हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना 2023: आवेदन, रजिस्ट्रेशन

हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना | हिमाचल  मुख्यमंत्री युवा स्वावलंबन योजना | Himachal Mukhyamantri Yuva Swavalamban Yojana  | HP Swavalamban scheme Online Application। Mukhyamantri Swavalamban Yojana Application Status | HP मुख्यमंत्री युवा स्वावलंबन योजना पात्रता मानदंड 

सरकार द्वारा राज्य के युवाओं के लिए मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना की शुरुआत की गयी है। इस योजना के माध्यम से सरकार राज्य में स्वरोजगार को बढ़वा प्रदान करना चाहती है। रोजगार के मामले में सरकारी व गैर सरकारी क्षेत्रों में रोजगार का बड़ा अभाव है। स्वावलंबन योजना के माध्यम से सरकार राज्य में स्वरोजगार को बढावा देना चाहती है, तथा इससे सम्बन्धित सभी लोगों को प्रोत्साहन प्रदान करना चाहती है। आज इस लेख के माध्यम से हम आपको हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री युवा स्वावलंबन योजना की जानकारी प्रदान कर रहें है। योजना से सम्बंधित सभी प्रकार की जानकारी के लिए हमारे साथ अंत तक जुड़े रहे।

HP Swavalamban scheme

Table of Contents

हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना 

इस योजना के तहत हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के युवक-युवतियां तथा महिलाएं खुद के व्यवसाय की शुरुआत कर सकें, इसके लिए राज्य सरकार ने ऐसे नागरिकों के लिए आर्थिक सहायता के रूप में लोन का प्रावधान किया गया है, जिसके माध्यम से हिमाचल प्रदेश के लोग आत्मनिर्भर बन सकेंगे। HP मुख्यमंत्री युवा स्वावलंबन योजना के माध्यम से राज्य सभी लोगों को व्यवसाय भी मिल जायेगा, जिससे की राज्य के लोग अपना जीवन-यापन आसानी से कर पाएंगे।

HP Mukhyamantri Yuva Swavalamban Yojana
योजना का नाम हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री युवा स्वावलंबन योजना
उद्देश्य युवाओ को स्वावलम्बी बनाना
आरम्भ की गई मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा
लाभ स्वरोजगार के लिए सब्सिडी पर लोन
लाभार्थी राज्य के युवक-युवतियां तथा महिलाएं
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट Click Here

HP मुख्यमंत्री युवा स्वावलंबन योजना के उद्देश्य

  • राज्य के युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करना है ताकि वे अपना व्यवसाय शुरू शुरू करने में रूचि दिखाए।
  • राज्य के युवा आत्मनिर्भर बनेंगे।
  • नौकरियों के लिए मारामारी से हटकर राज्य के युवा अपना व्यवसाय स्थापित कर सकेंगे।
  • स्वरोजगार होने से दूसरों को भी नौकरी प्रदान कर सकेंगे।
  • स्वरोजगार की संभावनाओं का पता लगाया जा सकेगा और इससे जुड़े सभी लोगों को भी प्रोत्साहित किया जायेगा।

हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री युवा स्वावलंबन योजना के लाभ

  • बेरोजगार युवाओं को उद्योग में 40 लाख रुपये पर निवेश के साथ मशीनरी पर 25% की सब्सिडी मिलेगी।
  • जॉबलेस महिलाओं को उद्योग में मशीनरी पर 40 लाख रुपये के निवेश के साथ 30% की सब्सिडी मिलेगी।
  • राज्य सरकार 40 लाख रुपये पर 3 साल के लिए 5% की ब्याज से सब्सिडी प्रदान करेगी।
  • सरकार युवाओं को सिर्फ 1% दर पर किराए पर जमीन भी प्रदान करेगी।
  • भूमि की खरीद पर सरकार स्टाम्प ड्यूटी को 6% से 3% तक कम कर देगी।

Himachal Mukhyamantri Yuva Swavalamban Yojana के लिए पात्रता

  • बेरोजगार युवा की आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • बेरोजगार युवा हिमाचल प्रदेश का निवासी होना चाहिए।
  • एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज में नाम दर्ज होने चाहिए।

हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री युवा स्वावलंबन योजना की विशेषताएं

  • युवाओं को स्व-रोजगार के लिए प्रोत्साहन देना
  • राज्य में नोकरी की कमी की जो समस्या है, उसे जॉब की कमी को कम करना
  • यदि कोई सेल्फ-एम्प्लोयेड व्यक्ति जमीन चाहे तो वो इसके लिए सरकार की मदद ले सकता है। वो सरकारी जमीन को किराए के तौर पर लेना चाहे तो राज्य सरकार उस जमीन के वास्तविक रेट का केवल 1 % तक ही चार्ज करेगी।
  • इस योजना के अंतर्गत यदि कोई जमीन खरीदना चाहे तो 6% की जगह 3% तक की स्टाम्प ड्यूटी ही देनी होगी।
हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री युवा स्वावलंबन योजना 2020

मुख्यमंत्री युवा स्वावलंबन योजना सब्सिडी

  • Mukhyamantri Yuva Swavalamban Yojana भी सब्सिडी आधारित योजना है।
  • ऋण राशि पर देय ब्याज दर में 2 प्रतिशत से लेकर 8 प्रतिशत ब्याज सब्सिडी भी प्रदान की जाएगी। जो प्रथम वर्ष 8 प्रतिशत और आगामी दो साल में 2 प्रतिशत की दर से देय होगी।
  • प्रार्थी 60 लाख तक की ऋण सुविधा बैंक से ले सकता है। स्वावलंबन योजना में रोजगार प्राप्त करने वाले युवाओं और युवतियों को सब्सिडी के लिए दफ्तर या बैंक में नहीं जाना पड़ेगा।
  • जल्द ही प्रदेश के युवाओं को ऑनलाइन सब्सिडी की सुविधा दी जाएगी। एक महीने के अंदर ही सब्सिडी मिल जाएगी। ऑनलाइल आवेदन के पांच से सात दिनों में विभाग उस पर कार्रवाई करेगा।

राजेश कुमार महाप्रबंधक उद्योग विभाग कांगड़ा ने बताया कि मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना में लोन लेने वाले युवाओं को अब 60 फीसदी राशि प्रोजेक्ट के निर्माण से पहले ही उनके खाते में डाल दी जाएगी।

हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री युवा स्वावलंबन योजना 2020

युवा स्वावलंबन योजना सब्सिडी के नियम

Note – अगर आप इस योजना के तहत लोन सब्सिडी प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको लोन तभी प्राप्त होगा जब आप अपने इलाके की गठित कमेटी का भी समर्थन प्राप्त करेंगे। यदि कमेटी आपको लोन लेने के लिए अप्रूव कर देती है तो आप का लोन बहुत ही आसानी से अप्रूव हो जाएगा और आप बहुत आसानी से लोन प्राप्त करके अपना नया व्यवसाय शुरू कर सकते हैं।

  • पुरुष इन्वेस्टर के लिए सब्सिडी यदि कोई पुरुष अपना बिजनसे शुरू करना चाहता हैं और इसके लिए वो 40 लाख तक का इन्वेस्टमेंट करना चाहता हैं तो उसे सरकार की तरफ से मशीनरी कॉस्ट पर विशेष सब्सिडी दी जायेगी ये सब्सिडी 25 % तक उपलब्ध होगी।
  • महिला इन्वेस्टर के लिए सब्सिडीयदि कोई महिला अपना बिजनसे शुरू करना चाहती हैं तो सरकार उसकी खरीद की आवश्यकता के अनुसार कॉस्ट मशीनरी पर 30% तक की सब्सिडी प्रदान करेगा, हालांकि उसका इन्वेस्टमेंट 40 लाख से कम नहीं होना चाहिए।
  • क्रेडिट पर इंटरेस्ट सब्सिडी इंट्रेस्टेड कैंडिडेट जो अपना बिजनेस सेट करना चाहते हैं उनके लिए भी लोन उपलब्ध होगा। यदि कोई अभ्यर्थी 40 लाख के मार्जिन तक का लोन लेता हैं तो उसे लोन के इंटरेस्ट पर 5 % तक की सब्सिडी भी मिलेगी। यह 5 वर्ष तक के लिए दी जाएगी।

 मुख्यमंत्री युवा स्वावलंबन योजना के अंतर्गत आने वाले बैंक

HP Swavalamban scheme के अंतर्गत किन बैंकों के ऋण पर प्रदान की जाएगी सब्सिडी

  • पब्लिक सेक्टर बैंक
  • कॉपरेटिव बैंक
  • प्राइवेट सेक्टर शेड्यूल्ड कमर्शियल बैंक
  • स्माल इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया

HP मुख्यमंत्री युवा स्वावलंबन योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक पासबुक
  • मोबाइल नंबर

Click Here For :- Hp Bhulekh | हिमाचल प्रदेश जमाबंदी/शजरा नस्ब ऑनलाइन

हिमाचल प्रदेश युवा स्वावलंबन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन

हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री युवा स्वावलंबन योजना 2020
  • आपके सामने होम पेज खुल जाएगा।
  • होम पेज पर आपको अप्लाई ऑनलाइन फॉर मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के लिंक पर क्लिक करना होगा।
हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री युवा स्वावलंबन योजना 2020
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जिसमें पूछी गई जानकारी जैसे कि ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, नाम, पता आदि भरे।
  • इसके बाद आपको रजिस्टर के बटन पर क्लिक करे।
Investor registration
  • इस तरह आप हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के अंतर्गत आवेदन कर पाएंगे।

एप्लीकेंट लॉगिन (Applicant Login)-

  • सबसे पहले हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं @http://mmsy.hp.gov.in/।
  • आपके सामने होम पेज खुल जाएगा।
  • होम पेज पर आपको एप्लीकेंट लॉगइन के बटन पर क्लिक करना होगा।
applicant login
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज आएगा जिसमें आपको ईमेल आईडी, पासवर्ड तथा कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
  • अब आपको लॉगिन के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप लॉगिन कर पाएंगे।

बैंक लॉगिन (Bank Login)-

  • सबसे पहले हिमाचल प्रदेश Mukhyamantri Swavalamban Yojana की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं @http://mmsy.hp.gov.in/।
  • आपके सामने होम पेज खुल जाएगा।
  • होम पेज पर आपको बैंक लॉगिन के बटन पर क्लिक करना होगा।
bank login
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज आएगा जिसमें आपको यूजरनाम, पासवर्ड तथा कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
  • अब आपको लॉगिन के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप लॉगिन कर पाएंगे।

अफसर लॉगिन (Officer Login)-

  • सबसे पहले हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं @http://mmsy.hp.gov.in/।
  • आपके सामने होम पेज खुल जाएगा।
  • होम पेज पर आपको अफसर लॉगिन के बटन पर क्लिक करना होगा।
officer login
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज आएगा जिसमें आपको यूजरनाम, पासवर्ड तथा कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
  • अब आपको लॉगिन के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप लॉगिन कर पाएंगे।

 युवा स्वावलंबन योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन

  • सबसे पहले आवश्यक दस्तावेजों के साथ नजदीकी बैंक में जाएं।
  • इसके बाद आपको अपने प्लान के बारे में बताना है।
  • अब आपको बैंक द्वारा आवेदन फॉर्म भी दिया जायेगा, जिसमे आपको अपनी जानकारी का विवरण दर्ज करके आवश्यक दस्तावेजों के साथ जमा कर देना है।
  • आवेदन अप्रूव होने पर आपको बैंक द्वारा सूचित कर दिया जायेगा।
  • इसके बाद आप अपना व्यवसाय शुरू कर पाएंगे।

 Helpline Number

Note- हमारी इस वेबसाइट का उद्देश्य आप तक सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओ की जानकारी पहुँचाना है। अगर आपको ये जानकारी सही लगे तो दूसरो के साथ भी साँझा कीजिये। कोई त्रुटि हो तो हमे जरूर बताए।

FAQ

मुख्यमंत्री युवा स्वावलंबन योजना क्या है ?

हिमाचल सरकार द्वारा राज्य के युवाओं के लिए मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना की शुरुआत की गयी है। जिसके माध्यम से सरकार राज्य में स्व-रोजगार को बढावा देना चाहती है। राज्य में सरकारी सेक्टर या प्राइवेट सेक्टर, दोनों ही क्षेत्र में पर्याप्त रोजगार का अभाव हैं | ये प्रोजेक्ट ना केवल स्व-रोजगार की संभावनाओं को तलाशेगा बल्कि इससे सम्बन्धित सभी लोगों को प्रोत्साहन भी देगा।

मुख्यमंत्री युवा स्वावलंबन योजना के अंतर्गत आने वाले बैंक कौन- कौन से है ?

Swavalamban scheme के अंतर्गत किन बैंकों के ऋण पर प्रदान की जाएगी सब्सिडी
पब्लिक सेक्टर बैंक
कॉपरेटिव बैंक
प्राइवेट सेक्टर शेड्यूल्ड कमर्शियल बैंक
स्माल इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top