Uttarakhand HOPE Portal Registration 2023 & Login at hope.uk.gov.in, उत्तराखंड होप पोर्टल बेरोजगार पंजीकरण ऑनलाइन फॉर्म

HOPE Portal Uttarakhand Online Registration | उत्तराखंड होप पोर्टल | Uttarakhand HOPE Portal | Uttarakhand HOPE Portal Online registration | HOPE  Uttarakhand योजना | hope.uk.gov.in

HOPE Portal Uttarakhand -: इस संकटकाल में जब उत्तराखंड के प्रवासी भाई बहन अपने राज्य में वापस आये हैं और उनके सामने रोजी रोटी का संकट है तो इस समय में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने HOPE “हेल्पिंग पीपल एवरीवेयर”(Helping Out People Everywhere) पोर्टल लॉन्च किया। इस पोर्टल का मुख्य लक्ष्य योग्य और अकुशल युवाओं का डेटाबेस बनाना है।

जिसके आधार पर रोजगार तथा स्वरोजगार के लिए अवसर उपलब्ध करवाना है। इस पोर्टल के माध्यम से उत्तराखंड में रहने वाले तथा प्रवासी जो कि बहार काम करते हैं जुड़ सकते हैं।

Uttarakhand HOPE Portal

HOPE Portal Uttarakhand 2023

इस पोर्टल के माध्यम से उत्तराखंड में तथा बाहर रहने वाले प्रवासी उत्तराखंडिओं का एक डेटाबेस बनाया जायेगा जिससे पता लग पायेगा कि कितने काम करने वाले या बेरोजगार Skilled professional हैं। इस डाटा का उपयोग राज्य के सरकारी बिभाग रोजगार या स्वरोजगार प्रदान करने के लिए करेंगे , इस पोर्टल के द्वारा कौशल विकास विभाग से प्रशिक्षण लेने का भी विकल्प है। इस पोर्टल की माध्यम से राज्य सरकार युवाओं की रोजगार पाने में सहायता करेग। जैसे कि जो युवा प्रोफेशनल ट्रेनिंग ले चुके हैं पर अभी तक नौकरी नहीं लग पा रही है।

 वे युवा भी जिन्हें अपनी स्किल्स को इंडस्ट्री के अनुसार और बढ़ाने की आवश्यकता है ताकि वे इंडस्ट्री में आसानी से जॉब ले सके। HOPE Portal पर डाटा अपलोड तथा डेटाबेस तैयार होने के बाद, इसे मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना ( Mukhya Mantri Swarojgar योजना ) से जोड़ दिया जाएगा।

उत्तराखंड होप पोर्टल के फायदे (Benefits Of Uttarakhand Hope Portal)

यह पोर्टल न केवल डेटाबेस तैयार करेगा बल्कि यह companies और बेरोजगार या Skilled professional के बीच एक सेतु का कार्य करेगा , जो कि companies की भी employee ढूंढ़ने मैं मदद करेगा और और बेरोजगार या Skilled professional को भी companies ढूंढ़ने मैं बहुत मदद करेगा।

यहां तक ​​कि अगर इस पोर्टल पर कोई विशिष्ट गांव है, तो इस गांव का डेटा अलग से संग्रहित किया जाएगा, जो बाद में आसानी से उपलब्ध हो जाएगा। इसका मतलब यह है कि, गाँव के युवाओं को डेटा भी आसानी से प्राप्त करने में कोई समस्या नहीं होगी। इससे सरकार के काम में भी आसानी होगी, और वे एक विशेष गाँव के लिए विशेष योजनाएँ विकसित कर सकेंगे। तथा गांवों के अनुसार उनकी आवश्यकताओं, प्राथमिकताओं के अनुसार निर्णय ले सकते हैं ।

Click Here:- अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना 

उत्तराखंड होप पोर्टल रजिस्ट्रेशन – Uttarakhand HOPE Portal Online registration

उत्तराखंड होप पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए नीचे दी गयी जानकारी के अनुसार online form  को भरें

उत्तराखंड होप पोर्टल रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया:

  • सर्वप्रथम उत्तराखंड होप पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट को क्लिक करके open करना होगा।
  • क्लिक करते ही Registration फॉर्म यूके होप पोर्टल कुशल पेशेवर ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म कंप्यूटर स्क्रीन पर खुल जायेगा।
  • यहां आवेदकों को सारे विवरणों को ध्यान से भरना होगा।

Uttarakhand HOPE Portal Online registration

     व्यक्तिगत जानकारी  / Personal Information

    • प्रवासी हैं/नहीं? – हाँ या नहीं का चयन करें
    • आवेदक का पूरा नाम
    • आवेदक का लिंग – पुरुष / महिला / अन्य में से चयन करें
    • पिता / पति का नाम
    • वैवाहिक स्थिति – विवाहित / अविवाहित में से चयन करें
    • जन्म तिथि – DD / MM / YY फॉर्मेट में दर्ज करें
    • वर्तमान निवास स्थान – ग्रामीण / शहरी में से चयन करें
    • पत्राचार का पता
    •  जिला / ब्लॉक / नगर निकाय या ग्राम पंचायत का नाम भरें
    • पिन कोड भरें
    • अपना तथा कोई एक अन्य मोबाइल नंबर दर्ज करें
    • आधार कार्ड नंबर 2 बार दर्ज करें
    • मैं अपने आधार कार्ड की संख्या को कौशल विकास / रोजगार सृजन उद्देश्य से उपयोग करने की सहमति देता हूँ /देती हूँ। विकल्प पर टिक करें व आई.एफ.एस.सी कोड दर्ज करें।
    • बैंक का नाम डालें
    • बैंक अकाउंट नंबर 2 बार दर्ज करें।
    • ईमेल पता भरें

    वर्तमान /अन्तिम नौकरी का विवरण(Present/Last Job Details)

    • उत्तराखण्ड से बाहर रहने की अवधि (महीनों में) दर्ज करें
    • जिस कंपनी में काम करते थे उसका नाम, पता, देश, राज्य, जिला आदि भरें
    • उच्चतम शैक्षणिक योग्यता भरें
    • विषय/ट्रेड भरें
    • दूसरे राज्य में किस भूमिका में काम कर रहे थे?*
    • उस व्यवसाय का नाम जिसमें आप दूसरे राज्य में काम कर रहे थे।
    • विशेषज्ञता भरें
    • मासिक आय (रूपये में)
    • व्यवसायिक अनुभव-वर्ष में
    • अन्य जानकारी
    • आपकी वर्तमान आय/जीविका का स्रोत क्या है?
    • सरकार से आपकी क्या मुख्य अपेक्षा क्या हैं?
    • यदि आप प्रशिक्षण लेने के इच्छुक हैं, तो आप किस क्षेत्र में प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहते हैं?
    • प्रशिक्षण विषय
  • सारी जानकारी /विवरणों को भरने के बाद फॉर्म को सब्मिट कर दें (Submit बटन पर क्लिक करके )
  • अब यह जानकारी Uttarakhand HOPE Portal के डेटाबेस मैं चली जाएगी।

Uttarakhand HOPE Portal  Faq

उत्तराखंड होप पोर्टल क्या है ?

इस पोर्टल का मुख्य लक्ष्य योग्य और अकुशल युवाओं का डेटाबेस बनाना है। जिसके आधार पर रोजगार तथा स्वरोजगार के लिए अवसर उपलब्ध करवाना है।

उत्तराखंड होप पोर्टल के फायदे क्या है ?

यह companies और बेरोजगार या Skilled professional के बीच एक सेतु का कार्य करेगा

उत्तराखंड होप पोर्टल रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?

Uttarakhand HOPE Portal की आधिकारिक वेबसाइट को open करके जानकारी देनी होगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top