राजस्थान कृषि उपज रहन ऋण योजना 2023: Krishi Upaj Rahan ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, Important Highlights

Rajasthan Krishi Upaj Rahan Loan Yojana | कृषि उपज रहन ऋण योजना आवेदन करें | राजस्थान  कृषि उपज रहन ऋण योजना आवेदन करें  | कृषि उपज रहन ऋण योजना पात्रता | Krishi Upaj Rahan Loan Scheme | Rajasthan Krishi Upaj Rahan Loan Scheme | योजना पात्रता

कृषि उपज रहन ऋण योजना :- राजस्थान सरकार ने किसानो के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी की घोषणा की है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी ने कहा है की किसान भाइयो के लिए लोन योजना शुरू की जाएगी। जिससे किसानो के लिए रोजगार बड़े और राज्य आत्मनिर्भर बने। राजस्थान के मुख्यमंत्री जी ने कृषि उपज रहन ऋण योजना  की शुरुवात करते हुए कहा है की राज्य के किसानों के लिए आसान किश्तों और कम ब्याज दर पर ऋण मुहैया कराया जायेगा।

सरकार छोटे किसानो को लोन प्रदान करेगी। राजस्थान सरकार का इस योजना को शरू करने का मुख्य उद्देश्य यह है की छोटे और सीमांत किसानों को 1.50 लाख रुपए तक का लोन देना जिस पर केवल किसानों को 3% का ब्याज देना होगा।

 

राजस्थान कृषि उपज रहन ऋण योजना
राजस्थान कृषि उपज रहन ऋण योजना

राजस्थान कृषि उपज रहन ऋण योजना 2023

राजस्थान सरकार किसानों की आर्थिक स्थिति अच्छी करना चाहती है और आमदनी को बढ़ाना चाहती है जिससे की वे अपना पालन पोषण अच्छे से कर सके तथा राज्य भी समृद्ध बने। आइए योजना की सम्पूर्ण जानकारी जानने के लिए आखिर तक योजना के बारे में पढ़े। राजस्थान सरकार द्वारा किसानो को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।

इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के किसानो को आर्थिक लाभ पहुंचना है। ताकि वह कृषि में आत्मनिर्भर बन सकें। राज्य में कृषि के क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए इस योजना को शुरू किया गया है। ताकि किसानो को खेती करने में कोई दिक्कत न हो व उनकी आमदनी बढ़ सकें। राजस्थान सरकार राज्य के किसानो की आय को बढ़ाना चाहती है। 

Krishi Upaj Rahan Loan Yojana Highlights
आर्टिकल राजस्थान कृषि उपज रहन ऋण योजना
उद्देश्य किआनों को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना
लाभार्थी किसान वर्ग
ऋण 1,50,000 रुपए ऋण
ब्याज दर 3%
आधिकारिक वेबसाइट Click Here

Click Here :- Rajasthan Apki Beti Yojana 2023 Application Form PDF Download

कृषि उपज रहन ऋण योजना के उद्देश्य एवं विशेषताएं/ Importance 

  • योजना का उद्देश्य किसानों की आर्थिक स्तिथि में सुधार लाना है |
  • योजना के तहत किसान को ऋण दिया जायेगा जिससे कृषक कृषि के प्रति प्रोत्साहित होगा |
  • यह योजना किसान की आय में वृद्धि करने में भी सहायक होगी।
  • आय में वृद्धि होने से किसान आत्मनिर्भर और सशक्त होगा |
  • योजना से किसान की सामाजिक स्तिथि में उद्धार लाना भी योजना का उद्देश्य है |
  • किसान को लोन सीधे किसान के बैंक खाते में दिया जायेगा।
  • किसान को लोन बोहोत कम ब्याज दर पर दिया जायेगा।

कृषि उपज रहन ऋण योजना का लाभ/ Benefits 

  • योजना के तहत किसान को ऋण दिया जायेगा।
  • किसान को 1.50 लाख रुपए तक का ऋण दिया जायेगा |
  • किसान को 3% की ब्याज दर के हिसाब से लोन भरना होगा।

Eligibility Criteria For Rajasthan Krishi Upaj Rahan Loan Yojana 

निम्नलिखित शर्तों पे खरे उतरने वाले किसान योजना के पात्र हैं यानी इस योजना का लाभ उठा सकते है :

  • आवेदक राजस्थान प्रदेश का निवासी होना चाहिए।
  • योजना सिर्फ छोटे एवं सीमांत किसानो को ही कवर करेगी |
  • वह किसान जिनकी भूमि कृषि योग्य नहीं है वह इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते। यानी जिनकी आवेदकों की भूमि कृषि योग्य है वही इस योजना का आवेदन कर सकते है।
  • 2 हैक्टयर या 2 हैक्टयर से कम भूमि वाले किसान ही इस योजना के लाभ के पात्र है ।
  • किसान पर किसी भी प्रकार एवं किसी भी बैंक का बकाया रुपया नहीं होना चाहिए |

कृषि उपज रहन ऋण योजना आवश्यक दस्तावेज़ /Required Documents

इच्छुक किसानो के पास निम्नलिखित दस्तावेज़ होना आवश्यक :

  • पासपोर्ट साइज फोटो (Passport size photo)
  • आधार कार्ड (Aadhar Card)
  • जमीनी दस्तावेज़ (Land Documents)
  • स्थायी प्रमाण पत्र (Residence Proof)
  • मोबाइल नंबर (Mobile Number)
  • पैन कार्ड (Pan Card)
  • बैंक खाता पासबुक (Bank Account Passbook)
  • पहचान पत्र (Identity Proof)
  • फसल लोन संबंधित दस्तावेज (Crop Loan Documents(if Any))

कृषि उपज रहन ऋण योजना आवेदन करें/Application Process

Rajasthan Krishi Upaj Rahan Loan Yojana का पंजीकरण करने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ऑनलाइन पंजीकरण करने की प्रक्रिया निम्नलिखित है :

  • सबसे पहले राजस्थान सरकार के “एग्रीकल्चर पोर्टल” पर जाएं जोकि आधिकारिक वेबसाइट है। जिसका लिंक यह है http://www.agriculture.rajasthan.gov.in/content/agriculture/hi.html#
  • लिंक पर क्लिक करने से वेबसाइट का होम पेज खुलेगा |

कृषि उपज रहन ऋण योजना

  • होम पेज पर “कृषि उपज रहन ऋण योजना” क्लिक करें |
  • क्लिक करने पर आवेदन फॉर्म खुलेगा। फॉर्म को पूरा एवं ध्यानपूर्वक भरें |
  • नीचे दिए गए “Submit” बटन पर क्लिक करें।
  • इस प्रकार आपका पंजीकरण यानी आवेदन पूरा हो जायेगा |

Note-हमारी इस वेबसाइट का उद्देश्य आप तक सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओ की जानकारी पहुँचाना है।अगर आपको ये जानकारी सही लगे तो दूसरो के साथ भी साँझा कीजिये।कोई त्रुटि हो तो हमे जरूर बताए।

कृषि उपज रहन ऋण योजना योजना का क्या उदेश्य है ? 

योजना का उदेश्य छोटे किसान भाईओ को सहायता प्रदान करना है जिससे की वे अपने व्यापार को बढ़ा सके।

कृषि उपज रहन ऋण योजना योजना से क्या लाभ है ?

योजना से छोटे किसान भाईओ को काम दर पर लोन प्रदान किया जायेगा।  

कृषि उपज रहन ऋण योजना योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

आधिकारिक वेबसाइट  http://www.agriculture.rajasthan.gov.in/content/agriculture/hi.html#  पर जाएं। और अपना पंजीकरण करे |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top