National Apprenticeship Training Scheme – NATS | राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण योजना | पंजीकरण फॉर्म | National Apprenticeship Training Scheme in hindi | How to apply online for NATS
राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण योजना (National Apprenticeship Training Scheme – NATS ) केंद्र सरकार की एक कौशल ट्रेनिंग स्कीम है। इसमें उम्मीदवारों को केंद्रीय, राज्य और निजी संस्थानों की कुछ सर्वश्रेष्ठ कंपनियों में योग्य होने का अवसर दिया जाता है और कौशल प्रशिक्षण उपलब्ध करवाया जाता है। इस योजना में ऑन-द-जॉब प्रशिक्षण के साथ-साथ कक्षा संबंधित निर्देशों का ज्ञान दिया जाता है। जिन छात्रों ने इंजीनियरिंग में स्नातक या इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया है, वे प्रशिक्षु प्रशिक्षण के लिए आवेदन करने के लिए पात्र हैं। अप्रेंटिसशिप में 1 से 1.5 साल का कौशल प्रशिक्षण और योग्यता की ट्रेनिंग दी जाती है, जिसके साथ-साथ उम्मीदवार को वेतन भी दिया जाता है। इसके अलावा अगर उम्मीदवार कंपनी में अच्छा काम करता है तो उसे आर्गेनाइजेशन में स्थाई नौकरी भी मिल जाती है।
National Apprenticeship Promotion Scheme (NAPS) की जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करे।
National Apprenticeship Training Scheme विशेषताएं
- इंजीनियरिंग या प्रौद्योगिकी छात्रों को शिक्षित ग्रेजुएट / डिप्लोमा के लिए 6 महीने और 1 वर्ष का कौशल प्रशिक्षण प्रदान कर रही है।
- छात्रों के बीच रोजगार के अवसरों को बढ़ा रही है।
- अपरेंटिसशिप ट्रेनिंग की अवधि अधिकतम एक वर्ष होगी।
- विभिन्न राष्ट्रीय और बहुराष्ट्रीय कोर सेक्टर कंपनियों में प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
- पंजीकरण के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है।
- कोई भी तकनीकी स्नातक और डिप्लोमा धारक उम्मीदवार योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- लाभार्थी उपलब्ध अप्रेंटिसशिप रिक्तियों और उनके लाभों की जानकारी प्राप्त कर सकता है।
- अप्रेंटिसशिप सफल होने के बाद संबंधित विभाग द्वारा प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।
- अपने कार्य क्षेत्र में आवश्यक कौशल में अधिक अनुभव मिलेगा।
- आवेदकों को अधिक व्यावहारिक ज्ञान मिलेगा।
National Apprenticeship Training Scheme पात्रता
- आवेदनकर्ता भारत का स्थायी नागरिक होना चाहिए।
- उम्मीदवार को राज्य का एक स्थायी निवासी होना चाहिए, जहां से उसने अपना स्नातक या डिप्लोमा कोर्स किया है।
- जो उम्मीदवार अपना स्नातक या डिप्लोमा पाठ्यक्रम पूरा कर रहे हैं या कर रहे हैं वे पात्र हैं।
- आवेदक डिप्लोमा, डिग्री होल्डर हो वह भी इस योजना के लिए आवेदन कर सकता है।
- उम्मीदवार की आयु कम से कम 16 वर्ष होनी चाहिए
- जिन उम्मीदवारों के पास कोई बैकलॉग नहीं है अर्थात किसी भी सब्जेक्ट में फ़ैल नहीं है।
- वह वर्तमान में बेरोजगार होना चाहिए, मतलब उसके पास कोई नौकरी न हो।
- उम्मीदवारों को किसी भी पूर्व कार्य अनुभव नहीं होना चाहिए।
- जिन उम्मीदवारों ने अप्रेंटिसशिप प्रोग्राम के हिस्से के रूप में कोई पिछला प्रशिक्षण नहीं लिया है।

National Apprenticeship Training Scheme Required Documents
- आधार कार्ड का होना जरूरी है।
- वैध ईमेल आईडी
- पर्सनल मोबाइल नंबर
- एक पासपोर्ट साइज़ फोटो
- बैंक में बचत खाता
- आवास पते का सबूत
- शिक्षा योग्यता प्रमाण पत्र जहां तक पढ़ाई की है
National Apprenticeship Training Scheme ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?
राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण योजना NATS में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को NATS वेब पोर्टल में खुद को नामांकित करना होगा। चलिए जानते है की इसकी पंजीकरण फॉर्म भरने की प्रक्रिया क्या है? कैसे और कहां आप योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।- सबसे पहले मानव संसाधन विकास मंत्रालय के आधिकारिक पोर्टल पर जाएं – http://mhrdnats.gov.in/

- आपके सामने होमपेज दिखाई देगा।
- होमपेज पर ऊपर दिये गए टैब में “Enroll” के विकल्प पर क्लिक करे।
- Direct Link : National Apprenticeship Training Scheme Application Form
- Enroll पर क्लिक करने के बाद आपके सामने १ पेज खुलेगा जहाँ आपको पात्रता जाँच, प्रश्नावली और दिशानिर्देश, नामांकन फॉर्म और पूर्वावलोकन जैसे चार फ़ील्ड भरने होते हैं और पुष्टि करनी होती है।

- लिस्ट में से अपना प्रकार चुने।
- अब आपके सामने 1 पेज आएगा जिसमे पूछी गयी सारी जानकारी भरे।
- इसके बाद “I Have Above Data” पर क्लिक करे।

- अब वो आपसे ईमेल मांगेगा, अपनी ईमेल Id भरे और “Send OTP” पर क्लिक करे।
- इसके बाद आपकी मेल Id पर OTP आएगा, उसे भरे।

- फिर वो आपसे कुछ प्रश्न पूछेगा उसके उत्तर दीजिये।
- उसके बाद 1 फॉर्म खुलेगा वो जानकारी भरे।
- “Submit ” पर क्लिक करे।
- Preview करके फाइनल सबमिट करे।
- इसके पश्चात राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण योजना (National Apprenticeship Training Scheme- NATS) के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
- आप अपना यूजर आईडी (Enrollment Number) या अपनी पंजीकृत ईमेल आईडी या अपने मोबाइल नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके किसी भी समय NATS के तहत Login कर सकते हैं।
How to Search NATS Institutions list
- भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय के प्रशिक्षु प्रशिक्षण / प्रैक्टिकल प्रशिक्षण मंत्रालय के बोर्डों द्वारा गठित National Apprenticeship Training Scheme – NATS की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं।
- institutions के लिंक पर क्लिक करना होगा जिससे एक नया पेज खुलेगा |
- जहां आप दाहिनी तरफ “List of Institutions” के विकल्प को क्लिक करना होगा |
- सूची आपके सामने स्क्रीन पर दिखाई देगी । आप संस्थान को नाम, पाठ्यक्रम, टाइप , या प्रकार से खोज सकते हैं
How to view NATS Contact Details
- सबसे पहले, आप National Apprenticeship Training Scheme – NATS की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं।
- यहाँ आपके सामने होम पेज खुल जाएगा
- होमपेज पर, आपको Contact Us लिंक पर क्लिक करना होगा |
- लिंक पर क्लिक करते ही आपको सभी चार क्षेत्रों का Contact Us details खुल जायेगा |
Helpline Number –
Help Desk Number: (+91) 44-22542235 / 22542236 / 248,243 Toll-Free Helpline Number: 1800-425-2239 Official Website: http://mhrdnats.gov.in
योजना से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर (FAQ)
योजना का उद्देश्य क्या है?
उम्मीदवारों को केंद्रीय, राज्य और निजी संस्थानों की कुछ सर्वश्रेष्ठ कंपनियों में योग्य होने का अवसर देना और कौशल प्रशिक्षण उपलब्ध करवाना ही योजना का उद्देश्य है।
योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?
ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया स्टेप बाई स्टेप ऊपर समझाई गई है। आप ऊपर दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आवेदन कर सकते है।
National Apprenticeship Training Scheme के लिए क्या क्या दस्तावेज़ जरूरी है ?
आधार कार्ड का होना जरूरी है।
वैध ईमेल आईडी
पर्सनल मोबाइल नंबर
एक पासपोर्ट साइज़ फोटो
बैंक में बचत खाता
आवास पते का सबूत
शिक्षा योग्यता प्रमाण पत्र जहां तक पढ़ाई की है
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करे। कामकाजी महिला छात्रावास योजना की जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करे। पीएम स्कॉलरशिप स्कीम की जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करे।हमारी इस वेबसाइट का उद्देश्य आप तक सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओ की जानकारी पहुँचाना है। अगर आपको ये जानकारी सही लगे तो दूसरो के साथ भी साँझा कीजिये। कोई त्रुटि हो तो हमे जरूर बताए।