Jharniyojan Portal 2023: झारनियोजन पोर्टल रजिस्ट्रेशन कैसे करें jharniyojan.jharkhand.gov.in

Jharniyojan Portal | jharniyojan.jharkhand.gov.in | Jharniyojan Portal registration | Jharniyojan Portal login |

देश में बढ़ती बेरोजगारी की समस्या को देखते हुए केंद्र व् राज्य सरकार द्वारा समय समय कई प्रकार की योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। इसी राह में आगे बढ़ते हुए झारखण्ड राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी के द्वारा राज्य के बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु शुक्रवार को Jharniyojan Portal 2023 का शुभांरभ किया गया है। इस पोर्टल के माध्यम से सरकार नियोक्ता एवं रोजगार ढूंढ रहे अभ्यर्थियों को एक प्लेटफार्म देने प्रदान करेगी। इस पोर्टल के तहत राज्य के बेरोजगार युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकेंगे।

झारखण्ड राज्य के जो भी बेरोजगार युवा स्थानीय स्तर पर रोजगार प्राप्त करना चाहते हैं उन्हें रोजगार पोर्टल पर निबंधित होना होगा। अगर आप झारखंड राज्य के रहने वाले है और नौकरी की तलाश में है तो आपके लिए यह आर्टिकल लाभदायक है। क्योंकि इस आर्टिकल के माध्यम से हम Jharniyojan Portal login से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी साझा करेंगे। यदि आप इस पोर्टल का लाभ प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को अंत पढ़ें|

Jharniyojan Portal
Jharniyojan Portal

Jharniyojan Portal 2023

Jharniyojan Jharkhand Portal को झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी के द्वारा राज्य के उन युवाओं के लिए शुरू किया है जो युवाओं नौकरी की तलाश कर रहे है| इस पोर्टल को श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग की ओर से विकसित किया गया है। जिससे सरकार द्वारा नियोक्ता एवं रोजगार ढूंढ रहे युवक युवतियों को प्लेटफार्म देने का प्रयास किया जाएगा।

Jharniyojan Portal के माध्यम से स्थानीय कंपनी द्वारा स्थानीय स्तर पर राज्य के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे। और साथ ही इस पोर्टल पर नियोक्ता अपने व्यवसाय से संबंधित मानव बल के बारे में जानकारी साझा कर सकते हैं। इस पोर्टल के माध्यम से नियोजन अधिनियम 2021 एवं नियमावली 2022 के तहत झारखंड राज्य के निजी क्षेत्र में स्थानीय उम्मीदवारों को रोजगार प्रदान किया जाएगा।

लेख का विषय Jharniyojan Portal
लॉन्च किया गया मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा
विभाग श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग
लाभार्थी राज्य के बेरोजगार युवक/युवतियां
उद्देश्य बेरोजगार युवक/युवतियों को स्थानीय स्तर पर रोजगार प्रदान करना
आधिकारिक वेबसाइट jharniyojan.jharkhand.gov.in

नियोजन अधिनियम 2021 में नियमावली 2022 के महत्वपूर्ण तथ्य

नियोजन अधिनियम 2021 राज्य में 10 या 10 से अधिक व्यक्तियों का नियोजन करने वाला कोई व्यक्ति अथवा ऐसी संस्था पर लागू होगा। जिसे झारखंड सरकार द्वारा समय-समय पर अधिसूचित किया जाता है। इस अधिनियम में केंद्रीय सरकार एवं राज्य सरकार के उपक्रम शामिल नहीं होंगे। प्रतिष्ठानों में बाह्य स्रोत से सेवा उपलब्ध करने वाली संस्था चाहे वे केंद्र सरकार हो या राज्य सरकार उस पर इस अधिनियम के प्रावधान लागू होंगे।

झारनियोजन पोर्टल पर प्रत्येक नियोक्ता को स्वयं को निबंधित करना होगा। निबंधित करने के 30 दिनों के अंदर ही 40,000 रुपए तक वेतन पाने वाले झारखंड राज्य के युवाओं का विवरण पोर्टल पर प्रविष्ट किया जाएगा। नई परियोजना प्रारंभ होने वाले नियोक्ता परियोजना के प्रारंभ होने के 30 दिन पूर्व प्राधिकरण अधिकारी को उसे अधिनियम के अधीन आने वाले युवक युवतियों की संख्या को आवश्यक कौशल के साथ अंकित करना होगा।

इसके अलावा आवश्यक कर्मचारियों की संख्या की जरूरत के अनुसार संबंधित विवरण को भी झारनियोजन पोर्टल पर प्रस्तुत करना होगा। इस पोर्टल पर अधिनियम/नियम के तहत रिक्त पदों एवं नियोजन के बारे में प्रत्येक नियोक्ता द्वारा त्रेमासिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करने की व्यवस्था को निर्धारित किया गया है।

Jharkhand Mukhyamantri Protsahan Yojana: झारखण्ड मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना

40,000 वेतन तक के पदों पर 75% स्थानीय युवाओं की होगी नियुक्ति

झारखंड सरकार ने राज्य के बेरोजगार युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराने के लिए झारखंड राज्य में निजी क्षेत्र में स्थानीय अभ्यर्थियों का रोजगार अधिनियम 2021 पारित किया है। यह अधिनियम 12 सितंबर 2022 से पूरे प्रदेश में प्रभावी है। सरकार द्वारा इसके क्रियान्वयन से संबंधित नियमों की अधिसूचना के बाद ही इस अधिनियम को पूरे झारखंड में प्रभावी बनाया गया है।

वैसे यह अधिनियम ऐसे सभी प्रतिष्ठानों पर लागू होता है जहां 10 या 10 से अधिक निजी क्षेत्र के कार्यबल कार्यरत हैं। अधिनियम के लागू होने की तिथि से जिन प्रतिष्ठानों पर यह अधिनियम लागू होता है, यदि उनके द्वारा कोई रिक्ति निकाली जाती है तो उन्हें 40,000 रुपये तक के वेतन वाले पदों पर 75 प्रतिशत स्थानीय युवाओं को नियुक्त करना होगा। इसका लाभ लेने के लिए प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार पोर्टल पर पंजीयन कराना होगा।

जरूरत के अनुसार सरकार प्रशिक्षण उपलब्ध कराएगी

झारखण्ड पोर्टल के माध्यम से यदि कंपनी द्वारा स्थानीय स्तर पर आवश्यक कौशल के साथ जनशक्ति की कमी की जानकारी दी जाती है तो झारखंड सरकार द्वारा आवश्यक कौशल के संबंध में स्थानीय युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान कर कौशल प्रशिक्षण दिया जायेगा| सरकार द्वारा अधिनियम के तहत राज्य के स्थानीय युवाओं को पात्र बनाने का प्रावधान किया गया है। स्थानीय कंपनियों और नियोक्ताओं से अपेक्षा की जाती है कि वे इस अधिनियम का पालन करें और स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करें। ताकि राज्य में बेरोजगारी दर को कम किया जा सके। और राज्य के युवाओं को रोजगार के अवसर मिल सके।

Jharniyojan Portal के लाभ

  • Jharniyojan Portal के माध्यम से बेरोजगार झारखंड के युवक युवतियों को स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।
  • इस पोर्टल के माध्यम से नियोक्ता को अपनी आवश्यकता अनुसार अभ्यार्थियों की नियुक्ति की जा सकेगी।
  • इस पोर्टल पर व्यवसाय से संबंधित जानकारी साझा कर 40000 तक के वेतन के रिक्त पदों पर 75% स्थानीय युवाओं की नियुक्ति की जाएगी।
  • झारनियोजन पोर्टल के माध्यम से राज्य के बेरोजगारों को रोजगार आसानी से मिल सकेगा।
  • इसके अलावा झारखंड सरकार द्वारा आवश्यक कौशल के संबंध में प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा।

Jharniyojan Portal के लिए पात्रता

Jharniyojan Portal का लाभ प्राप्त करने लिए निचे पात्रता को पूरा करना होगा:-

  • आवेदक को झारखंड का मूल निवासी होना अनिवार्य है|
  • बेरोजगार युवा इस पोर्टल पर आवेदन करने के लिए पात्र होंगे।
  • आवेदन करने के लिए कोई आयु सीमा निर्धारित नहीं की गई है।

Jharniyojan Portal के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता विवरण
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी

Jharniyojan Portal Registration कैसे करें?

  • सबसे पहले झारनियोजन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • आपके सामने होम पेज खुल जाएगा।

  • होम पेज पर साइन अप के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

  • आपके सामने नया पेज खुल जाएगा।
  • इस पेज पर मांगी गई सभी जानकारी को भरना होगा।
  • अब मांगे गए आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
  • अंत में सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप झारनियोजन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

Jharniyojan Portal Login कैसे करें?

  • सबसे पहले झारनियोजन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • आपके सामने होम पेज खुल जाएगा।
  • होम पेज पर लॉग इन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

  • आपके सामने लॉगिन पेज खुल जाएगा।
  • इस पेज पर अपनी आईडी और पासवर्ड भरना होगा।
  • इसके बाद दिया गया कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
  • अंत में Login के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप झारनियोजन पोर्टल पर लॉगिन कर सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top