Uttarakhand Atal Ayushman Yojana 2023: आयुष्मान योजना के लाभ हेतु पंजीकरण

Uttarakhand Atal Ayushman Yojana | Atal Ayushman Uttarakhand Yojana | आयुष्मान उत्तराखंड योजना पंजीकरण | Uttarakhand Ayushman Golden Card Scheme Application | Ayushman Uttarakhand Scheme Registration | Uttarakhand Atal Ayushman Card

Uttarakhand Atal Ayushman Yojana – उत्तराखंड सरकार द्वारा राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों के लिए जो विभिन्न प्रकार की बिमारियों का इलाज करने में असमर्थ है, के लिए उत्तराखंड आयुष्मान योजना की शुरुआत की है। जिसके माध्यम से सरकार आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों को बिमारियों का इलाज कराने में आर्थिक सहयता प्रदान कर रही है।

राज्य के बहुत से परिवार गरीबी रेखा से निचे जीवन यापन करते है। आर्थिक स्तिथि कमजोर होने के कारण उनको बहुत सी बिमारियों का इलाज करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। आर्थिक स्तिथि कमजोर होने के कारण बहुत से लोगों को काल का ग्रास भी बनना पड़ता है। इस लेख के माध्यम से आज हम आपको Atal Ayushman Uttarakhand Yojana से सम्बंधित जानकारी प्रदान कर रहे है। अटल आयुष्मान उत्तराखण्ड योजना से सम्बंधित सभी प्रकार की जानकारी के लिए हमारे साथ अंत तक बने रहे।

Uttarakhand Atal Ayushman Yojana

Uttarakhand Atal Ayushman Yojana Highlights

आर्टिकल अटल आयुष्मान  उत्तराखंड योजना
शुरू की गयी उत्तराखंड सरकार
उद्देश्य निशुल्क इलाज की सुविधा प्रदान करना
लाभार्थी राज्य के नागरिक
आधिकारिक वेबसाइट Click Here

Uttarakhand  Atal Ayushman Yojana 

प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गयी आयुष्मान भारत योजना के माध्यम से राज्य के 5 लाख परिवारों को प्रतिवर्ष किसी भी गंभीर बीमारी के इलाज हेतु 5 लाख रूपये तक मुफ्त इलाज प्रदान किया जायेगा। केंद्र सरकार की इस योजना को आगे बढ़ाते हुए राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में अब 18 लाख गरीब परिवारों को 5 लाख रूपये तक की मुफ्त इलाज की सुविधा प्रदान की जाएगी।

उत्तराखंड सरकार द्वारा राज्य के नागरिकों के लिए गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं प्रदान करने राज्य में अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना को लागू किया गया है। सरकार द्वारा इस योजना के माध्यम से यह सुनिश्चित किया गया है, कि राज्य के सभी लाभार्थियों को AB PM-JAY योजना के तहत SECC लाभार्थियों द्वारा प्राप्त सभी लाभ प्राप्त हों।

उत्तराखंड के 39 लाख गोल्डन कार्ड धारक National Portability से जुड़े 

प्रदेश में अभी 2 तरह के गोल्डन कार्ड धारक हैं १ तो केंद्र की आयुष्मान योजना के द्वारा और दूसरे उत्तराखंड सरकार के द्वारा जो की उत्त्तराखंड के 174  सरकारी एवं निजी hospitals में इलाज करवा सकते थे वो भी अब नेशनल पोर्टेबिलिटी होने से सभी तरह के गोल्डन कार्ड धारक देश में कहीं भी इलाज करवा सकते हैं । National Portability से जुड़ जाने के बाद प्रदेश के 39 लाख गोल्डन कार्ड धारक देश के किसी भी पंजीकृत बड़े Hospital मैं इलाज करवा सकते हैं, लेकिन सरकारी Hospital से रेफेर की व्यवस्था रहेगी ।

Atal Ayushman Uttarakhand Yojana उत्तराखण्ड के लोगों के जन स्वास्थ्य के क्षेत्र में सरकार का एक महत्वपूर्ण तथा ऐतिहासिक मजबूत कदम है जो कि राज्य में रह रहे लोगों के लिए एक बहुत महत्वपूर्ण उपलब्धि है।

उत्तराखंड अटल आयुष्मान योजना का उद्देश्य

इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के समस्त परिवारों को बेहतर चिकित्सा सेवाएं प्रदान करना तथा स्वास्थ्य पर होने वाले अतिरिक्त खर्च को कम करना है। माननीय प्रधानमंत्री जी ने 2018 में आयुष्मान भारत योजना का सुभारम्भ किया। इसके तहत गम्भीर बिमारियों के ईलाज हेतु प्रतिवर्ष 5 लाख रूपये तक की निःशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है।

इस योजना को आगे बढ़ाते हुए उत्तराखंड सरकार 18 लाख और परिवारों को भी प्रतिवर्ष 5 लाख रूपये तक की निःशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराएगी। इस योजना में किसी तरह के कोई कागजात या पैसों की जरुरत नहीं है अतः ये योजना पूर्णतः कैशलैस एवं पेपरलैस है।

Click Here For :- उत्तराखंड मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना आवेदन

Eligibility Criteria for Uttarakhand Atal Ayushman Yojana

  • आयुष्मान उत्तराखण्ड योजना में उत्तराखण्ड राज्य के समस्त परिवार पात्रता रखते हैं।
  • लेकिन ऐसे परिवार पात्रता की श्रेणी में नहीं रखे गए हैं जो CGHS अथवा केन्द्रीय/ अन्य सरकारी स्वास्थ्य बीमा योजना के द्वारा अच्छादित है।
  • अटल आयुष्मान उत्तराखण्ड योजना के अन्तर्गत अपने परिवार की पात्रता के बारे में जानने हेतु राशन कार्ड संख्या / वोटर ID EPIC संख्या / MSBY कार्ड संख्या के आधार पर निम्न प्रकार से जानकारी प्राप्त की जा सकती हैः-
    • नजदीकी Govt Hospital से।
    • सामुदायिक सेवा केन्द्र (Common Service Center) से
    • मोबाईल एप (अटल आयुश्मान उत्तराखण्ड योजना) से एवं आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आप जानकारी प्राप्त कर सकते है

सबसे पहले लाभार्थी को उपचार कराने के लिए पंजीकरण करवा कर “गोल्डन कार्ड” बनवाना होगा, यह कार्ड आपके नजदीकी सरकारी चिकित्सालय/सामुदायिक सेवा केन्द्र (Common Service Center) से बनवाया जा सकता है। गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए लाभार्थी को अपने साथ आधार कार्ड रखना आवश्यक है। आपके परिवार का प्रत्येक सदस्य अपना गोल्डन कार्ड बन सकता है।

Uttarakhand Atal Ayushman Yojana में किन-किन बीमारियों में उपचार मिलेगा ?

इस योजना के अन्तर्गत उपचार हेतु कुल 1350 प्रकार के रोगों को चिन्ह्ति किया गया है जो की निम्नवत् हैः-

क. सं. रोग अवस्था/बीमारी का विवरण पैकेजो की संख्या
1 हृदय रोग 130
2 नेत्र रोग 42
3 नाक कान गला रोग 94
4 हडडी रोग 114
5 मूत्र रोग 161
6 महिला रोग 73
7 शल्य रोग 253
8 न्यूरो सर्जरी, न्यूरो रेडियोलोजी एवं फ्लास्टिक सर्जरी, बर्न रोग 115
9 दन्त रोग 09
10 बाल रोग 156
11 मेडिकल रोग 70
12 कैन्सर रोग 112
13 अन्य 21

अधिक जानकारी के लिए official website visit कर सकते हैं

Benefits and features of Uttarakhand Atal Ayushman Yojana

उत्तराखंड अटल आयुष्मान योजना के लाभ और विशेषता निम्नलिखित है।

  • राज्य के गरीब लोगों को इस योजना के माध्यम से 5 लाख रूपये तक स्वास्थ्य बीमा कवर प्रदान किया जायेगा।
  • राज्य में 600 स्थानों पर इस योजना हेतु गोल्डन कार्ड बनाने के लिए विशेष कैंप लगायें जायेंगे।
  • इस योजना के माध्यम से राज्य के सभी सरकारी और निजी हॉस्पिटलों में आप किसी भी प्रकार की गंभीर बीमारी का इलाज निशुल्क करवा सकते है।
  • राज्य सरकार इस योजना के माध्यम से प्रदेश के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करना चाहती है।
  • इस योजना के माध्यम से आप राज्य के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, जिला चिकित्सालय, संयुक्त चिकित्सालय एवं बेस चिकित्सालय में सुविधा का लाभ ले सकतें है।
  • इस योजना के माध्यम से स्वास्थ्य उपचार हेतु किये गए पूरी प्रक्रिया पेपर मुक्त रखी जाएगी।
  • इस योजना के माध्यम से राज्य के लगभग 23 लाख परिवारों को निःशुल्क चिकित्सा सुविधा मुहैया करायी जाएगी।
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको गोल्डन कार्ड बनवाना पड़ेगा।
  • इस योजना का लाभ राज्य के किसी भी आयु वर्ग के नागरिक उठा सकतें है।

Golden card

इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको गोल्डन कार्ड अनिवार्य रूप से बनाना पड़ेगा। इसके लिए सरकार द्वारा 600 स्थानों पर विशेष व्यवस्था की गयी है। निम्नलिखित सथानो पर जा कर आप गोल्डन कार्ड के लिए आवेदन कर सकतें है।

  • सभी मेडिकल कालेज
  • जिला/उप जिला चिकित्सालय
  • कलैक्ट्रेट
  • विकास खण्ड कार्यालय
  • नगर निगम/ पालिका/पंचायत
  • तहसील

अटल आयुष्मान योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया

अटल आयुष्मान योजना के आवेदन के लिए आपको निम्नलिखित प्रक्रिया का पालन करना होगा।

  • सबसे पहले आपको योजना से सम्बंधित आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपको होम पेज पर अपने “परिवार की पात्रता जाने” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • नया पेज खुलने पर आपको अपने परिवार की पात्रता जानने के लिए एक फॉर्म प्राप्त होगा।जिसमे आपको मोबाइल नंबर या नाम के साथ खोज रहे है , तो आप जिला का चयन करना होगा।
  • यदि आप राशन कार्ड या मतदाता पहचान पत्र के साथ खोज रहे है। तो आपको एमएसबीवाई कार्ड नंबर जिला चयन करना अनिवार्य नहीं है। फॉर्म में पूछी गयी जानकारी सही से भरनी होंगी।
  • आप वोटर आईडी संख्या से के माध्यम से भी अपना नाम देख सकतें है।
  • वोटर लिस्ट के माध्यम से नाम सर्च बाद आपको अपने परिवार का विवरण वेबसाइट पर आ जायेगा।
  • अब आपको विवरण में अंकित NFSA ID अथवा सबसे पहले आपको योजना से सम्बंधित आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपको होम पेज आपको परिवार की पात्रता जाने का ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
    नया पेज खुलने पर आपको परिवार की पात्रता जानने के लिए एक फॉर्म प्राप्त होगा। अब आपको अपना फ़ोन नंबर और नाम के साथ खोज कर रहे है तो अपने जिले का चुनाव करना होगा।
  • सभी जानकरी भरने के बाद आपको सर्च के बटन पर क्लिक करना होगा। यदि वोटर लिस्ट के माध्यम से नाम सर्च करते है ,तो आपको प्राप्त विवरण में अंकित NFSA ID अथवा MSBY ID मिलेगी।
    जिसके माध्यम से आप अपना और अपने परिवार का गोल्डन कार्ड बना सकतें है।
    यदि आपको परिवार का विवरण मोबाइल ऍपऔर ऑफिसियल वेबसाइट पर प्राप्त ह जाता है तो आप ऑनलाइन माध्यम से रजिस्ट्रेशन की करने की आवश्यकता नहीं होगी।

Uttarakhand Atal Ayushman Yojana गोल्डन कार्ड हेल्पलाइन नंबर

अधिक जानकारी के लिए आयुश्मान हैल्पलाईन न0 104/14555 पर भी संपर्क कर सकते हैं

Note- हमारी इस वेबसाइट का उद्देश्य आप तक सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओ की जानकारी पहुँचाना है।अगर आपको ये जानकारी सही लगे तो दूसरो के साथ भी साँझा कीजिये। कोई त्रुटि हो तो हमे जरूर बताए।

Uttarakhand Atal Ayushman Yojana FAQ

उत्तराखंड आयुश्मान गोल्डन कार्ड हेल्पलाइन नंबर क्या हैं ?
आयुश्मान हैल्पलाईन न0 104/14555 हैं।
 
उत्तराखंड गोल्डन कार्ड कैसे बनवाएं ?
गोल्डन कार्ड किसी भी जन सेवा केन्द्र (CSC) में बनवाये जा सकते हैं जिस हेतु प्रति कार्ड रु0 30/- शुल्क लगेगा। अभियान के दौरान गोल्डन कार्ड बनाये जाने हेतु 600 स्थानों पर विशेष व्यवस्था की गई है, जिसमें निम्न स्थल भी सम्मिलित हैं
सभी मेडिकल काॅलेज
जिला/उप जिला चिकित्सालय
कलैक्ट्रेट
विकास खण्ड कार्यालय
नगर निगम/ पालिका/पंचायत
तहसील

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top