प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना 2023 : Online Application, PM Saubhagya Scheme important highlights

PM Saubhagya Scheme | प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना 2023 | Saubhagya Yojana | PM Saubhagya Yojana Application Form | पीएम सौभाग्य योजना 2023 | Prime Minister Saubhagya Yojana Registartion

Saubhagya Yojana-  देश में प्रत्येक घर तक बिजली पहुंचाने के लिए सरकार द्वारा प्रधान मंत्री सौभाग्य योजना की शुरुआत की है। देश के गरीब से गरीब परिवार को भी इस योजना के माध्यम से बिजली का कनेक्शन प्रदान किया जायेगा। इस लेख के माध्यम से आज हम आपको सौभाग्य योजना की जानकारी प्रदान कर रहे है। योजना से सम्बंधित सभी प्रकार की जानकारी के लिए हमारे साथ अंत तक बने रहे।

PM Saubhagya Scheme
प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना

PM Saubhagya Scheme 2023

  • प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश के प्रत्येक घर तक बिजली पहुंचने के लिए सौभाग्या योजना की शुरआत की गयी है। ताकि देश का प्रत्येक गरीब से गरीब परिवार भी इस योजना के माध्यम से बिजली का कनेक्शन प्राप्त कर सकें। इस योजना के अंतर्गत सभी परिवारों को मुफ्त में बिजली की सुविधा प्रदान की जाएगी।
  • इस योजना को प्रधान मंत्री सहज बिजली हर घर योजना का नाम से भी जाना जाता है। केंद्र सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत देश के सभी शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के गरीब परिवारों को शामिल किया गया है। 2011 की आर्थिक व सामाजिक व जातीय जनगणना के आधार पर ही इस योजना के लिए लाभार्थियों का चयन किया जायेगा।
  • जिन परिवारों का नाम इस आर्थिक व समाजिक जनगणना में आया होगा, उनको ही इसका का फायदा मिलेगा। उन परिवारों को बिजली कनेक्शन मात्र 500 रूपये में दिए प्रदान किया जायेगा। तथा 500 रूपये का यह शुल्क वह 10 आसान किस्तों में अदा कर सकता है।

प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना (PM Saubhagya Scheme)की शुरुआत

  • केंद्र की नरेंद्र मोदी द्वारा सरकार पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्म दिवस के मौके पर प्रधान मंत्री Saubhagya Yojana की शुरुआत की गयी है। 25 सितम्बर 2017 के दिन ही इस योजना की शुरुआत की है। सरकार द्वारा इस योजना के लिए 2011 की जनगणना को मानक बनाया गया है, उन गरीब BPL परिवारों को ही सरकार द्वारा मुफ्त बिजली कनेक्शन दिया जायेगा।
  • जिनका नाम उस समय जनगणना में दर्ज किया गया है। तथा उन परिवारों को बिजली से जुड़े हुए कुछ प्रकार के उपकरण भी दिया जायेंगे। इस योजना का खर्चा 40% राज्य सरकार द्वारा तथा 60% केंद्र सरकार द्वारा दिया जायेगा। भारत सरकार इस योजना के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में 14,025 करोड़ रूपये का खर्च करेगीं, तथा  2.50 करोड़ खर्चा शहरी क्षेत्रों में किया जायेगा।

Cick Here For :- kisan krishi Bill 

Required Documents For Saubhagya Yojana 

PM Saubhagya Scheme के लिए आवेदक को आवेदन के लिए निम्नलिखित आवशयक दस्‍तावेज को प्रस्तुत करना होगा।

  • बीपीएल कार्ड।
  • निवास प्रमाण पत्र।
  • आधार कार्ड।
  • राशन कार्ड।
  • सौभाग्य योजना आवेदन फॉर्म।

लाभार्थी परिवारों की अनुमानित संख्या

कुल ग्रामीण परिवार 1796 lakh
विद्युतीकृत ग्रामीण परिवार 1336 lakh
शेष अविद्युतीकृत ग्रामीण परिवार 460 lakh
BPL परिवार जिनको DDUGJY के अंतर्गत स्वीकृति मिल गई हो लेकिन अभी तक विद्युतीकृत नहीं किया गया है 179 lakh
शेष परिवार 281 lakh
शहरी क्षेत्रों में आर्थिक रूप से गरीब आविद्युतिकृत परिवार 50 lakh
कुल आसिद्युतिकृत परिवार जो अभी तक कवर ना किए गए हो 331 lakh

वित्तीय सहायता प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना

Serial Number Agency Nature of support Quantum of support(% of project cost) Quantum of support(% of project cost)
      Other than special category state Special category state
1. Government of India Grant 60 85
2. Utility/State contribution Own fund 10 5
3. Loan(financial institutions/banks) Loan 30 10
4. Additional grants from the Government of India on achievement of prescribed milestone Grant 50% of the total loan component (30%) i.e. 15% 50% of the total loan component(10%) i.e. 5%
5. Maximum grant by the government of India (including additional grant on achievement of the prescribed milestone) Grant 75% 90%

PM Saubhagya Scheme App

सरकार द्वारा इस योजना के रजिस्ट्रेशन, तथा बिजली कनेक्शन लिस्ट देखने के लिए ऊर्जा मंत्रालय द्वारा Saubhagya Yojana App तथा saubhagya.gov.in पोर्टल की शुरुआत की है। ऐप डाउनलोड कर आप बिजली कनेक्शन वितरण लिस्ट में अपना नाम देख सकते है। जिसके माध्यम से आप अपने स्मार्ट या प्रीपेड मीटर को ऑनलाइन रजिस्टर कर सकते है।

Pradhan Mantri Saubhagya Yojana के तहत चयनित राज्यों की सूची

केंद्र सरकार द्वारा प्रधान मंत्री सौभाग्य योजना के तहत चयनित राज्यों की प्रथम लिस्ट।

  • उत्तर प्रदेश
  • जम्मू कश्मीर
  • बिहार
  • मध्य प्रदेश
  • झारखंड
  • राजस्थान
  • उड़ीसा
  • पूर्वोत्तर के राज्य

पीएम सौभाग्य योजना के प्रमुख बिंदु

  1. देश के जिन भी राज्यों के विभिन्न इलाकों में अभी तक बिजली नहीं है। वहां सरकार द्वारा प्रधान मंत्री सौभाग्य योजना के अंतर्गत प्रत्येक परिवार को एक पंखा तथा 5 एलईडी बल्ब, एक सोलर पैक वितरित किये जायेंगे।
  2. देश के जिन भी राज्यों के विभिन्न इलाकों में अभी तक बिजली नहीं है। वहां केंद्र सरकार इस योजना के माध्यम से देश के गैर-विद्युतीकृत घरों या परिवारों को 200 से 300 डब्ल्यूपी बैटरी बैंकका ऊर्जा पैक भी प्रदान करेगी, जिसमे 5 एलईडी बल्ब, एक डीसी पावर प्लग तथा एक डीसी फैन उपलब्ध होगा।
  3. सरकार का देश के प्रत्येक गांव तथा हर घर को बिजली प्रदान करने का लक्ष्य है। सौभाग्य योजना के कार्यन्वयन लिए भारत सरकार द्वारा 16,320 करोड़ रूपये का बजट रखा गया है। प्रत्येक 5 साल में सरकार बैट्री बैंक के मरम्मत का खर्च भी उठाएगी।
  4. इस योजना के लिए सरकार सब्सिडी भी प्रदान करेगी। ट्रांसफॉर्मर, तार और मीटर जैसे उपकरणों पर ही सरकार सब्सिडी प्रदान करेंगी। देश में प्रत्येक गांवों में सरकार द्वारा बिजली कनेक्शन देने के लिए कैंप भी लगाए जायेगे ।
  5. प्रधान मंत्री सौभाग्य योजना का लाभ ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रो के गरीब परिवारों को प्रदान किया जायेगा ।
  6. आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को सरकार द्वारा इस योजना के माधयम से फ्री बिजली कनेक्शन प्रदान किया जायेगा।
  7. देश के 3 करोड गरीब परिवारों को प्रधान मंत्री सौभग्य योजना का फायदा होगा ।
  8. भौगोलिक परिस्थितियों के कारण जिन इलाको में बिजली पहुंचाना संभव नहीं है, वहां सरकार द्वारा सोलर पैक प्रदान किए जायेगे

Application For Pradhan Mantri Saubhagya Yojana

जो भी लाभार्थी इस योजना के लिए आवेदन करना चाहते है, वह इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट saubhagya.gov.in पर जा कर आवेदन कर सकते है। वेबसाइट के होम पेज पर आपको Guest का ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको सिग्न इन के ऑप्शन पर जाना होगा। नया पेज ऑन होने पर आपको Role ID और पासवर्ड जैसी जानकारी भरनी होंगी। तथा सिग्न इन पर क्लिक कर अपना पंजीकरण करना होगा।

प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना (PM Saubhagya Scheme)मोबाइल ऐप

  • पीएम सौभाग्य योजना के लिए ऊर्जा मंत्रालय द्वारा Saubhagya Yojana App भी शुरू किया है। जिसको आप आसानी से आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है।
  • प्रधान मंत्री सौभाग्य योजना से जुडी किसी भी प्रकार की जानकरी के लिए Toll-Free Helpline Number: 1800-121-5555 पर आप कॉल कर सकते है।

PM Saubhagya Scheme से सम्बंधित महत्वपूर्ण FAQ

प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना किस से संबंधित है?

प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना बिजली वितरण से संबंधित है।

प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना के लिए केंद्र सरकार द्वारा कितना बजट आवंटित किया गया है ?

सौभाग्य योजना के कार्यन्वयन लिए भारत सरकार द्वारा 16,320 करोड़ रूपये का बजट रखा गया है।

प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना (Saubhagya Yojana)की शुरुआत कब की गयी ?

25 सितम्बर 2017 को पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्म दिवस पर इस योजना की शुरुआत की गयी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top