Chhattisgarh Saur Sujala Yojana 2023: Application Form PDF Download

Chhattisgarh Saur Sujala Yojana | सौर सुजला योजना छत्तीसगढ़ आवेदन  | Chhattisgarh Saur Sujala Yojana | सौर सुजला योजना | Chhattisgarh Saur Sujala Yojana Application Form | सौर सुजला योजना छत्तीसगढ़ जरुरी दस्तावेज़

छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने किसानों की मदद के लिए सौर सुजला योजना शुरू की है। किसान भाई देश की प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। किसान को फायदा होगा, देश को फायदा होगा और देश बढ़ेगा। किसान को सिंचाई के लिए एक पंप की आवश्यकता होती है। इस बात को ध्यान में रखते हुए, छत्तीसगढ़ सरकार ने इस योजना के तहत सभी किसानों को सौर-संचालित सिंचाई पंप प्रदान करने का निर्णय लिया है।

इस लेख के माध्यम से हम आपको Chhattisgarh Saur Sujala Yojana की जानकारी प्रदान कर रहे है। योजना से सम्बंधित सभी प्रकार की जानकारी के लिए हमारे साथ अंत तक जुड़े रहे।

Chhattisgarh Saur Sujala Yojana

सरकार का आदेश है की दो  प्रकार के सौर पंप (Saur Pump) वितरित किये जाएंगे | 3HP & 5HP क्षमता के सौर ऊर्जा (Solar Energy) संचालित सिंचाई पंपों को कुछ रियायती दरों पर दिया जायेगा | जो क्रमश: 4.5 लाख और 5 लाख रूपये के है। योजना के लिए पंजीकरण करने के लिए सरकार ने कुछ नियम लागू किये है,  योजना से संभंधित पात्रता और दस्तावेज भी बताये है जिनकी पूरी जानकारी हमने आपको आगे देने की कोशिस की है। 

सौर सुजला छत्तीसगढ़ योजना का मुख्य लक्ष्य किसानों को रियायती दरों पर सौर सिंचाई पंप प्रदान करके उन्हें सशक्त बनाना है। यह योजना न केवल किसानों को उनकी भूमि पर खेती करने में अधिक सक्षम करेगी, बल्कि इस योजना के तहत कृषि और ग्रामीण विकास को मजबूत करने में भी मदद करेगी।

सौर सुजला योजना पम्पों के प्रकार एवं रियायती दरें

मोदी सरकार ने सौर सुजला योजना के तहत लाभार्थियों को 2 तरह के सोलर पंप वितरित किये जायेंगे | इन सोलर पम्पों की क्षमता और विन्यास अलग -2 होगा | इनमे से पहला सोलर पंप 3HP का है | यह छोटे पैमाने के किसानों के लिए उनकी सिंचाई गतिविधियों के प्रदर्शन के लिए फायदेमंद हो सकता है | दूसरा सोलर पंप 5HP का है जिसकी क्षमता अधिक है और यह ज्यादा पानी को पंप कर सकता है |

यह माध्यम से उच्च पैमाने के किसानों के लिए उनकी सिंचाई गतिविधियों के प्रदर्शन के लिए फायदेमंद हो सकता है | ये दोनों ही सोलर पंप अत्यधिक कुशल हैं और CREDA (Chhattisgarh State Renewable Energy Development Agency) द्वारा इन पम्पों के installation और maintenance में Technical Support दिया जाता है |

  • 3HP सौर पंप का  subsidized rates 7,000- 18,000 तक होगा | 
  • 5HP सौर पंप का  subsidized rates 10,000- 20,000 तक होगा |

वर्तमान में 5HP सोलर पंप  की बाजार में कीमत 4.5 लाख है | सौर सुजला योजना  के तहत ये सोलर पंप किसानों को रियायती दरों (subsidized rates) पर उपलब्ध कराये जायेंगे | 5HP सोलर पंप की रियायती कीमत लगभग 10,000- 20,000 होगी जो इस समय निश्चित नही है | वहीँ काम क्षमता वाले 3HP सोलर पंप (Solar Pump) की बाजार में कीमत 3.5 लाख है | ये सोलर पंप  योजना के तहत योग्य किसानों को 7,000- 18,000 की रियायती कीमत पर प्रदान किये जायेंगे |

सौर सुजला योजना छत्तीसगढ़ के लिए पात्रता

योजना से सम्बंधित सभी जरुरी दस्तावेजों की सूचि इस प्रकार है

  • किसान जिस भूमि के लिए योजना में पंजीकरण करना चाहता है वह भूमि किसान की अपनी भूमि होनी चाहिए।
  • किसान के पास भूमि से सम्बंधित सभी दस्तावेज होने चाहिए।
  • किसानों के पास छत्तीसगढ़ राज्य का अधिवास प्रमाण पत्र (Domicile Certificate) होना आवश्यक है।
  • छत्तीसगढ़ राज्य के सभी छोटे/सीमांत और बड़े किसान इस योजना के लिए पात्र हैं।

Required Documents for Chhattisgarh Saur Sujala Yojana

Saur Saujala Yojana Chattishgarh का लाभ उठाने यानी आवेदन करने के लिए आवेदक के पास निम्नलिखित दस्तावेज़ होने जरुरी है :

  • आवेदक के पास आधार कार्ड (Aadhar Card) होना अनिवार्य है |
  • आवेदक के पास अपने नाम एवं पते का सबूत होना जरुरी है यानी आवेदक के पास उसका Identity Proof एवं  Address proof होना आवश्यक है |
  • आवेदन फॉर्म भरते समय आवेदक से उसके बैंक खातों की जानकारी भी मांगी जाएगी इसलिए आवेदक के पास अपना Bank Account भी होना चाहिए |
  • आवेदक को अपनी किसी एक बचत बैंक खाते (Saving Bank Accounts) की जानकारी प्रदान करनी होगी |
  • आवेदक को अपना Mobile Number भी अनिवार्य रूप से आवेदन फॉर्म में देना होगा |
  • आवेदकों को सारे Update SMS द्वारा दिए जायेंगे तो Mobile Number का एक्टिव होना भी आवश्यक है |

Chhattisgarh Saur Sujala Yojana Application Process/Registration

 सुजला योजना छत्तीसगढ़ का लाभ उठाने यानी आवेदन करने के लिए निम्नलिखित प्रक्रिया का पालन करें :

  • सबसे पहले CREDA की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं जिसका लिंक यह है http://www.creda.in/
  • इस लिंक पर जाने के बाद विंडो पर दिए गए बटन “सौर सुजला योजना आवेदन पत्र” पर क्लिक करें |
  • बटन पर क्लिक करने के बाद एक पीडीऍफ़ खुलेगी उसे डाउनलोड करें |
सौर सुजला योजना
  • इस फॉर्म को ध्यानपूर्वक पूरा भरें |
  • आवेदन पत्र ब्लॉक कार्यालयों और तालुका / जिले में कृषि कार्यालयों में भी उपलब्ध है।
  • एप्लीकेशन फार्म को सभी आवश्यक दस्तावेज के साथ कृषि कार्यालय में प्रस्तुत जाना चाहिए।
  • योजना का लाभ उठाने हेतु आवेदन के लिए मामूली शुल्क है

नीचे दिए गए लिंक से भी आप आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकतें है।

Click Here :- छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना आवेदन फॉर्म पीडीएफ डाउनलोड

Note-हमारी इस वेबसाइट का उद्देश्य आप तक सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओ की जानकारी पहुँचाना है।अगर आपको ये जानकारी सही लगे तो दूसरो के साथ भी साँझा कीजिये।कोई त्रुटि हो तो हमे जरूर बताए।

छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना क्या है ?

यह योजना छत्तीसगढ़ के किसानो के लिए है उनको भूमि की सिंचाई के लिए पंप प्रदान करना और सौर ऊर्जा को बढ़ावा देना इस योजना का मुख्य उदेशय है।

छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना का क्या लाभ है।

किसान भाइयो को  3HP & 5HP क्षमता के सौर ऊर्जा (Solar Energy) संचालित सिंचाई पंपों को कुछ रियायती दरों  पर दिया जायेगा |

छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

आधिकारिक वेबसाइट http://www.creda.in/  पर जाएं। और अपना पंजीकरण करे | 

उत्तराखंड फ्री लैपटॉप योजना– की जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करे।

तेलंगाना कल्याण लक्ष्मी योजना– की जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करे।

तमिल नाडु फ्री लैपटॉप योजना– की जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करे।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top