Jio Scholarship 2022 : रिलायंस जिओ मेधावी छात्र स्कालरशिप योजना आवेदन

Jio Scholarship 2022 | रिलायंस जिओ मेधावी छात्र स्कालरशिप योजना | Jio Scholarship

रिलायंस जिओ आज के समय में एक बोहोत बड़ी कंपनी बन चुकी है | यह कंपनी डिजिटल भारत का सपना लिए देश को प्रगति की ओर लेकर जा रही है |  इतनी बड़ी कंपनी होने के साथ साथ यह कंपनी अपने ओर दायित्वो को भी भली भाँती निभा रही है| रिलायंस ग्रुप द्वारा शुरू की गयी रिलायंस जिओ स्कालरशिप स्कीम भी एक उसी बात का प्रमाण है |

Reliance Jio Scholarship
Reliance Jio Scholarship

Jio Scholarship Yojana 2022

Jio Scholarship yojana मेधावी छात्रों के लिए निर्धारित की गयी है | जियो छात्रवृत्ति योजना उन छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करेगी जो उच्च अध्ययन करना चाहते हैं | रिलायंस जिओ स्कालरशिप स्कीम के तहत विद्यार्थियों को  35,000 रुपये  से  55,000 रुपये  की वार्षिक वित्तीय सहायता दी जाएगी  स्कॉलरशिप/छात्रवृत्ति राशि कक्षा 10 से पोस्ट ग्रेजुएशन के छात्रों को दी जाएगी।

रिलायंस जिओ स्कालरशिप में विद्यार्थियों की मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी। विद्यार्थियों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पे किया जायेगा | रिलायंस जिओ स्कालरशिप स्कीम में श्रेणी-वार आरक्षण नहीं है | जिओ स्कालरशिप 2022 का आवेदन करने के लिए पूरा पढ़े। जिओ स्कालरशिप 2022 स्कीम की शर्ते एवं मुख्य बातें निम्नलिखित है |

Reliance Jio Scholarship 2022 के लिए पात्रता (Eligibility)

इस Reliance Jio Scholarship योजना के तहत आवेदन करने के लिए, छात्रों को निम्नलिखित पात्रता आवश्यक है :-

  • उम्मीदवार देश का स्थायी निवासी होना अनिवार्य है ।
  • उम्मीदवार कक्षा 10th, 11th, 12th, स्नातक या स्नातकोत्तर में पढाई करता हो।
  • उम्मीदवार आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अंतर्गत आता हो ।
  • उम्मीदवार की उम्र 18 से 25 वर्ष के बीच में होनी चाहिए।

Click Here -: प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना ऑनलाइन आवेदन करें

Reliance Jio Scholarship के लिए आवश्यक दस्तावेज 

Reliance Jio Scholarship योजना के तहत अनिवार्य दस्तावेज इस प्रकार है। :-

  • आवेदनकर्ता का आधार कार्ड(Aadhaar Card)
  • आवेदनकर्ता का पासपोर्ट-साइज फोटो
  • आवेदनकर्ता की कक्षा 10/11 // 12 / स्नातक / पोस्ट ग्रेजुएशन  शिक्षा योग्यता के छात्र का प्रमाण पत्र 
  • बैंक खाता पासबुक या रद्द चेक (SBI/PNB Only)
  • आवेदनकर्ता का बोनफाइड सर्टिफिकेट
  • स्थायी प्रमाण पत्र
  • आर्थिक कमजोर वर्ग का प्रमाण पत्र |

रिलायंस जिओ स्कालरशिप योजना के तहत दी जाने वाली राशि 

कक्षाअंक प्राप्तछात्रवृत्ति राशि
कक्षा 10 वीं / हाई-स्कूलराज्य बोर्ड में 70% और उससे अधिक; केंद्रीय बोर्ड या ICSE में 85% और अधिक35,000 प्रति वर्ष
कक्षा 11 वींराज्य बोर्ड में 70% और उससे अधिक; केंद्रीय बोर्ड या ICSE में 85% और अधिक38,000 प्रति वर्ष
कक्षा 12 वींराज्य बोर्ड में 65% और उससे अधिक; केंद्रीय बोर्ड या ICSE में 80% और अधिक45,000 प्रति वर्ष
स्नातक75% और ऊपर52,000 प्रति वर्ष
पोस्ट ग्रेजुएशन75% और उससे अधिक55,000 प्रति वर्ष

रिलायंस जिओ स्कालरशिप योजना  के लिए ऑनलाइन आवेदन 

जो उम्मीदवार रिलायंस जिओ स्कालरशिप योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं  वे नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके ऑनलाइन आवेदन भर सकते है।:-

  • आवेदनकर्ता सबसे पहले आधिकारिक वे बसाइट  https://www.jio.com/ पर जाएं।
  • वेब पेज पर “Jio Scholarship Scheme 2020-21 Application Form” टैब पर क्लिक करें।
  • आवेदनकर्ता  कोअपना  पंजीकरण (रजिस्ट्रेशन) करना होगा|
  • आपके पास आईडी और पासवर्ड आ जायेगा 
  • इस फॉर्म को ध्यानपूर्वक पढ़े और  डिटेल्स को अच्छे से भरे 
  • फिर आवेदन पत्र में सभी आवश्यक दस्तावेजों की अनुसूची दी गयी है उन्हें पढ़े और अपलोड करें।
  • सबमिट बटन पर क्लिक करके आवेदन पत्र का प्रिंट-आउट निकाल लें।
  • उसके बाद जब आपका आवेदन चुन लिया जाएगा तो आपको मोबाइल और ईमेल आईडी द्वारा सूचित कर दिया जाता है|

Note- मारी इस वेबसाइट का उद्देश्य आप तक सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओ की जानकारी पहुँचाना है।अगर आपको ये जानकारी सही लगे तो दूसरो के साथ भी साँझा कीजिये।कोई त्रुटि हो तो हमे जरूर बताए।

योजना से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर (FAQ)

रिलायंस जिओ स्कालरशिप योजना क्या है?

यह योजना मेधावी छात्रों के लिए निर्धारित की गयी है | जियो छात्रवृत्ति योजना उन छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करेगी जो उच्च अध्ययन करना चाहते हैं

जिओ स्कालरशिप योजना का क्या लाभ है?

योजना में आवेदन कर्ता को 35,000 रुपये  से  55,000 रुपये  की वार्षिक वित्तीय सहायता दी जाएगी | 

जिओ स्कालरशिप के लिए आवेदन कैसे करे ?

आवेदनकर्ता  आधिकारिक वेबसाइट  https://www.jio.com/ पर जाएं।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top