साथ प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना को शुरू करने का प्रस्ताव रखा। भविष्य में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना को प्रधानमंत्री जन धन योजना से जोड़ दिया जायेगा।
![[PMSBY] Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana| प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना 2021 1 Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana](https://yojanasarkari.in/wp-content/uploads/2019/11/PMBSY2.jpg)
Highlights Of Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana | |
आर्टिकल | प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना |
विभाग | वित्त मंत्रालय |
भाषा | हिंदी |
लाभार्थी | देश के नागरिक |
आधिकारिक वेबसाइट | Click Here |
Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana का लक्ष्य
इस योजना को इस लक्ष्य के साथ शुरू किया गया कि देश का गरीब से गरीब व्यक्ति भी बीमा का लाभ उठा सके ताकि उसके जीवन में किसी भी दुर्घटना के समय आर्थिक परेशानी न आए।
ये योजना देश के हर इंसान को आर्थिक सहायता प्रदान करती है।
Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana क्या है?
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एक आकस्मिक बीमा योजना है अर्थात दुर्घटना में हुई मृत्यु या दुर्घटना की वजह से हुई विकलांगता होने पर ही आपको इस योजना का लाभ मिलेगा। यह योजना 1 साल तक वेलिड रहेगी, जिसे प्रति एक वर्ष बाद रिन्यू करवाना होगा। इस योजना के तहत आपको 2 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा मिलता है। धारक को केवल 12 रुपए प्रति वर्ष 31 मई से पहले प्रीमियम के तौर पर निवेश करना है जो कि खाते से बैंक द्वारा सीधे ही काट लिया जायेगा और आप इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। योजना के तहत आपको निम्नलिखित मामलों में भुगतान किया जाएगा –
- दुर्घटना में हुई मृत्यु में आपको 2 लाख रुपये का भुगतान होगा।
- दुर्घटना के वजह से हुई स्थायी पूर्ण विकलांगता (Permanent Total Disability) में आपको 2 लाख रुपये का भुगतान होगा।
- दुर्घटना के वजह से हुई स्थायी आंशिक विकलांगता (Permanent Partial Disability) में आपको 1 लाख रुपये का भुगतान होगा।
![[PMSBY] Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana| प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना 2021 2 प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना लक्ष्य](https://yojanasarkari.in/wp-content/uploads/2019/11/PMSBY-Hindi-1.jpg)
Eligibility Criteria Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana
- योजना का लाभ 18 से 70 वर्ष तक का व्यक्ति उठा सकता हैं।
- योजना से जुड़ने के लिए आधार कार्ड का होना जरुरी हैं। आधार बैंक खाते के लिए प्राथमिक केवाईसी होगा।
- अगर किसी उपभोक्ता का 1 या अधिक बचत खाते हैं, तब वे किसी एक बचत खाते के जरिये योजना से जुड़ सकते हैं।
Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana Policy term
यह कवर अगले वर्ष के 1 जून से 31 मई तक एक वर्ष के लिए होगा। बचत खाता धारक के लिए 1 जून को या उसके बाद शामिल होने के लिए, कवर प्रीमियम डेबिट की तारीख से शुरू होगा और अगले वर्ष 31 मई को समाप्त होगा।
Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana वैधता
योजना के तहत दुर्घटना कवर निम्नलिखित स्तिथियों में समाप्त हो जाता है –
- धारक की आयु 70 वर्ष की हो जाने पर।
- खाताधारक की मृत्यु होने पर।
- जिस बैंक खाते से बीमा लिया हुआ है, उस खाते के बंद होने पर या खाते में प्रीमियम भुगतान के लिए पर्याप्त राशि न होने पर।
![[PMSBY] Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana| प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना 2021 3 4 1531387236](https://yojanasarkari.in/wp-content/uploads/2019/11/4-1531387236.jpg)
Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana कर सुविधा
यह योजना 80 C के तहत टैक्स फ्री है। लेकिन अगर फॉर्म 15G या फॉर्म 15H जमा नहीं किया गया है और बीमा पालिसी के तहत 1 लाख रूपये दिए जा रहे हैं तो कुल आय से 2% टीडीएस काट लिया जाएगा।
Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana Application/आवेदन
इस योजना का लाभ उठाने के लिए धारक को सर्वप्रथम अपने आधार कार्ड को बैंक खाते से जोड़ना होगा और फिर अपने बैंक में जा कर फॉर्म भरकर देना होगा। कुछ बैंक इस योजना को ऑनलाइन भी अप्लाई करने की सुविधा देते हैं। सबसे पहले धारक को फॉर्म डाउनलोड करना होगा। फॉर्म डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे – प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना फॉर्म
इस लिंक पर क्लिक करके आप आवेदन पत्र और क्लेम पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। फॉर्म अंग्रेजी, हिंदी, गुजराती, बांग्ला, कन्नड़, ओडिया, मराठी, तेलुगू और तमिल भाषा में उपलब्ध है।
जिस बैंक में आपका बचत खाता है, वहां जाकर आप यह फॉर्म जमा कर दें। प्रीमियम के लिए आपको बैंक फार्म में यह स्वीकृति देनी होगी कि आपके खाते से प्रीमियम की राशि खुद ही काट ली जाए। बैंक हर साल 1 जून को आपके खाते से प्रीमियम की राशि खुद ही काट लेंगे। साथ ही यह भी जरूरी है कि आप बैंक के नियम के मुताबिक हमेशा बचत खाते में न्यूनतम राशि रखे रहें। अगर मामले में किसी कारण से प्रीमियम का ऑटो डेबिट विफल हो जाता है, तो आपका बीमा कवर समाप्त हो जाएगा, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना को आप SMS या फिर नेट बैंकिंग से सक्रिय कर सकते है।
To activate with SMS
- बैंक से योग्य ग्राहकों को ‘PMSBY Y’ के रूप में जवाब देने के लिए उन्हें एक SMS भेजा जाएगा।
- इस योजना में नामांकन के लिए ग्राहक ko ‘ PMSBY Y ‘ के रूप में उत्तर देना होगा।
- आपके उत्तर भेजने के बाद आपको एक acknowledgement दिया जाएगा|
- आवेदन के लिए सारी जानकारी आपके बैंक खाते से ले ली जायेगी|
- अगर जानकारी उपलब्ध नहीं है, तो आपको निकटतम बैंक शाखा जाकर या नेट बैंकिंग से आवेदन करना होगा।
To activate with Net Banking
- नेट बैंकिंग से अपने अकाउंट में लॉगिन करे।
- लॉगिन करने के बाद आपको PMSBY दिखाया जाएगा।
- वह खाता चुनें जिसके माध्यम से आप अपना प्रीमियम भुगतान करना चाहते हैं।
- इसके बाद पॉलिसी कवर राशि, प्रीमियम राशि और नामिती विवरण (चयनित खाते के अनुसार) प्रदर्शित किए जाएंगे।
- आप बचत खाते के नामांकित व्यक्ति को ही चुन सकते हैं या एक नया नामांकित व्यक्ति जोड़ सकते हैं।
- घोषणाएं / विवरण पर क्लिक करें। इसके बाद यदि आप पंजीकरण के विवरण सही हैं, तो ‘Confirm’ पर क्लिक करें।
- स्वीकृति डाउनलोड करें, जिसमें एक अद्वितीय संख्या है।
Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana Claim
क्लेम करने के लिए नॉमिनी को क्लेम फॉर्म भर कर देना होगा।
क्लेम फॉर्म इस लिंक से डाउनलोड कर सकते है- प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा क्लेम फॉर्म
खाताधारक की मृत्यु के मामले में नामांकित व्यक्ति (नॉमिनी) या कानूनी वारिस के खाते में पैसा जमा किया जाएगा।
विकलांगता के दावे को खाताधारक के बैंक खाते में ही राशी को जमा किया जाएगा।
Suraksha Bima Yojna toll-free number
1800-180-1111 or 1800-110-001
प्रधानमंत्री जन धन योजना की जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करे।
जीवन ज्योति बीमा योजना की जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करे।
प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना की जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करे।
Note-हमारी इस वेबसाइट का उद्देश्य आप तक सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओ की जानकारी पहुँचाना है। अगर आपको ये जानकारी सही लगे तो दूसरो के साथ भी साँझा कीजिये। कोई त्रुटि हो तो हमे जरूर बताए।