ECHS 64KB Smart Card– केंद्र सरकार द्वारा सभी भूतपूर्व सैनिकों तथा उनके परिवार के सदस्यों को स्वास्थय संबंधी सेवाओं की सुविधा का लाभ लेने के लिए ECHS Card 64 KB प्रदान किया जाता है। ECHS Card में सैनिक की सभी जानकारी उपलब्ध होती है। इस लेख के माध्यम से हम आज आपको ECHS Card सम्बन्धी सभी प्रकार की जानकारी प्रदान कर रहे है। ECHS Membership and Upgradation से सबंधी किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए हमारे साथ अंत तक जुड़े रहें है।

ईसीएचएस कार्ड पंजीकरण | |
आर्टिकल | ईसीएचएस स्मार्ट कार्ड |
विभाग | रक्षा मंत्रालय |
लाभार्थी | पूर्व सैनिक |
ईसीएचएस कार्ड हेल्पलाइन नंबर | 8448086480/8448086481 |
आधिकारिक वेबसाइट | Click Here |
ECHS Smart Card (Ex-servicemen Contributory Health Scheme)
देश की सेना के सभी रक्षा कर्मियों के लिए केंद्र सरकार द्वारा प्रदान किया गया,ECHS कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। जिसके माध्यम से वह आसानी से अपना और अपने परिवार का उपचार के लिए ईसीएचएस केंद्र पर आसानी से करा सकतें है। सरकार द्वारा डिजिटलीकरण के इस युग में ECHS कार्ड को भी स्मार्ट कार्ड कर दिया गया है। 64 केबी के इस स्मार्ट कार्ड में सैनिकों का पूरा डाटा उपलब्ध रहता है। नये ईसीएचएस स्मार्ट कार्ड बनाने के लिए आपको भी आवेदन करना होगा।
भूतपूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना, ईसीएचएस स्मार्ट कार्ड ऑनलाइन पंजीकरण
ECHS Smart Card के आवेदन या पंजीकरण हेतु आपको निम्नलिखित प्रक्रिया को पूरा करना होगा।
- ECHS स्मार्ट कार्ड के आवेदन के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://echs.sourceinfosys.com पर जाना होगा।
- अब आपको ECHS स्मार्ट कार्ड रजिस्ट्रेशन फॉर्म दिखाई देगा।
- अब आपको आपने नाम, सेवा संख्या और अन्य विवरण दर्ज करना होगा उसके बाद आपको “Register” के विकल्प पर क्लिक करना होगा
- अब आपको अपना ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
- इसके बाद आपको फ़ोन नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा। ·
- ओटीपी दर्ज करने के बाद आपकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
- स्मार्ट कार्ड आवेदन
- अब आपको स्मार्ट कार्ड के लिए आवेदन करना होगा।
- अपने सभी दस्तावेज जैसे -फोटो, प्रमाणपत्र / शपथ पत्र, तथा अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज अपलोड करना होगा।
- स्मार्ट कार्ड के आवेदन के लिए आपको 177 रुपये का ऑनलाइन शुल्क भुगतान करना होगा।
- शुल्क भुगतान के पश्चात् आपको एक पर्ची प्राप्त होगी।
- अब आपको प्राप्त पर्ची तथा ईसीएचएस सदस्यता के लिए सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपने नजदीकी पॉलीक्लिनिक केंद्र पर जाना होगा। पॉलीक्लिनिक केंद्र पर सभी दस्तावेजों के सत्यापन तथा अस्थाई पर्ची पर हस्ताक्षर करने के बाद आपको ECHS स्मार्ट कार्ड प्राप्त हो जाएगा।
Eligibility Criteria For ECHS 64KB Smart Card
ECHS स्मार्ट कार्ड के आवेदन के लिए आवेदक को निम्नलिखित पात्रता मानदंड को पूरा करना होगा।
पूर्व सैनिकों के लिए :-
- आवेदक का पेंशनभोगी होना अनिवार्य है, जिसमें पूर्व सैनिक और रक्षा लेखा पेंशनर्स से भारतीय तटरक्षक के जवान शामिल हैं।
- युद्ध विधवा (बहादुर महिला) / युद्ध में घायल हुए सैनिक भी आवेदन करने के पात्र हैं।
- विकलांग या काम करने में असमर्थ सैन्य कर्मी भी पात्र हैं।
- मेडिकली पेंशनर तथा प्रशिक्षण के दौरान विकलांगता पेंशन प्राप्त करने केवाले सैनिक भी आवेदन के पात्र हैं।
सैनिकों के आश्रित :-
- सैनिक का जीवनसाथी।
- 25 वर्ष की आयु तक के बेरोजगार बेटे।
- 18 वर्ष तकआयु वाला छोटा भाई भी आवेदन का पात्र है।
- विधवा पात्र सहित बेरोजगार / अविवाहित बेटी / बहन।
- शारीरिक / मानसिक रूप से विकलांग बच्चे / भाई बहन पात्र हैं।
- माता-पिता जिनकी सभी स्रोतों से संयुक्त मासिक आय 9000 रुपये से कम है।
ECHS 64KB Smart Card के लिए आवश्यक दस्तावेज
ईसीएचएस कार्ड के आवेदन के लिए निम्नलिखित आवश्यक दस्तावेजों का होना अनिवार्य है।
- डिस्चार्ज बुक।
- पीपीओ (पेंशन भुगतान आदेश संख्या) ।
- बैंक खाता विवरण।
- आधार कार्ड।
- पुराने स्मार्ट कार्ड की कॉपी ।
- पासपोर्ट साइज फोटो ।
- पैन कार्ड ।
- ब्लड ग्रुप ।
- व्यक्ति का हस्ताक्षर/अंगूठा ।
ECHS 64KB Smart Card से जुड़े सभी प्रकार के आवेदन फॉर्म
ECHS Smart Card से जुड़े सभी प्रकार के आवेदन फॉर्म आप नीचे दिए गए लिंक से आसानी से डाउनलोड कर सकतें है।
ECHS Smart Card Helpline Number
7703818578 / 7701976194 / 8448086480 / 8448086481 / 8448086482
( TELEPHO NICQUERIES 24/7 ), TOLL FREE NO. – 1800-114-115,, 011-25682870
EMAIL ID – [email protected], [email protected],
Note- हमारी इस वेबसाइट का उद्देश्य आप तक सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओ की जानकारी पहुँचाना है। अगर आपको ये जानकारी सही लगे तो दूसरो के साथ भी साँझा कीजिये। कोई त्रुटि हो तो हमे जरूर बताए।