Dhan Varsha Plan LIC (866): धन वर्षा योजना Calculator, Details, Features

Dhan Varsha Plan LIC | licindia.in | dhan varsha lic plan in hindi | dhan varsha lic plan |

हम सभी जानते है की जीवन में सेविंग (Saving) करना कितना जरूरी होता है। अगर सही स्कीम में निवेश किया जाए तो आप मैच्योरिटी पर अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं। हालांकि कई बार स्कीम का चयन ठीक नहीं होने पर लोगों को मैच्योरिटी पर अच्छा रिटर्न नहीं मिल पाता है। लेकिन सही स्कीम में अगर निवेश किया जाए तो आपको शानदार रिटर्न मिल सकता है।

देश के सबसे बड़े बीमा निगम Life Insurance Corporation ने एक प्लान की शुरुवात की है| LIC देश के नागरिकों के लिए मार्केट में शानदार प्लान लेकर आई है। इस प्लान का नाम Dhan Varsha Plan LIC 2023 है। इसे LIC ने हाल ही में लांच किया गया है। LIC Dhan Varsha Plan 866 में बोनस, 10 गुना इंश्योरेंस सहित कई सुविधाओं की पेशकश की गई है। इस आर्टिकल के माध्यम से हम LIC Dhan Varsha Yojana 2022 से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी साझा करेंगे। ताकि आप भी जीवन बीमा कंपनी में निवेश कर 10 गुना रिस्क कवर पा सकें।यदि आप इस प्लान का लाभ उठाना चाहते है तो इस लेख को अंत तक पढ़ें|

Dhan Varsha Plan LIC
Dhan Varsha Plan LIC

Dhan Varsha Plan LIC

जीवन बीमा निगम की Dhan Varsha Plan LIC लंबी अवधि की बचत के साथ जीवन बीमा पॉलिसी के लाभों को जोड़ती है। इस पॉलिसी में पॉलिसीधारकों को एकमुश्त प्रीमियम राशि का भुगतान कर अपना भविष्य और अपने परिवार की वित्तीय स्थिरता को सुरक्षित करने का मौका मिलता है। पॉलिसीधारक को केवल एक बार प्रीमियम का भुगतान करना होता है।

Dhan Varsha Yojana Policy में पॉलिसीधारक को बचत और सुरक्षा दोनों एक साथ मिलती है। अगर पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है तो फंड का पैसा उसके परिवार या नॉमिनी को दे दिया जाता है। एलआईसी धन वर्षा पॉलिसी एक गैर-भागीदारी, व्यक्तिगत, एकल प्रीमियम और एक बचत बीमा योजना है। आप इसे ऑनलाइन नहीं खरीद सकते। इसे ऑफलाइन ही खरीदा जा सकता है। इसके लिए आपको एलआईसी के ऑफिस जाना होगा और वहां आवेदन करना होगा।

लेख का विषय Dhan Varsha Plan LIC
लांच किया गया Life Insurance Corporation of India (LIC)
लाभार्थी LIC धन वर्षा पॉलिसी खरीदने वाले नागरिक
उद्देश्य ग्राहकों को 10 गुना रिस्क कवर उपलब्ध कराना
आधिकारिक वेबसाइट licindia.in

Dhan Varsha Plan LIC का उद्देश्य

जीवन बिमा निगम का Dhan Varsha Plan LIC को लांच करने का मुख्य उद्देश्य पॉलिसी धारकों को सुरक्षा के साथ-साथ सेविंग की भी सुविधा प्रदान करना है और सिंगल प्रीमियम प्लान से ग्राहकों को 10 गुना रिस्क कवर उपलब्ध कराना है। साथ ही अन्य सुविधाओं का भी लाभ प्रदान करना है।

Dhan Varsha Plan LIC किस उम्र तक ले सकते हैं?

एलआईसी की धन वर्षा पॉलिसी में दोनों विकल्पों में अगर आपने 15 साल का टर्म प्लान चुना है। तो पॉलिसी लेने की न्यूनतम उम्र 3 साल होगी। यदि आप 10 वर्ष की अवधि चुनते हैं। तो उसके लिए पॉलिसी लेने की न्यूनतम उम्र 8 साल होगी| एलआईसी धनवर्षा पॉलिसी में अगर आप पहला विकल्प चुनते हैं। तो 60 साल पॉलिसी लेने की अधिकतम उम्र होगी और अगर आप 10 गुना रिस्क कवर ले रहे हैं। इसलिए 40 साल की उम्र तक आप 10 साल की अवधि के साथ इस योजना से जुड़ सकेंगे। दूसरे विकल्प के लिए अधिकतम आयु 35 वर्ष होगी। यदि आप 15 वर्ष का कार्यकाल लेते हैं।

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY)

Dhan Varsha Plan LIC के लाभ एवं विशेषताएं

LIC Dhan Varsha Plan एक नॉन पार्टिसिपेटिंग, व्यक्तिगत, सेविंग, सिंगल प्रीमियम जीवन बीमा पॉलिसी है। एलआईसी धन वर्षा पॉलिसी में आपको लोन और सरेंडर करने की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा नॉमिनी पेंशन के रूप में मिलने वाले पैसे को एक साथ लेने की बजाय किश्तों में भी ले सकता है। जो आपको सुरक्षा के साथ-साथ बचत करने की सुविधा प्रदान करता है।

पहला विकल्प चुनने पर ग्राहकों को जमा प्रीमियम की तुलना में बीमा राशि का 1.2 गुना मिलेगा। यानी अगर किसी ने 10 लाख का सिंगल प्रीमियम लिया है और उसकी मृत्यु हो जाती है। तो ग्राहक के परिवार को गारंटीकृत अतिरिक्त बोनस के साथ 12.5 लाख रुपये मिलेंगे। एलआईसी की धन वर्षा पॉलिसी में दूसरा विकल्प चुनने पर ग्राहक को जमा प्रीमियम का 10 गुना जोखिम कवर मिलेगा। एलआईसी के धन वर्षा प्लान में आपको सिर्फ एक बार प्रीमियम जमा करना होता है। आपको बार-बार प्रीमियम देने की जरूरत नहीं होगी।

Dhan Varsha Plan LIC कैसे लें?

एलआईसी धन वर्षा योजना को आप केवल ऑफलाइन ही खरीद सकते हैं। यह पॉलिसी ऑनलाइन उपलब्ध नहीं होगी। एलआईसी धन वर्षा योजना में केवल दो शर्तें हैं। पहला कार्यकाल 10 साल का होगा। वहीं दूसरा कार्यकाल 15 साल का होगा। इनमें से आप कोई भी एक टर्म चुन सकते हैं। सिंगल प्रीमियम के साथ गारंटीड बोनस का विकल्प अच्छा माना जाता है। गारंटीड बोनस आपके द्वारा चुने गए विकल्प और कार्यकाल पर आधारित होगा।

पहला बोनस विकल्प:-

अगर आप 10 साल की अवधि के लिए पहले विकल्प के साथ 7 लाख से ज्यादा का सम एश्योर्ड लेते हैं। तो आपको 70 रुपये प्रति हजार का गारंटीड बोनस मिलेगा और अगर आप 15 साल की अवधि के साथ 7 लाख रुपये या उससे अधिक की बीमा राशि चुनते हैं। तो आपको 75 रुपये प्रति हजार का गारंटीड बोनस मिलेगा।

दूसरा बोनस विकल्प:-

इस ऑप्शन में यदि आप 10 वर्ष का टर्म लेते हैं। तो 35 रुपए प्रति हजार आपको गारंटीड बोनस मिलेगा। इसी के साथ 15 वर्ष का टर्म चुनने पर 40 रुपए प्रति हजार का गारंटीड बोनस मिलेगा। इस ऑप्शन में आपको कम बोनस मिल रहा है। क्योंकि इस विकल्प में 10 गुना रिस्क कवर मिलता है।

10 गुना तक पा सकते हैं रिस्क कवर

Dhan Varsha LIC policy में ग्राहकों को जमा प्रीमियम की तुलना में 10 गुना जोखिम कवर मिल सकता है। इसमें आप प्रीमियम राशि के 10 गुना तक सम एश्योर्ड ले सकते है। बीमित राशि एक निश्चित राशि है। जिसका वादा बीमा कंपनी द्वारा मैच्योरिटी पर ग्राहकों से किया जाता है। अगर आप 1 लाख रुपये के प्रीमियम की पॉलिसी लेते हैं तो आप 10 लाख रुपये की सम एश्योर्ड पॉलिसी ले सकते हैं।एलआईसी धन वर्षा पॉलिसी सिंगल प्रीमियम प्लान है जिसमें दो विकल्प मिलेंगे:-

पहला विकल्प:-

पहला विकल्प चुनने पर ग्राहकों को जमा प्रीमियम की तुलना में बीमा राशि का 1.2 गुना मिलेगा। यानी अगर किसी ने 10 लाख का सिंगल प्रीमियम लिया है तो उनकी मृत्यु के मामले में, ग्राहक के परिवार को गारंटीड एडिशन बोनस के साथ 12.5 लाख रुपये मिलेंगे।

दूसरा विकल्प :-

एलआईसी की धन वर्षा पॉलिसी में दूसरा विकल्प चुनने पर ग्राहक को जमा प्रीमियम का 10 गुना जोखिम कवर मिलेगा। यानी मृत्यु होने पर 10 गुना नकद सहायता मिलेगी। यानी अगर 10 लाख सिंगल प्रीमियम दिया। तो नॉमिनी यानी ग्राहक के परिवार को गारंटीड बोनस के साथ 1 करोड़ रुपये मिलेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top