Gaura Devi Kanya Dhan Yojana 2023: गौरा देवी कन्या धन योजना आवेदन फॉर्म

 Gaura Devi Kanya Dhan Yojana Application Form PDF | गौरा देवी कन्या धन योजना  | गौरा देवी कन्या धन योजना आवेदन पत्र पीडीएफ डाउनलोड | Gaura Devi Kanya Dhan Yojana Registration Form | उत्तराखंड गौरा देवी कन्या धन योजना आवेदन | नन्दा गौरा देवी कन्या धन योजना 

Gaura Devi Kanya Dhan Yojana – उत्तराखंड सरकार द्वारा राज्य में लड़कियों की स्तिथि बेहतर करने के लिए गौरा देवी कन्या धन योजना की शुरुआत की है। इस योजना के अंतर्गत राज्य के BPL परिवार की बेटियों को 12वीं कक्षा पास करने पर 50,000 रूपये की धनराशि प्रदान की जाती है। इस लेख के माध्यम से हम आपको उत्तराखंड गौरा देवी कन्या धन योजना की जानकारी प्रदान कर रहे है। योजना से सम्बंधित सभी प्रकार की जानकारी के लिए हमारे साथ अंत तक जुड़े रहे।

Gaura Devi Kanya Dhan Yojana
Gaura Devi Kanya Dhan Yojana

Table of Contents

Gaura Devi Kanya Dhan Yojana 2023

राज्य सरकार द्वारा शुरू की गयी गौरा देवी कन्या धन योजना 2023 के माध्यम से सरकार राज्य में लड़कियों की स्तिथि को बेहतर बनाना चाहती है। ताकि वह आपने पैरों पर खड़ी हो सकें। इस योजना के तहत प्रदान की जाने वाली धन राशि को सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में 5 वर्ष के लिए एफडी के रूप में ट्रांसफर कर दी जाती है। 5 वर्ष पश्चात 75000 रूपये आपको प्रदान कर दिए जायेंगे।

Gaura Devi Kanya Dhan Yojana के अंतर्गत परिवार की अधिकतम दो बेटियों को ही इस योजना का लाभ प्रदान किया जाता है। इस योजना का लाभ आर्थिक रूप से कमजोर BPL परिवार की बेटी और SC /ST वर्ग की बेटियों को ही प्रदान किया जाता है। इस योजना के तहत उत्तराखंड सरकार द्वारा अब तक राज्य में कुल 2659 स्कूल पंजीकृत किये गए है। 

Gaura Devi Kanya Dhan Yojana Highlight
आर्टिकल उत्तराखंड गौरा देवी कन्या धन योजना
विभाग समाज कल्याण विभाग
उद्देश्य बेटियों की शिक्षा को बढ़ावा देना
लाभार्थी आर्थिक रूप से कमजोर छात्राएं
आधिकारिक वेबसाइट Click Here

गोरा देवी कन्या धन योजना के अंतर्गत प्रदान की जाने वाली धनराशि

उत्तराखंड सरकार द्वारा राज्य में बेटियों की शैक्षिक व सामाजिक विकास के विभिन्न प्रकार की योजना चलायी जा रही। इन्ही में से एक है गोरा देवी कन्या धन योजना जिसके अंतर्गत राज्य में बेटियों के जन्म पर 11000 रूपये तथा उनके 12वीं कक्षा पास कर लेने के बाद 52000 रूपये की धनराशि उनकी उच्च शिक्षा के लिए प्रदान की जाती है। इस योजना का लाभ राज्य की ग्रामीण क्षेत्रों की SC ,ST ,BPL ,OBC वर्ग की लड़कियों को प्रदान किया जाता है। 

Gaura Devi Kanya Dhan Yojana अनुदान वितरण की जानकारी

श्रेणी का नाम कुल वितरित राशि
एस सी 118300000
एस टी 36150000
सामान्य एंव ओबीसी 503900000
 

उत्तराखंड गौरा देवी कन्या धन योजना के लिए आवश्यक पात्रता मानदंड

गौरा देवी कन्या धन योजना के आवेदन के लिए आवेदक को निम्नलिखित पात्रता मानदंड को पूरा करना होगा।

  • राज्य के स्थायी निवासी ही इस योजना के लिए आवेदन कर सकतें है।
  • BPL व SC /ST परिवार की बेटियाँ ही इस योजना की पात्र है।
  • राज्य के उत्तराखंड विद्यालयी बोर्ड से उत्तीर्ण वाली छात्राएं ही आवेदन कर सकती है।
  • आवेदक की वार्षिक आय ग्रामीण क्षेत्रों में 15976 रूपये तथा 21206 रूपये शहरीय क्षेत्रों से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • आवेदक को अविवाहित होना चाहिए।

गौरा देवी कन्या धन योजना जिलेवार प्राप्त आवेदनो की जानकारी

जिले का नाम कुल प्राप्त आवेदन कुल स्वीकृत आवेदन कुल लाभान्वित आवेदन
Almora 3489 2944 1858
Bageshwar 1314 1260 410
Chamoli 1735 1542 1086
Champawat 1430 1243 530
Dehradun 3066 2558 1626
Hardwar 2524 2298 822
Nainital 3477 3091 2657
Pauri Garhwal 1889 1528 383
Pithoragarh 2085 1861 497
Rudraprayag 1402 1169 877
Tehri Garhwal 3028 2464 393
Udham Singh Nagar 5278 4562 3614
Uttarkashi 2153 1670 1668

गौरा देवी कन्या धन योजना प्राप्त आवेदनो की जानकारी

श्रेणी का नाम कुल प्राप्त आवेदन कुल स्वीकृत आवेदन कुल लाभान्वित आवेदन
एस सी 7581 6122 2366
एस टी 1920 1674 723
सामान्य एंव ओबीसी 23369 16116  

गौरा देवी कन्या धन योजना पंजीकृत स्कूल

कुल पंजीकृत विद्यालय 2686
कुल प्राप्त आवेदनों की संख्या 32870

Documents required for Uttarakhand Gaura Devi Kanya Dhan Yojana

गौरा देवी कन्या धन योजना के आवेदन के लिए आपको निम्नलिखित आवश्यक दस्तावेजों को आवेदन फॉर्म के साथ संलग्र करना होगा।

  • आधार कार्ड।
  • स्थायी निवास प्रमाण पत्र।
  • बीपीएल कार्ड।
  • आय प्रमाण पत्र।
  • इन्टरमीडिएट उत्तीर्ण प्रमाण पत्र।
  • परिवार रजिस्टर की नकल।
  • जाति प्रमाण पत्र।
  • अविवाहित प्रमाण पत्र
Application Process For Uttarakhand Kanya Dhan Yojana

गौरा देवी कन्या धन योजना के लाभ हेतु आवेदन करने के लिए आपको निम्नलिखित प्रक्रिया को पूरा करना होगा।

  • सबसे पहले आपको योजना से सम्बंधित आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • होम पेज खुलने पर आपको योजना से सम्बंधित आवेदन पत्र प्राप्त होगा।
  • आवेदन फॉर्म में सभी प्रकार की जानकारी को भरकर तथा सभी आवशयक दस्तावेजों को आवेदन फॉर्म के साथ संलग्र करें।
  • आवेदन फॉर्म को सही से भरने के पश्चात आपको सब्मिट के ऑप्शन पर क्लिक कर आवेदन फ्रॉम को सब्मिट करना होगा।

गौरा देवी कन्या धन योजना आवेदन पत्र पीडीएफ डाउनलोड भी कर सकतें है। नीचे दिए गए लिंक से आप आसानी से आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर सकतें है। आवेदन फॉर्म में सभी प्रकार की जानकारी भरकर तथा सभी आवशयक दस्तवेजों को आवेदन फॉर्म के साथ संलग्र कर सम्बंधित योजना कार्यालय में या आपने विद्यालय में जमा करवाएं।

Click Here :- Gaura Devi Kanya Dhan Yojana Application Form PDF Download

How to check the list of registered schools?

गौरा कन्या धन योजना से सम्बंधित सभी स्कूलों की सूची देखने के लिए आपको निम्न लिखित प्रक्रिया का पालन करना होगा।

  • सबसे पहले आपको योजना से सम्बंधित आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • होम पेज खुलने पर आपको पंजीकृत स्कूलों की सूची का ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • नया पेज पर आपको अपने जिले का चयन करना होगा। उसके पश्चात आपको जिले के सभी पंजीकृत स्कूलों की सूची प्राप्त हो जाएगी।

Note -हमारी इस वेबसाइट का उद्देश्य आप तक सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओ की जानकारी पहुँचाना है।अगर आपको ये जानकारी सही लगे तो दूसरो के साथ भी साँझा कीजिये।कोई त्रुटि हो तो हमे जरूर बताए।

Important FAQ
गौरा देवी कन्याधन योजना के अंतर्गत एक परिवार की कितनी पुत्रियों के लिए लाभ दिया जाता हैं ?
एक परिवार (एक दम्पति) की अधिकतम दो पुत्रियों को ही योजना का लाभ मिल सकता है।
गौरादेवी कन्याधन योजना के अन्तर्गत किस प्रकार बालिका को योजना का लाभ प्रदान किया जाता है?
योजनान्तर्गत गरीबी की रेखा से नीचे निवास कर रहे समस्त परिवारों की बालिकाओं एंव अनुसूचित जाति की बालिकाओं द्वारा इण्टरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण करने पर बालिका को उसके नाम से 50,000 रूपये की धनराशि स्वीकृत की जाती है।
योजना के अन्तर्गत किस तरह की बालिका पात्र होगी?
(क) योजनान्तर्गत अनुसूचित जाति वर्ग , अनुसूचित जनजाति वर्ग एंव सामान्य जाति वर्ग की ऐसी बालिका पात्र होगी, जिसने राज्य में स्थित केन्द्र सरकार/राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड के अधीन किसी विद्यालय से इण्टरमीडिएट या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की हो। योजना के अन्तर्गत संस्थागत तथा व्यक्तिगत दोनों ही प्रकार की बालिकायें पात्र होगी, परन्तु व्यक्तिगत छात्रा के मामले में छात्रा अविवाहित होनी चाहिए तथा उसकी आयु अनुदान स्वीकृत होने के वर्ष की 01
 जुलाई को 25वर्ष से अधिक नही होनी चाहिए ।
(ख) पूर्ण कालिक/अंश कालिक रूप से सेवायोजित छात्रा इस सुविधा हेतु पात्र नही होगी ।
छात्रवृत्ति आवेदन की प्रक्रिया क्या है ?
छात्रों को छात्रवृत्ति आवेदन पत्र का प्रारूप भरने के बाद , अनिवार्य दस्तावेज के साथ अपने स्कूल के प्रधानाचार्य को प्रस्तुत करेंगे |
गौरा देवी कन्याधन योजना के आवेदन पत्र कहॉ जमा किये जायगे?
गौरादेवी कन्याधन योजना के आवेदन पत्र संबंधित विकास खण्ड कार्यालय या सहायक समाज कल्याण अधिकारी के पास 30सितम्बर तक जमा किये जा सकते है।
प्रदेश से बाहर के विद्यालयों में अध्ययरत बालिकाओ को इस योजना का लाभ प्राप्त होगा कि नही?
जिसने राज्य में स्थित केन्द्र सरकार /राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड के अधीन किसी विद्यालय से इण्टरमीडिएट या समक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की हो वही बालिका पात्र होगी। प्रदेश से बाहर अन्य प्रदेशों से इन्टरमीडिएट उत्तीर्ण बालिका इस प्रदेश से इस योजना के लिए पात्र नही होगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top