लाड़ली बहना योजना 2023 : 3 अक्टूबर को जारी होगी किस्त, प्रत्येक महिला को मिलेंगे 1250 रुपए

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना:- प्रदेश में महिलाओं एवं बच्‍चों के स्वास्थ्य एवं पोषण तथा उनके आर्थिक स्वावलम्बन हेतु विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। उक्त के सन्दर्भ में प्रदेश में महिलाओं के सर्वागीण विकास हेतु निम्नानुसार संकेतांकों को दृष्टिगत रखना आवश्यक है । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा Ladli Behna Yojana 2023 की शुरुवात की है ताकि राज्य की बहनों के सशक्तिकरण को बढ़ावा दिया जा सके और उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार किया जा सके।  सरकार द्वारा लाडली बहना आवास योजना के अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया 17 सितंबर से शुरू कर दी है। 

इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए राज्य की महिलाओं को eKYC कराना अनिवार्य किया गया है। ईकेवाईसी कराने का कारण यह है की लाभार्थी महिलाओं के बैंक खाते में पैसे भेजे जा सके। इस योजना से तहत पात्र बहनों के बैंक खाते में हर महीने 1250 रुपए की धनराशि भेजी जाएगी।

Ladli Behna Yojana

Table of Contents

Ladli Behna Awas Yojana List 2023

माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत अब सभी बहनों को हर महीने 1250 रुपये प्रदान करने की घोषणा की है। साथ ही साथ उनके द्वारा यह भी बताया गया इस राशि आने वाले समय में 3000 रुपये तक बढ़ा दिया जायेगा। मध्य प्रदेश में ग्रामीण क्षेत्र अन्तर्गत पुरूष सहभागिता दर 57.7 प्रतिशत है, वही महिलाओं की श्रम बल में सहभागिता दर मात्र 23.3 प्रतिशत है। इसी प्रकार शहरी क्षेत्रों में पुरूष सहभागिता दर 55.9 प्रतिशत व महिलाओं की सहभागिता दर मात्र 13.6 प्रतिशत ही है। यह सब आंकड़े के अनुसार महिलाओं की श्रम में भागीदारी पुरूषों की तुलना में कम है। अर्थात उनकी आर्थिक स्वावलम्बन की स्थिति ठीक नहीं है, या पुरुषों की तुलना में बहुत अधिक कम है।

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का उद्देश्य

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी द्वार राज्य में महिलाओं की स्वालंबन स्तिथि सुधरने के लिए तथा महिलाओं पर आश्रित बच्‍चों के स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत सुधार के लिए मध्यप्रदेश शासन द्वारा दिनांक 28 जनवरी 2023 को सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में ’’मुख्‍यमंत्री लाड़ली बहना योजना’’ की शुरुआत की थी। ताकि परिवार में महिलाओं की निर्णायक भूमिका सुदृढ़ हो सकें।  योजना का लाभ लेने के लिए महिलाओं को आवेदन पत्र भरने के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं होगी। क्योंकि सरकार द्वारा लाड़ली बहन योजना के तहत प्रदेश के हर गांव व शहर के वार्डों में कैंप लगाकर फॉर्म भरे जाएंगे| इस लेख के माध्यम से हम Ladli Behna Yojana eKYC से संबंधित जानकारी प्रदान करेंगे। यदि आप इस योजना से संबंधित जानकारी जानना चाहते है तथा इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को अंत तक पढ़ें|

Ladli Behna Yojana

Ladli Behna Yojana Highlights

लेख  Ladli Behna Yojana 
उद्देश्य महिलाओं की आर्थिक स्थिति बेहतर बनाना
शुरू की गई मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा
लाभार्थी राज्य की महिलाएं
आधिकारिक वेबसाइट  cmladlibahna.mp.gov.in

Ladli Behna Yojana आवेदन ? 

मध्य प्रदेश लाड़ली बहना योजना के फॉर्म 25 मार्च 2023 से भरे जाएंगे। इस फॉर्म को भरने के लिए महिलाओं को लोक सेवा केंद्र या कहीं और जाने की जरूरत नहीं होगी। क्योंकि गांव व शहर के हर वार्ड में सरकारी कर्मचारियों द्वारा कैंप लगाए जाएंगे| और उन्हें डेरे में महिलाओं के फॉर्म भरवाए जाएंगे। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि सभी पात्र बहनों के आवेदन पत्र भरे जाने तक शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

आवेदन पत्र भरने के लिए आवश्यक दस्तावेजों में समग्र आईडी में महिलाओं को ईकेवाईसी करवाना अनिवार्य किया गया है। इसके बाद निर्धारित पात्रता को पूरा करते हुए राज्य की महिलाओं के बैंक खाते में प्रतिमाह 1000 रुपये की राशि प्रदान की जाएगी। मुख्यमंत्री ने बताया है कि आवेदन पत्र में अपना नाम, पति का नाम, मोबाइल नंबर आदि दर्ज करने के अलावा तीन महत्वपूर्ण जानकारियां भी भरनी होंगी, पहला आपका या आपके परिवार का समग्र आईडी, दूसरा आपका आधार नंबर और तीसरा आपका समग्र में पंजीकृत मोबाइल नंबर। इसलिए महिलाओं को EKYC करवाना अनिवार्य है।

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना आवेदन प्रक्रिया

  • आवेदन फॉर्म ग्राम पंचायत / वार्ड कार्यालय / कैंप स्थल पर उपलब्ध होंगे
  • कैंप स्थल / ग्राम पंचायत / वार्ड कार्यालय पर आवेदन फॉर्म की लाड़ली बहना पोर्टल/एप में प्रविष्टि की जाएगी
  • आवेदन फॉर्म की प्रविष्टि के दौरान महिला का फोटो लिया जाएगा
  • आवेदन फॉर्म की प्रविष्टि के बाद प्राप्त ऑनलाइन आवेदन क्रमांक को पावती में दर्ज करके आवेदक को दिया जाएगे

लाडली बहना आवास योजना लिस्ट 2023 में नाम कैसे देखें?

अब आप आसानी से लाडली बहना आवास योजना मध्य प्रदेश लिस्ट में चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको निम्नलिखित प्रक्रिया का पालन करके Ladli Behna Awas Yojana List चेक कर सकतें है।

  • Ladli Behna Awas Yojana List चेक करने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।

  • वेबसाइट का होम पेज पर आपको आवेदन एवं भुगतान की स्थिति के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज खुल जाएगा। जहां पर आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आपको ओटीपी भेजें के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। जिसे आपको ओटीपी बॉक्स में दर्ज कर खोजें के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने लाडली बहन आवास योजना मध्य प्रदेश लिस्ट आ जाएगी।
  • अब आप इस लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं कि आपका नाम लिस्ट में शामिल है या नहीं।
  • यदि आपका नाम लिस्ट में शामिल होगा तो आपको इस योजना के तहत आवास का लाभ मिलेगा।

कनेक्टिविटी नहीं होने पर वाहन की व्यवस्था

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की ओर से कहा गया है कि लाडली बहन योजना के तहत आवेदन पत्र भरते समय अगर कनेक्टिविटी नहीं है। वहीं बहनों को दूसरे गांव या कॉमन सर्विस सेंटर ले जाने की जरूरत है तो ऐसी स्थिति में सरकार उनके लिए वाहन की व्यवस्था करेगी| ताकि बहनों को आवेदन करने में किसी तरह की दिक्कत न हो। राज्य सरकार का लक्ष्य राज्य की गरीब महिलाओं को अधिक से अधिक लाभ प्रदान करना है। ताकि बहनों के सशक्तिकरण को बढ़ावा मिल सके और उनमें आत्म-विश्वास और स्वाभिमान की भावना जाग्रत हो सके।

eKYC के लिए नहीं देना होगा कोई शुल्क

लाड़ली बहना योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन पत्र भरे जाएंगे। और उसके बाद ई केवाईसी किया जाएगा। ईकेवाईसी के लिए बहनों को कहीं जाने की जरूरत नहीं होगी। राज्य की महिलाएं अपने गांव और शहर के वार्डों में ही eKYC करवा सकती हैं। मुख्यमंत्री की ओर से कहा गया है कि महिलाओं को ईकेवाईसी के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा। क्योंकि सिंगल केवाईसी के लिए सरकार की ओर से संबंधित कॉमन सर्विस सेंटर को 15 रुपये का भुगतान किया जाएगा। अगर कोई किसी बहन से ईकेवाईसी के लिए पैसे मांगता है तो सीएम हेल्पलाइन नंबर 181 पर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। ऐसे लोगों को दंडित कर जेल भेजा जाएगा।

Click Here:- मध्य प्रदेश श्रमिक रोजगार सेतु योजना रजिस्ट्रेशन

Ladli Behna Yojana eKYC कहां करवा सकते है?

लाड़ली बहन योजना का लाभ लेने के लिए सरकार ने सभी बहनों को ईकेवाईसी करवाना अनिवार्य कर दिया है। ई-केवाईसी होने के बाद ही बहनों के बैंक खाते में सहायता राशि आएगी। लाडली बहन योजना में योजना में ईकेवाईसी को चार तरीकों से पूरा किया जा सकता है। जो इस प्रकार है:-

    • कॉमन सर्विस सेंटर यानी सीएससी केंद्र द्वारा
    • नजदीकी लोक सेवा केंद्र द्वारा
    • समग्र पोर्टल के माध्यम से स्वयं ऑनलाइन
    • एमपी ऑनलाइन किस्योक द्वारा

लाडली बहन योजना की पात्रता

  • आवेदक महिला को मध्य प्रदेश की मूल निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक महिला की आयु 23 वर्ष से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • महिला के पास परिवार की समग्र आईडी होनी चाहिए।
  • महिला के परिवार के पास 5 एकड़ से अधिक भूमि नहीं होनी चाहिए।
  • महिला के परिवार की वार्षिक आय ढाई लाख रुपए से कम होनी चाहिए।
  • मासिक सहायता राशि प्राप्त करने के लिए महिला उम्मीदवार के पास बैंक खाता होना चाहिए।
  • महिला उम्मीदवार का बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।

आवश्यक दस्तावेज

  • महिला का आधार कार्ड
  • समग्र आईडी
  • मोबाइल नंबर

Online स्वयं कैसे करें?

स्वंय Ladli Behan Yojana online eKYC करने के लिए निचे दिए गए चरणों का पालन करें:-

  • सबसे पहले समग्र पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।

  • होम पेज पर समग्र प्रोफाइल अपडेट करें के सेक्शन में e-KYC करें के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने नया पेज खुल जाएगा।

  • इस पेज पर अपनी समग्र आईडी दर्ज करनी होगी।
  • इसके बाद आपको दिया गया कैप्चा कोड भरना होगा।
  • अब आपको खोजें के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद महिला की समग्र आईडी से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा। जिसे आपको अगले पेज पर भरना होगा।
  • इसके बाद आपको अपना आधार कार्ड नंबर भरकर वेरीफाई करना होगा।
  • इस प्रकार आपकी लाडली बहन योजना में ऑनलाइन eKYC करवाने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

Why is Aadhaar e-KYC Required?

समग्र – आधार e-KYC से लाभ
  • योजना का सरलीकरण
  • महिला के मध्य प्रदेश के स्थानीय निवासी होने के निर्धारण का आधार
  • ई-केवाई e-KYC सी होने से आधार समग्र से लिंक हो जाएगा, जिससे समग्र की डुप्लिकेसी खत्म होगी
  • परिणामस्वरूप पात्र महिलाएं ही योजना में लाभ हेतु आवेदन कर सकेंगी
यदि आपकी समग्र e-KYC नहीं है तो
  • बहने अपने पास के किसी भी राशन की दुकान, एमपी ऑनलाइन सेंटर, सीएससी कियोस्क में जाकर अपनी समग्र e-KYC करवा सकती हैं ।
  • इसके लिए बहनों को कोई भी राशि नहीं देना होगा, सरकार प्रत्येक e-KYC के लिए सीधे कियोस्क को 15 रुपए दे रही है ।

 FAQs

 

मुख्‍यमंत्री लाड़ली बहना योजना 2023 का उद्देश्य क्या है?

महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन, उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत सुधार एवं परिवार के निर्णयों में उनकी भूमिका सुदृढ़ करना।

लाड़ली बहना योजना अंतर्गत परिवार की आय की कोई भी सीमा है ?

ऐसी महिलाऐं अपात्र होंगी, जिनके परिवार की सम्मिलित रूप से वार्षिक आय रुपये 2.5 लाख से अधिक हो।

इस योजना के लिए क्या अविवाहित आवेदिका योजना के लिए पात्र है ?

नहीं, यह योजना केवल विवाहित/तलाकशुदा/विधवा/परित्यक्ता महिलायों के लिए ही है ।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top